Motorola Razr 60 Ultra Launch Date: यह Foldable Phone स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ मचाएगा धूम ! डिज़ाइन हुआ लीक

मोरोटोला कंपनी ने पिछले साल रेज़र 50 सीरीज को पेश किया था और इस साल रेज़र 60 सीरीज आ सकती है। इन सबके बीच, Motorola Razr 60 Ultra Launch Date एक चर्चा का विषय बन चुका है, और आधिकारिक जानकारी से पहले ही फोन के स्पेसिफिकेशन्स सामने आने लगे हैं।

Motorola Razr 60 Ultra
Motorola Razr 60 Ultra

यह एक फोल्डेबल फ़ोन होगा, जिसको आसानी से फोल्ड किया जा सकेगा | इस आगामी फ़ोन का डिज़ाइन एंड्रॉइड हेडलाइंस की एक रिपोर्ट में सामने आ चूका है और उसमे इसको सिंगल कलर में देखा गया था | फेमस Geekbench लिस्टिंग में इसको Motorola Razr Ultra 2025 के नाम से स्पॉट किया गया था | फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट में होगा, जो इसको फ़ास्ट रन और मल्टीटास्किंग करने में मदद करेगा |

स्पेसिफिकेशन ( एक्सपेक्टेड )

FeatureDetails
Motorola Razr 60 Ultra Launch DateMarch or April
Expected PriceAround 1 lakh
ChipsetSnapdragon 8 Elite SoC
OSएंड्रॉइड 15
Display7 इंच
Refreshing Rate165Hz
Front Camera50MP
Rear Camera50MP + 50MP
Battery4700mAh
Charger65W

जानकारी मिल रही है की इसमें Snapdragon 8 Elite SoC चिपसेट का इस्तमाल किया जायेगा, जो की एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड हो सकता है | यह एक काफी शक्तिशाली प्रोसेसर है, जिसकी मदद से इसको स्मूथली और बिना किसी हैंगिंग की समय के चलाया जा सकता है | यह ओक्टा – कोर के प्रोसेसर और 12GB रैम + 512GB इंटरनल स्टोरेज में होगा |

इस अपकमिंग स्मार्टफोन में वाईफ़ाई, ब्लूटूथ, यूएसबी-सी v2.0, जीपीएस, एक्सेलेरोमीटर, जायरो, प्रॉक्सिमिटी, कंपास, एनएफसी के साथ-साथ फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है |


कैमरा और बैटरी

इमेजेज में देखा जा सकता है की इसके बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है | 50 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा हो सकता है, जिसमे ƒ/1.8 की अपर्चर साइज है | फिर ƒ/2 की अपर्चर साइज वाला 50 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो कैमरा होगा |यह पैनोरमा, एचडीआर, ऑटो फोकस और 4K @ 30 fps UHD, 1080p @ 30 fps FHD की वीडियो कैपेसिटी दे सकता है | सेल्फी के शौकीन लोगो के लिए फ्रंट में पंच होल कैमरा हो सकता है | इसको भी 50 मेगापिक्सेल में रखने के ज्यादा चान्सेस है, ज्यादा व्यू को कवर करने के लिए ये वाइड टाइप में रखा जा सकता है |

पीछे मॉडल में 4000mAh की बैटरी दी गई थी और 45w का फ़ास्ट चार्जर था | अबकी बार ये 4500mAh से 4700mAh के बिच हो सकती है | इसमें 65W का फ़ास्ट चार्जर मिल सकता है और 15W का वायरलेस चार्जर भी होगा |


बड़ी होगी डिस्प्ले

Motorola Razr 60 Ultra Display
Display

मोरोटोला अपने फ़ोन में एक बड़ी डिस्प्ले देगा, जिससे ये दूसरे फोल्डेबल फ़ोन से अलग और बहतरीन दिखेगा | इसका कवर साइज 4-इंच तक का होगा और फुल डिस्प्ले 7 इंच तक जा सकता है | 1080 x 2640 pixels की रेसोलुशन के साथ 165Hz तक का रिफ्रेशिंग रेट भी मिल जाता है | इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो  84.9% , 3000 से 4000 निट्स तक की ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन हो सकती है |

बड़ी डिस्प्ले से आप गेमिंग, मूवी वाचिंग, नोटिफिकेशन चेकिंग और गूगल जेमिनी जैसी चीजों का प्रियोग बड़े आसानी से कर सकते है |


डिज़ाइन आया सामने

लीक्स से पता चला है की मोटोरोला रेज़र 60 अल्ट्रा का डिज़ाइन पीछे मॉडल से मिलता-जुलता होगा | यह फॉक्स लेदर फिनिश में दिख रहा है और साइड फ्रेम में चमक हो सकती है, जो की फ़ोन को स्टाइलिश और प्रीमियम डिज़ाइन देती है | इसकी डिस्प्ले को बड़ा रहा गया है और यह वाटर प्रूफ फ़ोन हो सकता है | यह वशे तो कई कलर ऑप्शन में आ सकता है, परन्तु यह डार्क ग्रीन कलर में ज्यादा स्पॉट किया जा चूका है | 50 अल्ट्रा को स्प्रिंग ग्रीन, मिडनाइट ब्लू, पीच फज, हॉट पिंक और मोचा मूस के कलर थे |


कब पता चलेगी Motorola Razr 60 Ultra Launch Date

प्रीवियस मॉडल को अप्रैल 2024 में इसका सर्टिफिकेशन मिल गया था और ऑफिसियल लॉन्च जुलाई में हो गई थी। BIS की तरफ से ये फोन सर्टिफाइड हो चुका है और इसका मॉडल नंबर XT2551 है। हालांकि, इन सबके बाद भी Motorola Razr 60 Ultra Launch Date के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं आई, लेकिन यह आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च हो सकता है। मार्च या अप्रैल में इसको पेश करने की संभावना बढ़ सकती है |


कीमत

Razr 50 Ultra की स्टार्टिंग प्राइस 99,999 हजार रूपए रखी गई थी औ दिलचस्पी इसके सक्सेसर की कीमत देखने में होगी | संभव तोर पर यह 1 लाख रूपए या फिर उससे भी ज्यादा पर बिक सकता है, हालांकि कंपनी ने इसकी कोई जानकारी नहीं दी |

Q1: क्या मोटोरोला रेज़र 60 अल्ट्रा लॉन्च हो गया ?

A1: हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी, परन्तु Motorola Razr 60 Ultra Launch Date मार्च या अप्रैल में पता चल सकती है।


Q2: इसकी भारत में कितनी कीमत हो सकती है ?

A2: यह पिछले मॉडल की तरह 1 लाख रूपए की कीमत के आस – पास बिक सकता है |


Q3: डिस्प्ले कितने इनचेस की है ?

A3: इसकी कवर डिस्प्ले 4 इंच की और मेन डिस्प्ले 7 इंच तक जा सकती है | ये 165Hz तक का रिफ्रेशिंग रेट और 1080 x 2640 pixels की रेसोलुशन दे सकता है |

Author

Spread the love

Leave a Comment