TVS X Electric Scooter Price: 140 km की रेंज वाली बहतरीन स्कूटर की डिलीवरी सुरु, जाने फीचर्स

इंडिया की प्रमुख दो पहिया निर्माता टीवीएस ने अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू कर दी है। हालांकि, TVS X Electric Scooter Price ₹2.50 लाख से शुरू होती है, और लोग इसे खरीदने में गहरी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। यह आपकी रोजमर्रा की दुनिया में काफी उपयोगी हो सकता है।

TVS X Electric Scooter
TVS X Electric Scooter

आज – कल लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ ज्यादा अट्रैक्ट हो रहे, और वो पेट्रोल व्हीकल्स पर ज्यादा पैसे नहीं लगाना चाहते | अभी प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ज्यादा कम्पेटेशन भी नहीं है, इसी को देखते हुए TVS ने पहले अपना स्कूटर लॉन्च किया था और अब इसकी डिलीवरी शुरु हो गई | इसकी 4.44 Kwh की Li-ion वाली बैटरी फुल चार्ज के बाद 140 किलोमटेर की रेंज दे सकती है | बहतरीन डिज़ाइन के साथ इसमें कई फीचर्स भी मिल जाते है |

एडवांस्ड फीचर्स

FeatureDescription
TVS X Electric Scooter Price2.50 लाख रूपए
Range140 km
Motor7 kW
ABSSingle Channel
ApplicationYes
BluetoothYes

इसमें 10.2 इंच टीएफटी की डिस्प्ले मिल जाती है, जो की राइडर को प्रीमियम अनुभव करवाएगी | सिंपल फीचर्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर है और अलग-अलग प्रकार के मोड्स भी आते है | एडवांस्ड सेक्शन में घड़ी, जियो फेंसिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, म्यूजिक कंट्रोल, ओटीए, कीलेस इग्निशन, क्रूज़ कंट्रोल, हिल होल्ड, एक्सटर्नल स्पीकर है |

अन्य बहतरीन फीचर्स:

  • ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के द्वारा मैसेज और कॉल्स की लेटेस्ट जानकारी मिलेगी
  • ज्यादा समान को रखने के लिए 19 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज ऑप्शन
  • इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए मोबाइल एप्लीकेशन भी


मोटर, बैटरी और रेंज

इस स्कूटर में आपको 11 kW की बड़ी मोटर मिल जाती है, जो की 40 Nm हाई टॉर्क जनरेट करने के साथ 9.38 bhp की पावर दे सकती है | प्रीमियम स्कूटर में TVS ने 4.44 kWh की पॉवरफुल बैटरी दी है | इसको फुल चार्ज करके आप 140 किलोमटेर तक की डिस्टेंस को कवर कर सकते है, यह काफी इम्प्रेसिव है | अगर आपको नार्मल कामो के लिए इसका इस्तमाल करना हो तो यह एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है |

इसकी अन्य विशेषताएँ:

  • यह 105 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर चल सकती है
  • 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड मात्र 2.6 सेकेंड में कैच करना
  • यह 950 वाट चार्जर से चार्ज होती है
  • 4.30 घंटे में 0-80 फीसदी चार्ज करने की क्षमता


कैसी दिखती है स्कूटर ?

स्कूटर के डिज़ाइन को शानदार बनाया गया है, इसमें डिजाइनिंग पर फोकस किया गया है | इसकी सीट को लॉन्ग और कम्फर्टाबले किया गया है, ताकि इसको चलाते समय थकान न हो | इसके आगे बड़ी सी एलईडी हेडलाइट लगाई गई है, जो की नाईट में विज़न को क्लियर करने का काम करता है | यह एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, एलईडी टेल लाइट को भी देती है |

TVS X Electric Scooter Design
Design

हालांकि इसकी एक्सएक्ट डाइमेंशन्स के बारे में नहीं पता, लेकिन कुछ सोर्सेज से इनके बारे में जानकारी सामने आई है | सीट हाइट 770 mm, 175 mm का ग्राउंड क्लेअरन्स और 1285 mm का व्हीलबेस है | इसके आलावा कुल लंबाई 1995 मिमी, कुल चौड़ाई 720 मिमी, कुल ऊंचाई 1140 मिमी की हो सकती है और 138 किलो का कर्ब वेट होगा | इसको केवल एक लाल कलर में ही लांच किया गया था |


सेफ्टी के लिए क्या दिया ?

ज्यादातर लोग किसी भी वाहन में अच्छी सेफ्टी के फीचर्स भी एक्सपैक्सट करते है | इसलिय टीवीएस के स्कूटर में सिंगल चैनल एबीएस को लगाया गया है, व्हीकल में ये होने के अपने ही फायदे है | इसके फ्रंट वाले में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में मोनो शॉक मिलेगा साथ में आगे-पीछे दोनों में डिस्क ब्रेक मिलेंगे | अलॉय व्हील के दोनों टायरो को 304.8 mm के साइज में रखा गया है है और टायर्स की टेंशन कम करने के लिए ट्यूबलेस टायर टाइप इंटीग्रेटेड है | इतना सब कुछ होने के बाद यह कच्चे या साफ रोड पर बिलकुल स्मूथ चलेगी |


डिलीवरी सुरु

इंटरनेट से पता चला है की TVS X Electric Scooter की डिलीवरी जनवरी 2025 से शुरू हो गई थी | इसकी सबसे पहले बैंगलोर शहर, कर्नाटक राज्य, में डिलीवरी की गई थी | इसके साथ ही इसको दिल्‍ली, चंडीगढ़ जैसे बड़े शहरो में भी डिलीवरी हो सकती है | आने वाले कुछ महीनो में ये आपके सिटी में भी चलती दिखाई देगी |


TVS X Electric Scooter Price

इसके डिज़ाइन, बैटरी, फीचर्स, रेंज और अन्य चीजों को जानने के बाद, TVS X Electric Scooter Price आपको रीजनेबल लगेगा। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹2,50,000 है, और यही एक्स-शोरूम कीमत मुंबई में भी है। इसके अन्य कीमतों, जिसमें दोनों ऑन-रोड प्राइस और एक्स-शोरूम प्राइस शामिल हैं, के बारे में नीचे दी गई टेबल में जानकारी दी गई है।

सिटीऑन-रोड प्राइस (एस्टिमेटेड)एक्स-शोरूम प्राइस
नई दिल्ली2.56 लाख रूपए से 2.72 लाख रूपए2.50 लाख रूपए
पटना2.57 लाख रूपए से 2.72 लाख रूपए2.50 लाख रूपए
मुंबई2.58 लाख रूपए से 2.75 लाख रूपए2.50 लाख रूपए
बेंगलुरु2.60 लाख रूपए से 2.78 लाख रूपए2.50 लाख रूपए

नोट: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत समय और सिटी के हिसाब से बदल सकती है | बिलकुल एक्यूरेट कीमत के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से कांटेक्ट जरूर कर ले |

Q1: क्या TVS X Electric Scooter की डिलीवरी शुरू हो गई ?

A1: हा, बताया जा रहा है की इसकी डिलीवरी बैंगलोर से स्टार्ट हो गई |


Q2: इसकी कीमत कितनी है ?

A2: TVS X Electric Scooter Price ₹2.50 लाख रूपए रखा गया है, जो फीचर्स, डिज़ाइन, और रेंज जैसी चीज़ों को देखते हुए उपयुक्त लगता है

Author

Spread the love

Leave a Comment