Realme 14 Pro Specification है अविश्वसनीय, 6000mAh की बैटरी 50 MP के कैमरे के साथ 2025 में हो सकता है लॉन्च

रियलमी अब 5 महीने के बाद अपनी नई सीरीज को लॉन्च करने वाली है, और यह खास होगी क्योंकि Realme 14 Pro Specification में यह खुलासा हुआ है कि इसमें आपको फोन के कलर चेंज होने का फीचर मिलेगा। यह तापमान कम होने पर अपने आप कलर चेंज करेगा, और तापमान बढ़ने पर फिर से नार्मल कलर में आ जाएगा

Realme 14 Pro
Realme 14 Pro

इस स्मार्टफोन को Camera FV 5 डेटाबेस के साथ 3C सर्टिफिकेशन साइट पर भी लिस्ट कर दिया है | बता दे की रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें रियलमी 14 प्रो, रियलमी 14 प्रो प्लस और रियलमी 14 प्रो लाइट के मॉडल भी हो सकते है, हालांकि ये अभी तक कंपनी ने कन्फर्म नहीं किया | इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेनरेशन 3 का प्रोसेसर होगा और ग्राफ़िक्स को बहतर बनाने के लिए Adreno 710 का जीपीयू मिल जायेगा | यह IP68/IP69 की रेटिंग के साथ आ सकता है, इससे डस्ट और वाटर से प्रोटेक्शन मिलेगी

Realme 14 Pro Specification

Realme 14 Pro SpecificationDetails
Expected Price20 से 30 हजार रूपए
Expected LaunchJanuary 2025
ProcessorQualcomm Snapdragon 7S Generation 3
Operating SystemAndroid 15
Display6.7 inch
Display Resolution1080 x 2412 pixels
Refreshing Rate120Hz
Battery6000 mAh
Charger66W
Front Camera32 MP
Rear Camera50MP + 50MP + 50MP

कंपनी का स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेनरेशन 3 के फेमस प्रोसेसर के साथ आएगा, जो की 4nm का है | फ़ोन एंड्रॉइड 15 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा | ऑक्टा-कोर के सीपीयू के साथ एड्रेनो 710 का जीपीयू मिल जायेगा, इससे फायदा यह होगा की फ़ोन के ग्राफ़िक्स इम्प्रूव होंगे | यह 8GB रैम + 128GB की इंटरनल स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB की इंटरनल स्टोरेज और लास्ट में 12GB की रैम के साथ 512GB की इंटरनल स्टोरेज हो सकती है |


बड़ी डिस्प्ले और बैटरी भी शानदार

Realme 14 Pro में 6.7 इंच की AMOLED वाली डिस्प्ले है | 394 ppi वाली डिस्प्ले में 1B कलर मिल जायेगे, इससे आपको सारे कलर मिल जाते है | HDR स्पोर्ट भी मिल सकता है | 1080 x 2412 पिक्सेल के रेसोलुशन और 20:9 स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो मिलेगा, इसके साथ 120Hz का रिफ्रेशिंग रेट है | इतनी सारि चीजे ओवरआल यूजर्स का एक्सपीरियंस एनहान्स कर सकती है |

Realme ने फ़ोन में 6000mAh की बुलडोजर बैटरी दी है, जो की शायद नॉन-रेमवल टाइप में होगी | इस डिवाइस को चार्ज करने के लिए 66W का वायर्ड चार्जर दिया गया है, फ़ोन को मिनटों में चार्ज करने के लिए यह काबिल है |


कैसे है डिज़ाइन

इस स्मार्टफोन की मोटाई 7.5mm है और इसका वेट भी कुछ ज्यादा नहीं है | इसको आसानी से हाथ में कई देर तक होल्ड किया जा सकता है और ये पॉकेट में भी फिट आता है | इसकी फिनिशन स्यूडे ग्रे वर्जन में टेक्स्चर में दी जाएगी और ये अल्ट्रा स्लिम होगा |IP68/IP69 रेटिंग होने के कारण धूल और पानी से इसका बचाव हो पायेगा | एक या दो कलर ऑप्शन मिल सकते है |

फ़ोन में सबसे खाश बात यह होगी की यह अपने आप टेम्परेचर के हिसाब से अपना बैक पैनल का कलर बदल लेगी | दावा किया गया है की 16 डिग्री या फिर इसके असा-पास का तापमान पर वाइब्रेंट ब्लू में चेंज हो जायेगा | तापमान नार्मल होने पर यह अपने ओरिजिनल (पर्ल व्हाइट ) कलर में चेंज हो जाता है | यह सुनने में जीतना कूल लगता है तो वास्तविकता में कितना बहतरीन लगेगा |

डिज़ाइन के फायदे:

  1. पतला और इजी टू होल्ड
  2. वाटर और डस्ट से प्रोटेक्शन
  3. तापमान कम होने पर अपने आप बैक कलर बदलना


कैमरा सेटअप

Realme 14 Pro Camera
Realme 14 Pro Camera

Realme 14 Pro Specification में यह खुलासा किया गया है कि यूज़र्स की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए, कैमरा सेटअप को अपग्रेड किया गया है। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की संभावना है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा f/1.8 अपर्चर और EIS के साथ, दूसरा 50 मेगापिक्सल का कैमरा और f/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल होगा।

बैक कैमरा फीचर्स:

  • PDAF, OIS
  • HDR
  • panorama
  • 4K@30fps, 1080p@30/60/120fps video capacity

सेल्फी के दीवानो के लिए 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो की f/2.5 अपर्चर साइज में वाइड कैमरे के तोर पर ही | आप 1080p@30fps की स्पीड से वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हो | इससे इमेज और वीडियो की स्टेबिलिटी बनी रहेगी |


2025 में होगा लॉन्च

इस अपकमिंग स्मार्टफोन की कोई एक्सएक्ट लॉन्च डेट का तो नहीं पता, लेकिन यह जल्द ही मार्किट में दस्तक दे सकता है | कहा जा रहा है की यह जनवरी 2025 में लॉन्च होगा | यह सीरीज आने के बाद कई दूसरे फ़ोन्स को काटे की टकर दे पायेगी | अगर आप भी इसको खरीदने में इंटेरसेटेड हो तो थोड़ा सा इतंज़ार करने के बाद आप इसको खरीद पाओगे |


कीमत यहां

14 Pro Price से संबंधित कई सारि एस्टिमेशन इंटरनेट पर मौजूद है, अब यह नहीं बताया जा सकता है की कोनी-सी सही और कोनी-सी गलत है | अगर एक रफ़ आईडिया लगाकर देखे तो यह 20 से 30 हजार रूपए के प्राइस में आ सकता है | यह कई सारे अलग-अलग स्टोरेज ऑप्शन में होगा |

Q1: Realme 14 Pro की क्या कीमत होगी ?

A1: फ़ोन की एक्सपेक्टेड कीमत 20 से 30 हजार रूपए के बिच में हो सकती है |


Q2: इसकी रिलीज़ डेट क्या होगी ?

A2: यह जनवरी 2025 में लॉन्च किया जा सकता है |


Q3: इसके स्पेसिफिकेशन्स क्या है ?

A3: Realme 14 Pro Specification:

  • battery= 6000 mAh
  • Main Camrea=50MP
  • Processor= Snapdragon 7S Generation 3
  • Display= 6.7 inch

Author

Spread the love

Leave a Comment