Samsung Galaxy F16 5G Release Date | Price: कुछ दिन बाद 15 हजार के बजट में लॉन्च हो सकता है फ़ोन, जाने स्पेसिफिकेशन

नामी ब्रांड सैमसंग ने थोड़े समय पहले अपने एस सीरीज में S25 Ultra, S25 Plus और S25 पेश किया था। अब लोगों के मन में Samsung Galaxy F16 5G Release Date को लेकर काफी दिलचस्पी है, हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। इसे फ्लिपकार्ट साइट पर भी देखा गया था |

Samsung Galaxy F16 5G
Samsung Galaxy F16 5G

इसको BIS सर्टिफिकेशन मिल चूंकि है और इसके कुछ स्पेसिफिकेशन भी लीक हुए है | यह पीछे मार्च 2024 में लॉन्च हुआ F15 5G का सक्सेसर होगा | फ़ोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 का प्रोसेसर होगा, जो की एक फेमस और पॉवरफुल प्रोसेसर है | प्राइमरी कैमरे के तोर पर 50 मेगापिक्सेल का कैमरा होगा और फ्रंट में 12 मेगापिक्सेल तक का कैमरा हो सकता है | बैटरी, डिस्प्ले, सेंसर्स और जनरल फीचर्स में भी ये एक बहतरीन प्रोडक्ट साबित हो सकता है |

स्पेसिफिकेशन

SpecificationDetails
Samsung Galaxy F16 5G Release Dateफरवरी या मार्च 2025
Expected Priceअंडर 15 हजार रूपए
Back Camera50MP+5MP+2MP
Front Camera12MP
Display6.7 inch
Refresh Rate90 Hz
Peak Brightness900 nits
ChipsetMediatek Dimensity 6300
OSOcta Core
Battery4000 mAh – 5000 mAh
Charger25W

बेसिक फीचर्स में जीपीआरएस, एज, वाईफाई, वी5.4 ब्लूटूथ, यूएसबी-सी वी2.0, जीपीएस, एक्सेलेरोमीटर, जायरो सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, लाइट सेंसर, वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसिंग होंगे | साउंड की क्वालिटी को इम्प्रूव करने के लिए 3.5mm हैडफ़ोन जैक और सेफ्टी के लिए फ़िंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक होगा | यह ड्यूल सिम डालने का ऑप्शन भी देगा, फायदे की बात यह होगी की आप दोनों सिमो को एक साथ प्रयोग कर पाएंगे |


डिस्प्ले

Samsung Galaxy F16 5G Display
Display

आज कल ज्यादातर फ़ोन्स एचडी+ की स्क्रीन में आते है, यही स्क्रीन Galaxy F16 में भी हो सकती है | 6.74-इंच की एचडी+ ​स्क्रीन में प्रोटेक्शन भी मज़बूत होगा | 1080 x 2340 पिक्सेल की रेसोलुशन और 90 Hz तक का रिफ्रेश रेट हो सकता है | यह 900 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और अनोखा स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो भी दे पायेगा |


प्रोसेसर, रैम और बैटरी

इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 का चिपसेट होने के ज्यादा चान्सेस है और ऑपरेटिंग सिस्टम एडरॉयड 14 का हो सकता है | चिपसेट का साइज 6nm का होगा | ओक्टा-कोर वाला प्रोसेसर 2.4 GHz की स्पीड पर चलने के काबिल होगा | कस्टमर्स के लिए एंडरॉयड ओएस और सिक्योरिटी अपग्रेड भी दिय जायेगे | 8GB की रैम + 256GB की इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल को बनाया गया है | ज्यादा स्टोरेज देने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का ऑप्शन भी मिलेगा |

F16 5G में 4000mAh से 5000mAh के बिच में बैटरी मिल जाएगी, जो की एक नॉन-रिमूवल बैटरी होगी | इसका चार्जर उतने ज्यादा वाट का तो नहीं होगा, लेकिन यह 25W का हो सकता है | जल्द चार्ज होने के बाद बैटरी का पूरा फायदा उठाया जा सकता है


कैमरा

इसकी फोटोस में दीखता है की यह ट्रिपल कैमरा सेटअप में आएगा | 50 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा होगा, जो की ƒ/1.8 अपर्चर साइज में है | 5-मेगापिक्सल में अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा हो सकता है, यह ƒ/2.2 में हो सकता है और एक मैक्रो टाइप का भी कैमरा होगा |

Samsung Galaxy F16 5G Camera
Camera

बैक कैमरा फ़ीचरी :

  • Food
  • Slow Motion
  • Panorama
  • Night Mode
  • Portrait
  • high video capacity

इस स्मार्टफोन के फ्रंट वाले कैमरे को मिड-टॉप में लगाया गया है, यह राइट और लेफ्ट दोनों साइड का पूरा व्यू दे पायेगा | यह वाइड एंगल टाइप में 12 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया है | जैसे की बहुत से फोनो में सेल्फी कैमरे को पंच होल टाइप दिया जाता है, इस वाले को भी यही टाइप मिलेगा | वीडियो कैपेसिटी के मामले में 1080p @ 30 fps FHD तक की क्षमता हो सकती है |


Samsung Galaxy F16 5G Release Date

कुछ ही समय पहले टिपस्टर देबयान रॉय ने फोन की लीक्स को लेकर अपने X (ट्विटर) पर जानकारी दी थी। वहां बताया गया कि इसका मॉडल नंबर SM-E166P/DS होगा और यह फरवरी के आस-पास पेश हो सकता है। हालांकि, Samsung Galaxy F16 5G Release Date के बारे में अभी तक कोई सटीक जानकारी नहीं है, लेकिन यह फोन कुछ ही महीनों में बाजार में देखने को मिल सकता है।


कीमत

सैमसंग अपने ग्राहकों के लिए कई प्रकार के फ़ोन लॉन्च करता है, जिसमे लौ प्राइस, बजट फ्रेंडली और प्रीमियम फ़ोन्स भी शामिल होते है | यह एक मिड रेंज यानि बजट फ्रेंडली फ़ोन हो सकता है | कई सारे सोर्स से पता चला है की ये 15, 000 हजार रूपए के बजट में हो सकता है | जो लोग एक नई फ़ोन की तलाश में है, जिसकी कीमत तो कम हो | पर स्पेसिफिकेशन अच्छे हो तो उनके लिए यह एक बहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है |

Q1: सैमसंग गैलेक्सी F16 को कब लॉन्च किया जायेगा ?

A1: हालांकि इसकी कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं आई है, लेकिन Samsung Galaxy F16 5G Release Date को फरवरी या मार्च 2025 के बीच माना जा रहा है।


Q2: भारत में इसकी कीमत क्या होगी ?

A2: यह एक मिड रेंज फ़ोन हो सकता है, यह 15,000 हजार रूपए के बिच बिक सकता है | इसको एक आम आदमी भी आसानी से खरीद सकता है |


Q3: इसमें कौन-सा प्रोसेसर होगा ?

A3: बताया जा रहा है की, इस फ़ोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 का चिपसेट होगा | ओक्टा-कोर वाला प्रोसेसर की स्पीड अच्छी होगी |


Q4: क्या फ़ोन का कैमरा शानदार होगा ?

A4: फ्रंट में 12 मेगापिक्सेल वाला कैमरा है, जिसकी कैमरा क्वालिटी इफेक्टिव होगी | बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, यह 50MP+5MP+2MP हो सकता है |

Author

  • Hindi Shmachar

    This Website was intended to provide you the best information of automobile and technology.

Spread the love

Leave a Comment