Royal Enfield Continental GT 650 Top Speed 170 kmph और 647.95 cc का इंजन, डिज़ाइन में है अट्रैक्टिव

जानी-मानी रॉयल एनफील्ड की एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 बहुत फेमस है, और Royal Enfield Continental GT 650 Top Speed 170 kmph तक पहुँच सकती है, जो राइडर्स के लिए एक बड़ी बात है। यह मोटरसाइकिल डिज़ाइन में तो खास है ही, बल्कि इसका 647.95 cc का इंजन भी शक्तिशाली है, जो 7250 rpm पर 47.4 PS की पावर प्रोडूस करता है |

Royal Enfield Continental GT 650
Royal Enfield Continental GT 650

इसको एको नाम की वेब सीरीज में भी देखा गया है, जो की डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर है | बाइक के अगले और पीछे दोनों ब्रेक्स डिस्क है और 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है | जीटी 650 को सेल्फ से स्टार्ट करने का ऑप्शन ही दिया गया है, इसमें किक का ऑप्शन नहीं है | कंपनी ने इसका टटोल वेट 400 किलोग्राम दिया है, साथ में यह 804 mm की सीट हाइट के साथ आती है | इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिजिटल टाइप में है |

स्पेसिफिकेशन

SpecificationDetails
Royal Enfield Continental GT 650 Top Speed170 kmph
Engine647.95 cc
Power47.4 PS
Torque52.3 Nm
Mileage27 kmpl
Gears6
Brakesफ्रंट ( डिस्क ), रियर ( डिस्क )
Front SuspensionTelescopic forks
Rear SuspensionTwin gas charged shock-absorbers
ABSDual Channel
Seat Height804 mm
Kerb Weight214 kg
Wheels TypeAlloy

फीचर्स के लिए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कागज तत्व, जबरन स्नेहन, पंप चालित तेल वितरण के साथ गीला नाबदान, 24 डिग्री ग्रेडेबिलिटी दी है | अगर आप कहि पर भी ट्रेवेल करते है और आपके डिवाइस की लौ बैटरी हो जाती है तो आप यूएसबी चार्जिंग पोर्ट की मदद से अपने फ़ोन को चार्ज कर सकते है |

इसका 320 mm का फ्रंट ब्रेक डिस्क टाइप में आता है और 240 mm का रियर वाले को भी डिस्क टाइप में रखा गया है | इसके फ्रंट सस्पेंशन के तोर पर टेलीस्कोपिक फोर्क दिया है और रियर वाले एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ ट्विन गैस चार्ज्ड शॉक-एब्जॉर्बर भी है | सेफ्टी को बढ़ाने के लिए एबीएस डुअल चैनल लगाया गया है साथ-साथ अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर टाइप और स्टील ट्यूबलर, डबल क्रैडल फ्रेम को भी साथ में दिया गया है |


इंजन और माइलेज

रॉयल एनफील्ड ने बाइक में 647.95 cc का इनलाइन ट्विन सिलेंडर दिया है, जो की 4 स्ट्रोक के साथ आता है | यह 5150 rpm पर 52.3 Nm का टार्क और 7250 rpm पर 47.4 PS की मैक्स पावर दी है | ये 67.8 mm स्ट्रोक, 78 mm बोर, और bs6-2.0 एमिशन टाइप में आता है |

इस मोटरसाइकिल में 27 किलोटेर प्रति लीटर का माइलेज मिलता हे, जो की काफी बहतरीन लगता है | इसका 12.5 लीटर वाला फ्यूल टैंक अच्छी-खाशी डिस्टेंस कवर कर सकता है,फुल टैंक होने पर आप 120 से 125 किलोमीटर की दुरी तक बाइक को चला सकते हो | इसके 6 स्पीड गियर आपको बाइक की स्पीड को कंट्रोल करने देते है, इससे बाइक अंडर कंट्रोल रहती है |


Royal Enfield Continental GT 650 Top Speed

Royal Enfield Continental GT 650 Top Speed जानकर आप निश्चित रूप से संतुष्ट होंगे, और राइडर्स को भी ख़ुशी मिलेगी। यह बाइक 170 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुँच सकती है, और 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पाने में इसे सिर्फ 6.23 सेकंड का समय लगता है। अगर आप एक फ़ास्ट राइडर हैं, तो यह बाइक आपकी पसंद बन सकती है।


देखिये डिज़ाइन

Royal Enfield Continental GT 650 Design
Royal Enfield Continental GT 650 Design

बाइक में डिज़ाइन को अट्रैक्टिव और कम्फर्टबिलिटी का मिश्रण बनाया है | इसका बड़ा सा फ्यूल टैंक और सीटिंग के लिए आरामदायक सीट और भड़िया सीटिंग पोजीशन दी गई है | इसकी चौड़ाई 780 मिमी, लंबाई 21 19 मिमी, ऊंचाई 1067 मिमी, सैडल ऊंचाई 804 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 174 मिमी, व्हीलबेस 1398 मिमी है | बाइक का कर्ब वेट 214 किलोग्राम है और इसका टोटल वेट 400 किलोग्राम दिया है, जो की हैवी है |

दूसरी तरफ हेडलाइट एलईडी, बल्ब टेललाइट, बल्ब टर्न सिग्नल लैंप को न केवल स्पोर्टी के तोर पर लगया है, बल्कि रात में रौशनी दिखाने के काम भी आते है | इस अट्रैक्टिव बाइक को छह अलग-अलग कलर में उपलब्ध करवाया गया है, जिससे कॉस्टमेर अपने पसंद के कलर को चुन सके |

कलर ऑप्शंस :

  • मिस्टर क्लीन
  • एपेक्स ग्रे
  • DUX डिलक्स
  • स्लिपस्ट्रीम ब्लू
  • ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन
  • रॉकर रेड


कीमत

अगर बात करे Royal Enfield Continental GT 650 Price की तो इसकी कीमत 3.19,000 लाख रूपए से सुरु होती है, जो की एक्स-शोरूम कीमत है | दूसरी तरफ इसको दिल्ली ऑन-रोड लेने से इसकी कीमत 3,69,581 लाख रूपए पहुंच जाती है | अगर इसको EMI से लेना चाहते हो तो 37,000 हजार की डाउन पेमेंट देने के बाद आपको हर महीने 10,118 हजार की किश्ते देनी होगी

Q1: Royal Enfield Continental GT 650 बाइक का माइलेज कितना है ?

A1: इसका ओवरआल माइलेज 27 किलोमीटर प्रति लीटर का दिया गया है और यह आपके बाइक चलाने की कंडीशन पर भी निर्भर करता है |


Q2: बाइक की भारत में कीमत कितनी है ?

A2: इसकी कीमत 3.19 लाख रूपए से सुरु होती है, जो की इसकी एक्स-शोरूम कीमत है |


Q3: GT 650 की टॉप स्पीड कितनी है ?

A3: Royal Enfield Continental GT 650 Top Speed 170 किलोमीटर प्रति घंटे की है, जो फ़ास्ट राइडर्स को एक नया एक्सपीरियंस दे सकती है।


Q4: इसका इंजन कितने सीसी का है ?

A4: बाइक का इंजन 647.95 cc का इनलाइन ट्विन सिलेंडर है, जो 47.4 PS की पावर और 52.3 Nm का टार्क प्रोडूस कर सकता है |

Author

Spread the love

Leave a Comment