POCO M7 Pro 5G Antutu Score: 5जी स्मार्टफोन मिल रहा है 15k के अंडर, 8GB स्टोरेज और 5110 mAh की बैटरी

पोको स्मार्टफोन कंपनी ने हाल ही में अपना नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसकी सेल 20 दिसंबर 2024 से शुरू हुई थी। बता दें कि POCO M7 Pro 5G Antutu Score 486,435 है और यह मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 अल्ट्रा प्रोसेसर को सपोर्ट करता है। इस फ़ोन को Redmi Note 14 के रीब्रांडेड वर्जन के तौर पर बनाया गया है। यह काफी सस्ता है और इसे आसानी से अफोर्ड किया जा सकता है।

POCO M7 Pro 5G
POCO M7 Pro 5G

फ़ोन में Mediatek Dimensity 7025 Ultra का 6nm वाला चिपसेट दिया गया है, जो की एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड है | इसको 6GB के साथ 8GB की रैम स्टोरेज मिल जाती है | बैक में दो कैमरे दिए गए है और इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सेल का है | डिस्प्ले में भी पोको ने कोई कमी नहीं दिखाई, इसके 6.67 इंच की डिस्प्ले में 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है | 5110 mAh की Li-Po वाली बैटरी घंटो-घंटो तक आराम से चल सकती है |

स्पेसिफिकेशन

SpecificationDetails
POCO M7 Pro 5G Antutu Score486,435
WaterproofYes
ProcessorMediatek Dimensity 7025 Ultra
Front Camera50MP + 2MP
Rear Camera20MP
Display6.67 inches
Battery5110 mAh
Charger45W
Price14,999 हजार रूपए

परफॉरमेंस को इम्प्रूव करने के लिए Mediatek Dimensity 7025 Ultra का 6nm वाला प्रोसेसर दिया गया है और इसमें ओक्टा-कोर का सीपीयू दिया गया है | इस फ़ोन में एंड्रॉइड 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम और IMG BXM-8-256 का जीपीयू लगया गया है | कंपनी ने दो स्टोरेज ऑप्शन दिए है, इसमें से पहला 6GB रैम+ 128GB इंटरनल स्टोरेज और दूसरा 8GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले दो मॉडल है |


डिस्प्ले और बैटरी

POCO M7 Pro 5G Display
Display

Poco M7 Pro 5G की डिस्प्ले 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले है | इसमें आपको डॉल्बी विजन के साथ HDR10 और 87.4% स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो भी दिया गया है | 120Hz का रिफ्रेशिंग रेट स्मूथ स्क्रॉलिंग में काफी मदद करता है | 1080 x 2400 पिक्सेल का हाई रेसोलुशन और 395 ppi की स्क्रीन डेंसिटी भी शामिल की गई है | प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मिल जाएगी, इससे फ़ोन की सेफ्टी के चांस ज्यादा होंगे |

इसके बैटरी बैकअप को लम्बे समय तक चलाने के लिए 5,110mAh की Li-Po वाली शक्तिशाली बैटरी दी गई है | बैटरी को चार्ज करने के लिए 45W का वायर्ड चार्जर दिया गया है, यह चार्जर यूएसबी टाइप सी में आता है | चार्जर को 1:20 मिनट से 1:30 मिनट के बिच फुल चार्ज किया जा सकता है | फिर आप चाहे गाने सुने या नार्मल गेमिंग करे यह एक दिन आराम से चल सकता है |


डिज़ाइन

स्मार्टफोन में पोको ने प्लास्टिक का इस्तमाल इसको बिल्ड करने के लिए किया है, यह इसको लाइटवेट और अच्छा डिज़ाइन देता है | यह थोड़ा सा फिसलने वाला फ़ोन है, तो आप इसको कवर डालकर इस्तमाल कर सकते है | राइट साइड में पावर बटन और वॉल्यूम बटन को इंटेग्रटे किया गया है | इसका 3.5mm का हेडफ़ोन, 2SIM स्लोड के साथ एक microSD card डालने का ऑप्शन भी है | यह लैवेंडर फ्रॉस्ट, लूनर डस्ट और ऑलिव ट्वाइलाइट के कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ था | इसमें डिमेशंस के लिए 162.4 x 75.7 x 8 mm दिए है और इसका टोटल वेट 190 ग्राम का है | इसका IP64 रेटिंग इसको डस्ट और वाटर से प्रोटेक्ट रखता है |


कैमरा सेटअप

पोको M7 प्रो 5G के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा भी दिया गया है | यह f/1.5 की अपर्चर साइज और यह PDAF, OIS को स्पोर्ट भी करता है | सेकंडरी कैमरे के तोर पर 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ कैमरा है और इसकी अपर्चर साइज f/2.4 तक की दी गई है | इसमें आपको LED flash, HDR, panoram के मेन फीचर्स मिलने के साथ ही 1080p@30fps की वीडियो कैपेसिटी भी मिल जाएगी |

POCO M7 Pro 5G Camera
Camera

इसके फ्रंट कैमरे को टॉप-मिड में लगया गया है | यह फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सेल का वाइड कैमरा है, जो की f/2.2 के अपर्चर साइज में आता है | अगर फोटो को रात में भी लिया जाये तो फोटो की क्वालिटी उतनी ही रखेगी | आप इससे 1080p@30fps की वीडियो कैपेसिटी भी बना सकते है |


POCO M7 Pro 5G Antutu Score

आपको बता दें कि POCO M7 Pro 5G Antutu Score 486,435 है, जो कि एक बेहतरीन स्कोर माना जाता है। इसके अलावा, गीकबेंच सिंगल-कोर स्कोर 950 और मल्टी-कोर बेंचमार्क स्कोर 2,276 है।


15 हजार से भी कम में

इस नए स्मार्टफोन का प्राइस इसके दो स्टोरेज के हिसाब से अलग – अलग है | 6GB RAM रैम + 128GB इंटरनल स्टोरज वाली की कीमत फ्लिपकार्ट पर सिर्फ 14,999 हजार रूपए चल रही है | 8GB RAM रैम + 256GB इंटरनल स्टोरज वाले मॉडल पर 19 परसेंट का डिस्काउंट चल रहा है और यह 16,999 हजार रूपए की कीमत पर बिक रहा है | ये काफी किफायती फ़ोन है आप इसको आसनी से खरीद भी सकते है |

Q1: POCO M7 Pro 5G का प्रोसेसर क्या है ?

A1: यह स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 7025 Ultra के प्रोसेसर के साथ आता है,जो की एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड है |


Q2: इस फ़ोन का प्राइस कितना है ?

A2: इसके 6GB वाले मॉडल फ्लिपकार्ट पर 14,999 हजार रूपए के प्राइस पर बिक रहा है |


Q3: क्या इसका अंटुटु स्कोर अच्छा है ?

A3: पोको ने POCO M7 Pro 5G Antutu Score 486,435 दिया है, और ज्यादा स्कोर कई मामलों में फायदेमंद साबित होता है।


Q4: क्या ये वाटर प्रूफ है ?

A4: IP64 रेटिंग मिलने के बाद इसको डस्ट और वाटर दोनों से बचाव मिल जाता है |

Author

Spread the love

Leave a Comment