Poco F7 5G Launch Date आई सामने ,7,550mAh की बैटरी और 50MP का कैमरामचाएगा धूम !

Poco F7 5G Launch Date: बीते 3 सालों के दौरान शाओमी का सब ब्रान्ड पोको काफी तेजी से इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में छा चुका है। इसमें सबसे अहम भूमिका मिडरेंज सेगमेंट ने अदा की है। ऐसे में माना जा रहा है कि पोको एक बार फिर अपने प्रशंसकों के लिए धमाकेदार मिडरेंज मोबाइल लाने वाला है, जो की Poco F7 5G के नाम से जाना जायेगा |

Poco F7 5G
Poco F7 5G

मार्च के महीने में पोको ने Poco F7 Pro और F7 Ultra दो स्मार्टफोन्स को पेश किया था और अब कहा जा रहा है की पोको f7 को मार्किट में लाया जायेगा | यह चीन में पेश हुए Redmi Turbo 4 Pro का रिब्रांडेड वर्शन हो सकता है | खा जा रहा है की इस स्मार्टफोन में काफी बहतरीन स्पेसिफिकेटों मिलेंगे, जैसे की 7,550mAh, 50MP का कैमरा और 6.83 इंच का 1.5K रिजॉल्यूशन वाला बड़ा डिस्प्ले जैसी काफी चीजे होगी |

स्पेसिफिकेशन ( एपेक्टेड )

Poco F7 5G में एक बड़ी डिस्प्ले इंटेग्रेटे की जाएगी, जो की हाई रेसोलुशन में आ सकती है | ये 6.83-इंच की फ्लैट OLED LTPS स्क्रीन मानी जा रही है और यह 1.5K रिजॉल्यूशन में होगी | इसके 120Hz रिफ्रेश रेट की मदद से स्क्रॉलिंग करने में आसनी होगी और 3200 निट्स की पीक ब्राइटनेस से सूरज की रौशनी में भी डिस्प्ले को साफ देखा जा सकता है | डिस्प्ले डिस्प्ले होने के कारण कंटेंट कोन्सुमिंग और गेमिंग में आसनी होगी |


कैमरा और बैटरी

पोको F7 प्रो के कैमरा फीचर्स इसे एक शानदार फोटोग्राफी स्मार्टफोन बनाते हैं। इसमें पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। साथ में LED फ्लैश भी मौजूद है, जिससे कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीरें ली जा सकती हैं। यह कैमरा 24 फ्रेम प्रति सेकंड की रेट से 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। वहीं, फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो 60fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।

Poco F7 5G Battery Performance
Battery Performance

सुनने में आया है की Poco F7 5G में 7,550mAh की बुलडोजर बैटरी, जिसको चार्ज करने के लिए 90W का फ़ास्ट चार्जर भी होगा | इतनी बड़ी बैटरी से तो आप पुरे दिन मूवी देखना,गेमिंग करना या अन्य कोई काम करना बहुत आसान हो जाता है, आप बैटरी की चिंता किए बिना इसको पुरे दिन इस्तमाल कर पाएंगे |


प्रोसेसर

इस अपकमिंग स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 का फेमस प्रोसेसर हो सकता है, जो की Android v15 पर बेस्ड होगा | ये ऑक्टा-कोर के सीपीयू और बहतरीन ग्राफ़िक्स वाले जीपीयू के साथ एक शानदार परफॉरमेंस भी देगा | यूजर्स की नीड्स को ध्यान में रखते हुए ये करीबन 8 से 12GB तक की स्टोरेज दे सकता है |


Poco F7 5G Launch Date

Poco F7 5G Launch Date के बारे अलग-अलग जानकारी दी जा रही है, लेकिन बताया ये जा रहा है की यह जुलाई में पेस हो सकता है | समय इसकी इंडियन लॉन्चिंग भी शम्भव है | हालांकि बता दे, कंपनी ने इस बारे में कोई भी ओफ्फियाल जानकारी शेयर नहीं की | मार्किट में आने के बाद यह कई ब्रांड्स को काटे की टकर दे पायेगा |

Also Read:

TECNO POVA Curve 5G Processor: मात्र 15,999 रूपए की कीमत में हाई टेक-फीचर्स के साथ लॉन्च, स्पेसिफिकेशन जान होओगे खुश !

Tecno Spark Slim Launch Date: दुनिया का सबसे पतला फ़ोन होगा MWC 2025 में शोकेस, बैटरी भी बड़ी है


कीमत

एफ6 की कीमत 29,999 हजार रूपए थी, और इसी के आस-पास एफ7 की होनी चाहिए | अगर एक आइडियल प्राइस की बात करे तो, पोको इसको 29 से 35 हजार रूपए के बिच बेच सकता है | इसके पॉसिबल फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को देखकर लगता है की ये आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है | जिन लोगो को पैसे के बारे में सोचना पड़ता है और जो स्पेसिफिकेशन भी ज्यादा चाहते है, उस प्रकार के लोगो के लिए ये एक बहतरीन ऑप्शन हो सकता है |

Author

Spread the love

Leave a Comment