Komaki Ranger Top Speed 90 km और Range लगबग 250 km तक की मिल जाती है, कीमत जानकर करेगा खरीदने का दिल !

कोमाकी इलेक्ट्रिक व्हीकल डिवीज़न के द्वारा एक इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की गई थी, जो Komaki Ranger Top Speed, रेंज और फीचर्स के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करती है। यह इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में 200 से 250 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है, जो इसे और भी खास बनाती है।

Komaki Ranger
Komaki Ranger

चुकी आज कल लोगो में इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने का बड़ा क्रेज है, इसलिय लोग ज्यादातर फोकस इलेक्ट्रिक व्हीकल पर करते है | इसी कड़ी के दौरान कोमाकी रेंजर एक बहतरीन क्रूजर बाइक हो सकती है | यह डिज़ाइन में भी अट्रैक्टिव है और इसकी राइडिंग करते वक्त काफी कम्फर्टेबिलिटी मिल जाती है | यह वशे जेट ब्लैक और गार्नेट रेड के कलर ऑप्शन में आती है | इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल/एसएमएस अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, स्पीडोमीटर जैसे कई

फीचर्स

FeatureDetails
Komaki Ranger Top Speed80 to 90 km/h
Battery3.6 Kwh
Charging Time4-5 Hours
Range200-250 km
Motor5 kW
Calls & MessagingYes
USB Charging PortYes
ConnectivityBluetooth
TyreTubeless
Price₹1.69 lakh

यह एक बड़ी सी डिस्प्ले ,इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल क्लॉक जैसे फीचर्स को स्पोर्ट करता है | इनके साथ कॉल/एसएमएस अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, क्रूज़ कंट्रोल, बाहरी स्पीकर, जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए गए है | ये ही राइडिंग को एडवांस बनाने का काम करती है | अगर राइडिंग करते वक्त आपको समान भी केरी करना है तो आप इसका अंडरसीट स्टोरेज ऑप्शन इस्माल कर सकते हो |


जानिए रेंज, मोटर और चार्जिंग टाइम

बाइक में 5 kW की पॉवरफुल मोटर दी गई है, जिसका शानदार टार्क है | यह मोटर आपको संतुष्टटी की भावना देगी | कंपनी ने इसमें 3.6 Kwh की बैटरी कैपेसिटी दी है, जो की Li-ion टाइप में मिलती है | इसके साथ बैटरी को फ़ास्ट चार्जिंग का स्पोर्ट मिला है और इसलिय इसको 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है |

इसको फुल चार्ज करने के बाद यह आपको 200 किलोमीटर से 250 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है | यह वशे आपके इलेक्ट्रिक बाइक को चलाने और रोड की कंडीशन पर भी डिपेंड करता है की ये कितने किलोमीटर निकाल देगी |

Komaki Ranger Top Speed

कंपनी ने Komaki Ranger Top Speed को 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रखा है, जो समय की बचत और तेज राइडिंग का अनुभव देती है। बाइक को 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में मात्र कुछ ही सेकंड का समय लगता है, जो लंबी राइड्स के दौरान फायदे का सौदा साबित हो सकता है।


ब्रेक्स और सस्पेंशन

बाइक के रियर में एडजस्टेबल सस्पेंशन और फ्रूट वाले टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिए है | दूसरी तरफ इसके ब्रेक्स को मजबूत करने के लिए आगे और पीछे दोनों में डिस्क ब्रेक का इस्तमल किया गया है | इसमें 17-17 इंच के ट्यूबलेस टायर्स को इंटेग्रटे किया गया है और साथ में ट्यूबलेस टायर्स और एलाय व्हील का भी मिक्सचर बहतरीन है | इलेक्ट्रिक बाइक में एक और खूबी है की यह बिना स्टैंड के स्टार्ट नहीं होगी, यह साइड स्टैंड सेंसर की वजह से होता है |


डिज़ाइन

Komaki Ranger Design
Design

इस बाइक की मस्कुलर और अट्रॅक्टिवेनेस्स दूर से ही देखि जा सकती है | इसका क्रूजर डिज़ाइन युथ को पसंद आता है | इलेक्ट्रिक बाइक में चौड़े टायर्स, अच्छी बॉडी लाइनिंग और एक बड़ी सी सीट भी रखी गई है | एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी ईटर्न सिग्नल लैंप, लो बैटरी संकेतक को बाइक में उचित जगहों पर लगया गया है |

इसमें 1315 मिमी की ऊंचाई और 220 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिल जाता है | Komaki Ranger को दो डिफरेंट कलर ऑप्शन- जेट ब्लैक और गार्नेट रेड, में पेश किया जाता है | यह दोनों कलर ही काफी प्रेफर किए जाते है |

Also Read:

Kawasaki Z500 Seat Height: जोर दार स्पेसिफिकेशन्स के साथ फीचर्स की बारिश करने 2025 में आ रही है बाइक, कीमत है यहां

Yamaha Tenere 700 Top Speed है कमाल की, मार्च में 689 cc के इंजन के साथ इन-इन फीचर्स के साथ लॉन्च होगी बाइक


1.68 लाख रूपए से कीमत सुरु

कोमाकी रेंजर कीमत की बात करे तो इसका स्टार्टिंग प्राइस 1.69,000 लाख रुपये से सुरु होता है, जो की इसकी एक्स-शोरूम कीमत है | इसका टॉप एक्स-शोरूम कीमत 1.86,000 लाख रुपये तक जाती है | आपको बता दे की इसकी कीमत टाइम और राज्य के हिसाब से अलग भी हो सकती है | इतने प्राइस में यह बाइक खरीदना एक फायदे का सौदा है |

  • Starting Price: 1.69,000 लाख रुपये
  • Last Price: 1.86,000 लाख रुपये

Q1: कौन सी EV बाइक 250km की रेंज देती है ?

A1: कोमाकी रेंजर 250 किलोमीटर की रेंज एक सिंगल में दे सकती है | इसकी बैटरी 4 से 5 का टाइम फुल चार्ज होने में लेती है |


Q2: Komaki Ranger की कीमत क्या है ?

A2: हालांकि बाइक की कीमत 1.69,000 लाख रुपये से सुरु होती है, परन्तु इसकी कीमत इसकी जगह के हिसाब से चेंज भी हो सकती है |


Q3: क्या इसकी टॉप स्पीड ज्यादा है ?

A3: Komaki Ranger Top Speed आराम से 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुँच जाती है, जिसमे 0 से 40 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में इसे सिर्फ कुछ सेकंड्स का समय लगता है।

Author

Spread the love

Leave a Comment