Vivo Y39 5G Price जल्द ही Launch होगा वीवो का नया स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 4 Gen2 के साथ, स्पेसिफिकेशन आये सामने

चाइनीज़ ब्रांड वीवो अपने कई 5G फ़ोन मार्केट में पेश कर रहा है, और अब खबर है कि उनकी तरफ से वीवो Y39 5G नामक फ़ोन लॉन्च किया जा सकता है। ख़ास बात यह है कि Vivo Y39 5G Price को एक आम आदमी के हिसाब से रखा जाएगा, जिससे हर स्तर के लोग इसे आसानी से खरीद पाएंगे।

Vivo Y39 5G
Vivo Y39 5G

हालांकि अभी तो इसकी कोई अधिकारी जानकारी नहीं आई, परन्तु इंटरनेट पर इससे संबंधित जानकर मिल गई है | अन्य दूसरे स्मार्टफोन्स की तरह, यह भी 5जी फ़ोन होगा | इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen2 का चिपसेट हो सकता है, जो की एंड्रॉइड v15 पर डिपेंड होगा | बैक में दो या तीन कैमरे होंगे, जिनकी फोटो और वीडियो क्वालिटी दोनों ही सुपीरियर होगी | फ़ोन के डिज़ाइन में अनोखापन दिख जायेगा और इसमें कई कलर ऑप्शन भी होंगे |

एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

SpecificationDetails
Vivo Y39 5G Price25 से 30 हजार रूपए
Expected Launch2025
ProcessorQualcomm Snapdragon 4 Gen2
Display6.67 इंच
Front Camera8 मेगापिक्सेल
Battery6500mAh
Charger44W
Storage8GB रैम और 128GB स्टोरेज

वीवो का फ़ोन बेसिक फीचर्स में भी आगे है, ये जीपीएस, एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी, कंपास, वाईफाई, वी5.4 ब्लूटूथ, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस आईडी, एक्सेलेरोमीटर, जायरो, प्रॉक्सिमिटी, कंपास, बैरोमीटर, आपातकालीन एसओएस, संदेश और सैटेलाइट के माध्यम से फाइंड माई आदि को सपोर्ट करता है | साउंड क्वालिटी को एनहान्स करने के लिए ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स इंटेग्रटे किए जायेगे |


प्रोसेसर और स्टोरेज

फ़ोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen2 का चिपसेट दिया जा सकता है, जो परफॉरमेंस को स्मूथ और तेज़ कर देता है | यह एंड्रॉइड 15 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा | इसमें ओक्टा-कोर का प्रोसेसर दिया जा सकता है, जिसकी स्पीड 2.2 GHz की होगी | कुछ चीजे हाई ग्राफ़िक्स में ही अच्छी लगती है और फोन का जीपीयू अच्छा न होने पर इसको चलने में मजा नहीं आता | इसी के लिए एड्रेनो का जीपीयू इस्तमाल किया जा सकता है |

फ़ोन की स्पेस को लेकर इसमें ज्यादा स्टोरेज मिल जाएगी | यह 8GB की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है | यह स्टोरेज गेमिंग, ज्यादा अप्प्स, फोटोज, वीडियोस, फाइल्स, डाक्यूमेंट्स आदि को सेव करने के लिए पर्याप्त रहेगी |


कैमरा, डिस्प्ले और बैटरी

फ्रंट कैमरा: पिछली बार Vivo Y29 5G के फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया था, और इस बार भी सैम कैमरा हो सकता है | यह फोटो, AI-इनेबल्ड ब्यूटी मोड, नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड , वीडियो मोड, लाइव फोटो और ड्यूल व्यू जैसे फीचर्स होंगे |

बैक कैमरा: बताया जा रहा है की इसके बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप होगा, और ये सभी ज्यादा मेगापिक्सेल के कैमरे होंगे | प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सेल का हो सकता है, जो अल्ट्रा हाई रेजोल्यूशन में होगा | फिर 2 मेगापिक्सेल का दूसरा कैमरा दिया जायेगा | इसमें फोटो, नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड, वीडियो, लाइव फोटो, स्लो-मो, टाइम-लैप्स, पैनो और डाक्यूमेंट्स फीचर्स है |

डिस्प्ले: यह 6.67 इंच की एचडी+ AMOLED डिस्प्ले में आ सकता है और यह 2320 x 1080 पिक्सल की रेसोलुशन देगा | इसमें 395 ppi की डेंसिटी होगी और साथ में 120Hz का रिफ्रेशिंग रेट भी होगा | कंपनी इसमें 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस भी दे सकती है | आपको डिस्प्ले पर प्रोटेक्शन भी मिल जाएगी |

बैटरी: यूज़र्स को 6500mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी, यह हटाई नहीं जा सकेगी | इंटरनेट से जानकारी मिल रही है की ये 44W के फ़ास्ट चार्जर के साथ आ सकता है | ज्यादा वाट का चार्जर होने का फायदा है की ये आपके फ़ोन को कुछ ही समय में ज्यादा चार्जर कर देता है | मतलब पहले घंटो फ़ोन का इस्तमाल करो, फिर कुछ ही समय ,में दुबारा चार्ज कर लो |


कब तक होगा लॉन्च

हालांकि अभी तक इस वीवो के फ़ोन की लॉन्चिंग को कोई निश्चित जानकारी तो नहीं आई, परन्तु कहा यह जा रहा है की ये जल्द लॉन्च होगा | यह 2025 के किसी महीने में लॉन्च होगा और जिनको भी ये पसंद हो वो इसे खरीद पाएंगे |


Vivo Y39 5G Price

Vivo Y39 5G Design

अभी तक वीवो ने इसके इंडियन वर्शन के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन इंटरनेट पर यह दावा किया जा रहा है कि Vivo Y39 5G Price 25 से 30 हजार रूपए के बीच हो सकती है। इससे यह संकेत मिलता है कि फोन बजट-फ्रेंडली हो सकता है। इसके स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, डिज़ाइन आदि को देखने के बाद ये आपके लिए काम का हो सकता है |

Q1: क्या Vivo Y39 एक 5जी फ़ोन है ?

A1: हाँ, ये आने वाला फ़ोन 5जी टाइप को सपोर्ट करेगा |


Q2: ये कब लॉन्च होगा ?

A2: अभी ये कहा नहीं जा सकता है की ये किस वक्त लॉन्च होगा, परन्तु ये साल 2025 के किसी भी महीने में आ सकता है | इसमें कई सारे एडवांस्ड फीचर्स भी मिल जायेगे |


Q3: इसकी भारत में क्या कीमत होगी ?

A3: अलग-अलग सोर्स से विभिन्न जानकारी सामने आ रही है | जिनसे Vivo Y39 5G Price का एक रफ आईडिया मिलता है, और ऐसा लगता है कि यह 25 से 30 हजार रूपए के बीच हो सकता है।


Q4: फ़ोन का डिज़ाइन कैसा होगा ?

A4: कंपनी इसका डिज़ाइन काफी अट्रैक्टिव और मॉडर्न जमाने के अनुसार रखेगी | बैक पेनल स्मूथ और स्लिम होने के साथ ही पीछे ट्रिपल कैमरा सेटअप भी दिया होगा | यह दो या तीन कलर में हो सकता है |

Author

Spread the love

Leave a Comment