ब्रिटिश ब्रांड नथिंग ने जल्दी ही अपनी अलग पहचान बना ली है। कंपनी जनवरी 2025 में Nothing Phone 3 Launch Date तय करने वाली थी, लेकिन अब इसे पोस्टपोन कर दिया गया है। यह नथिंग फ़ोन 2 का नया वर्शन हो सकता है।

इसका लुक यूनिक हो सकता है और ये डिज़ाइन में भी आगे है | इसको बेंचमार्किंग साइट पर भी स्पॉट किया गया था और फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen3 के प्रोसेसर में आएगा | 5000 mAh की बड़ी बैटरी होगी, जिसको चार्ज करने के लिए 45W का फ़ास्ट चार्जर हो सकता है | फ्रंट वाला कैमरा टॉप सेंटर्ड में प्लेस हो सकता है, यह जहा तक पॉसिबल होगा वहा तक फोटो और वीडियो को कैप्चर भी कर लेगा | डिस्प्ले भी 6.67 इंच तक की हो सकती है और यह व्यू भी शानदार देगी |
एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
Feature | Details |
---|---|
Nothing Phone 3 Launch Date | मिड 2025 |
Expected Price | 58,900 हजार रूपए |
Processor | क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 |
Operating System | एंड्रॉइड v14 |
Front Camera | 64MP+50MP+32MP |
Rear Camera | 32MP |
Battery | 5000 mAh |
Charger | 45W |
Display | 6.67 इंच |
Refreshing Rate | 120 Hz |
Resolution | 1080 x 2400 पिक्सेल |
अब की इन्फर्मेशन के अनुसार यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 के प्रोसेसर के साथ आ सकता है, जो की एंड्रॉइड v14 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा | यह ओक्टा कोर के सीपीयू और एड्रेनो के जीपीयू में आ सकता है | यह फ़ोन 8GB की रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज के मॉडल में आ सकता है | अगर इसमें वर्चुअल स्टोरेज मिल जाये तो यह और ज्यादा रैम का हो जायेगा |
कैमरा सेटअप
वशे तो Nothing Phone 3 की कोई तरह की फोटोज सामने आ रही है | इसका डिज़ाइन कुछ हद तक आईफ़ोन जैसे मिलता है और ये दिखने में भी स्टाइलिश है | इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखा जा सकता है | इसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सेल का हो सकता है और यह ƒ/1.88 की अपर्चर साइज में आ सकता है | फिर 50 मेगापिक्सेल का टेलीफ़ोटो और 32 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी हो सकता है |

- बैक कैमरा फीचर्स:
- HDR
- OIS
- नाइट मोड पैनोरमा
- पोर्ट्रेट मोड
- ब्यूटी मोड
- 4K @ 30 fps UHD video recording
सेल्फी कैमरे के तोर पर 32 मेगापिक्सेल का एक्सपेक्टेड कैमरा दिया जा सकता है, जो की वाइड एंगल टाइप में होगा | यह पंच होल टाइप में स्क्रीन में साथ अटैच हो सकता है | इसके साथ 1080p @ 30 fps FHD की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकेगी |
डिस्प्ले और बड़ी बैटरी
असा लगता है की इसकी 1080 x 2400 पिक्सेल की हाई रेसोलुशन काफी अच्छी होगी और यह स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो 20:9 में हो सकता है | नथिंग ब्रांड इस डिवाइस में 6.67 इंच की AMOLED स्क्रीन दे सकता है, यह 1 बिलियन कलर स्क्रीन में आ सकते है | 120 Hz का रिफ्रेशिंग रेट, 402 PPI की स्क्रीन डेंसिटी, 380 Hz का टच सैंपलिंग स्क्रीन रेट, 1200 निट्स तक की हाई ब्राइटनेस मिल सकती है |
नथिंग फ़ोन 2 में 4,700mAh की बैटरी का प्रयोग किया जाता है और आने वाली मॉडल में भी करीबन इतनी ही 5000 mAh की बैटरी हो सकती है | बैटरी को चार्ज करने के लिए 45W का वायर्ड चार्जर भी हो सकता है | शायद यह वायरलेस चार्जर ऑप्शन के साथ भी आ सकता है |
डिज़ाइन में क्या खाश ?
एक बार फिर से इस नए स्मार्टफोन में आपको इम्प्रेससिवे LED लाइट्स देखने को मिल जाएगी | चुकी इसकी बुल्कुल एक्सएक्ट इंफोर्मशन तो हमारे पास नहीं है, इसकी बैक लाइट्स के नंबर के बारे में बताना मुश्किल है | इसमें ड्यूल सिम ऑप्शन भी होगा और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट भी हो सकता है |
Nothing Phone 3 Launch Date क्या है
शुरुआत में उम्मीद की जा रही थी कि फ़ोन की लॉन्चिंग 2024 के आखिर तक होगी, लेकिन तब इसके डिज़ाइन पर काम चल रहा था। इसके बाद इसे पोस्टपोन कर दिया गया, और अब ये कहा जा रहा है कि Nothing Phone 3 Launch Date 2025 में हो सकती है। इसकी एंट्री मिड 2025 के आसपास हो सकती है, लेकिन कंपनी ने अभी तक इसे कन्फर्म नहीं किया है। ऐसे में, इसके फैंस को अब थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।
कीमत जानिए
अभी फ़ोन की कीमत का पता लगाना एक मिस्ट्री बनी हुई है | अगर एक रफ़ आईडिया लगाकर देखे तो इसके प्रो वारेंट को $699 ( लगबग 58,900 हजार रूपए ) बेचा जा सकता है | दूसरी तरफ बेस मॉडल को $599 में पेश किया जा सकता है, जो की 50,500 हजार रूपए के करीब होता है | कीमत की उचित जानकरी तो कंपनी ही देगी |
Q1: नथिंग फ़ोन 3 की कीमत क्या होगी ?
A1: यह फ़ोन करीबन 50 हजार रूपए के प्राइस में आ सकता है और इसका टॉप मॉडल 60 हजार तक भी जा सकता है
Q2: यह कब आ रहा है ?
A2: हालांकि ब्रांड इसकी जानकारी अभी तक ऑफिशियली नहीं दे रहा है, लेकिन ये संभावना जताई जा रही है कि Nothing Phone 3 Launch Date मिड 2025 के आस-पास हो सकती है।
Q3: क्या ये एंड्रॉइड 14 को प्राप्त करेगा ?
A3: हा, माना जा रहा है की ये एंड्रॉइड 14 के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 के प्रोसेसर में आ सकता है | स्टोरेज भी काफी हाई मिल जाएगी |