Yamaha Tenere 700 Top Speed है कमाल की, मार्च में 689 cc के इंजन के साथ इन-इन फीचर्स के साथ लॉन्च होगी बाइक

जापानी दो पहिया वाहन निर्माता यामाहा अपनी नई बाइक को जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है। एक खास बात यह होगी कि Yamaha Tenere 700 Top Speed 200 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। कंपनी इस पर विचार कर रही है, और इस पर काम भी शुरू हो चुका है। बाइक में कई बेहतरीन फीचर्स इंटीग्रेट किए गए हैं, ताकि राइडिंग का अनुभव ज्यादा कम्फर्टेबल हो सके

Yamaha Tenere 700
Yamaha Tenere 700

ऑफ-रोड राइडिंग के प्रेमियों के लिए एक बात बताने चाहेंगे की यामाहा टेनेरे 700 को 2025 में लॉन्च करने की संभावना बनी हुई है | इसको स्पेशल ऑफ-रोड के डिज़ाइन के लिए बनाया गया है | 689 cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन बाइक को काफी पावर देने का काम करता है और यह 73.4 HP की मैक्स पावर दे सकता है | इसमें 205 किलोग्राम का कर्ब वेट दिया गया है और एक कम्फर्ट सीट, जो की 873 mm की हो सकती है | सेफ्टी के लिए एबीएस डुअल चैनल को लगाया गया है |

स्पेसिफिकेशन ( एक्सपेक्टेड )

FeatureDetails
Yamaha Tenere 700 Top Speed200 to 210 किलोमीटर
Engine Capacity689 cc
Mileage20 kmpl
Expected Launchमार्च 2025
Expected Price12 लाख

इसमें कई तरह के फीचर्स मिल जायेगे जैसे की डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल घड़ी, डिजिटल ईंधन गेज आदि | यह सभ चीजे आपको एक 5 इंच की TFT डिस्प्ले पर दिखेंगे | इलेक्ट्रिक स्टार्ट, पिलियन फुटरेस्ट, पिलियन ग्रैब्रेल के साथ यूएसबी चार्जिंग का ऑप्शन भी मिल सकता है |

ब्रैकिंग सिस्टम में फ्रंट का 282mm साइज का टायर हाइड्रोलिक ड्यूल डिस्क है और रियर 245mm वाला हाइड्रोलिक सिंगल डिस्क में है | दूसरी तरफ रियर और फ्रंट के सस्पेंशन में लिंक सस्पेंशन और उपसाइड-डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क है | राइडर की सेफ्टी को बढ़ाने के लिए एबीएस डुअल चैनल सिस्टम को लगाया है फ्रंट व्हील का साइज 21 इंच और रियर का इससे थोड़ा छोटा होकर 18 इंच का हो सकता है |


इंजन और माइलेज

इस बाइक में 689cc का लिक्विड-कूल्ड, 4 स्ट्रोक, वाला इंजन दिया गया है, जो की 6500 rpm पर 68.0 Nm का टार्क और 9000 rpm पर 73.4 HP की मैक्स पावर दे सकता है | यह 2 सिलेंडर टाइप और bs6-2.0 की एमिशन टाइप में आता है | अगर बाइक कहि मिटी में धश भी जाये तो इसके पावर इंजन की मदद से इसको आसानी से निकाला जा सकता है |

कंपनी ने माइलेज वाले सेक्शन में इसका माइलेज करीबन 20 से 24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है | यह 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आ सकता है, इनकी मदद से स्पीड को कंट्रोल किया जा सकता है | इसको मल्टीप्ल क्लच टाइप में रखा गया है, बेनिफिट है की गियर्स को बिना किसी रुकावट के चेंज किया जा सकेगा |


Yamaha Tenere 700 Top Speed

अभी तक Yamaha Tenere 700 Top Speed की पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं है। चूंकि यह एक ऑफ-रोड बाइक है, तो इसकी स्पीड जाहिर तौर पर काफी ज्यादा हो सकती है। अनुमान के अनुसार, यह 200 से 210 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल कर सकती है। तेज़ राइडर के लिए यह स्पीड पूरी तरह से पर्याप्त हो सकती है।


कैसा है डिज़ाइन ?

Yamaha Tenere 700 Design
Yamaha Tenere 700 Design

इसके डिज़ाइन को राइडिंग के हिसाब से बनाया जा सकता है | बाइक के फ्यूल टैंक को मीडियोकर जा सकता है और बाइक को उतार-चढ़ाव वाले रास्तो पर चलने के लिए इसकी सीट को आरामदायक बनाया गया है | फ्रंट के टायर को स्प्रूट करने के लिए स्प्रिंग भी हो सकते है |

इसको स्टाइलिश बनाने के लिए पास लाइट का प्रियोग किया और इसके साथ हेडलैम्प भी है | यह 4 एलईडी हेड लाइट और एलईडी टेल लाइट भी मिल जाएगी | दूसरी तरफ अगर इसके डिमेशंस की तरफ धयान दे तो इसमें चौड़ाई 904 मिमी, लंबाई 2369 मिमी, ऊंचाई 1455 मिमी, सीट की ऊंचाई 873 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 238 मिमी, व्हीलबेस 1595 मिमी मिल सकते है | इसका कर्ब वेट 205 किलो हो सकता है, यह थोड़ा भारी हो सकता है |


मार्च में हो सकती है लॉन्च

Yamaha Tenere 700 Launch date In India की किसी भी तरह की कोई ऑफिसियल जानकारी मौजूद नहीं है, इसकी कारण हम अभी इसको सिर्फ एक्सपेक्ट ही कर सकते है | कुछ रिपोर्ट्स में तो कहा जा रहा है की ये बाइक मार्च 2025 के करीब पेश हो सकती है वही दूसरी तरफ माना जा रहा है की ये 2025 के लास्ट में आएगी | एक्यूरेट इनफार्मेशन तो कंपनी के शेयर करने के बाद ही पता चलेगी |

Also Read:

Aprilia Tuono 457 Mileage: 2025 में आने वाली ट्यूनो 457 मचाएगी धमाल, 457 cc का इंजन और 5 इंच की डिस्प्ले

Kawasaki Z500 Seat Height: जोर दार स्पेसिफिकेशन्स के साथ फीचर्स की बारिश करने 2025 में आ रही है बाइक, कीमत है यहां


जानिए कीमत

अगर बात करे इसकी कीमत की तो इसकी एक्सपेक्टेड कीमत 12, 00, 000 लाख रूपए से 15,00,000 लाख रूपए के बिच में हो सकती है | हालांकि यह थोड़ा महगी जरूर होगी, लेकिन यह इतनी ही काम की भी है | यह कई नई ब्रांड्स को टकर दे सकती है |

Q1: क्या Yamaha Tenere 700 भारत में आ रही है ?

A1: संभावना तो है की यह बाइक मार्च 2025 तक इंडिया में लॉन्च हो सकती है


Q2: इसकी कीमत कितनी हो सकती है ?

A2: इसकी कोई ऑफिसियल जानकारी तो मौजूद नहीं फिर भी यह 12 लाख तक लॉन्च हो सकती है |


Q3: बाइक की टॉप स्पीड कितनी है ?

A3: Yamaha Tenere 700 Top Speed 200 से 210 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच हो सकती है।

Author

Spread the love

Leave a Comment