Kawasaki Z500 Seat Height: जोर दार स्पेसिफिकेशन्स के साथ फीचर्स की बारिश करने 2025 में आ रही है बाइक, कीमत है यहां

जापानी बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी ने अपनी नई बाइक कावासाकी Z500 को यूरोप में लॉन्च कर दिया है। इसकी Kawasaki Z500 Seat Height राइडर्स के लिए बहुत खास है, और इसका डिज़ाइन भी काफी आकर्षक बनाया गया है। यह बाइक अभी भारत में लॉन्च होना बाकी है, और खबरें आ रही हैं कि इसे 2025 में पेश किया जा सकता है।

Kawasaki Z500 Seat Height
Kawasaki Z500

कावासाकी की बाइको को स्पोर्ट बाइक के तोर पर खरीदा जाता है | इनमे परफॉरमेंस की कोई कमी नहीं होती, आने वाली बाइक में 451 cc का इंजन मिलेगा | 14 लीटर फ्यूल टैंक के साथ आप इसको लॉन्ग रेसिंग के लिए भी इस्तमाल कर सकते हो | उस समय इसके दोनों डिस्क ब्रेक और फ्रंट का टेलीस्कोपिक फोर्क आपकी मदद करेंगे | 17 इंच के अलॉय व्हील्स इसको और ज्यादा शानदार बनाते है |

स्पेसिफिकेशन्स कैसे ?

AttributeDetails
Kawasaki Z500 Seat Height 785 mm
wheel base1375 mm
Ground Clearance145 mm
Engine451 cc
Power45.4 PS
Torque42.6 Nm
Mileage23.4 किलोमीटर प्रति लीटर
Gear6
Fuel Capacity14 L
Top Speed189 किलोमीटर प्रति घंटे
Front SuspensionTelescopic Fork
Rear SuspensionBottom-Link Uni-Trak
TyresTubeless
Expected LaunchApril 2025
Expected Price5.30 Lakh Rupay

यह एक बड़ी सी टीएफटी डिस्प्ले मिलेगी, जिसमे डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ईंधन गेज जैसे चीजे को देख सकते है | एडवांस फीचर के तोर पर कॉल और एसएमएस के द्वारा आपको अलर्ट नोटिफिकेशन बेजा जायेगा | इसके आलावा डिजिटल उपकरण क्लस्टर, गियर स्थिति संकेतक, ईंधन संकेत, गति, घड़ी भी मिलेंगे |


इंजन और माइलेज

इस अपकमिंग बाइक में आपको 451 cc, लिक्विड कूल्ड, 4 स्ट्रोक वाला इंजन मिल जायेगा, जो की 9000 rpm पर 45.4 PS की पावर और 42.6 Nm का टार्क प्रोडूस कर सकता है | इसमें 4 वाल्व पर सिलेंडर मिल जाते है | बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ 70 mm का बोर भी मिलता है |

राइडर के लिए एक बात है की बाइक में उनको 23.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल सकता है | यह आपके वाहन चलने की स्तिथि पर भी निर्भर करता है की इसकी माइलेज थोड़ा ऊपर-निचे हो सकता है | 14 लीटर का फ्यूल टैंक की बड़ी है, जिससे कई किलोमीटर की डिस्टेंस को कवर किया जा सकेगा | सोर्सेस से पता चला है की इसकी टॉप स्पीड 189 किलोमीटर प्रति घंटे की है | 0 से 100 किलोमीटर की पकड़ने में 4.7 सेकंड से भी कम का समय लगेगा |


ब्रेक्स और सस्पेंशन

कावासाकी की बाइको में सेफ्टी का ध्यान रखा जाता है, इससे राइडर गिरने से भी कम से कम चोट लगने की संभावना हो | बैक में 220 mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है और फ्रंट वाला थोड़ा सा बड़के 310 mm का हो जाता है वो भो डिस्क टाइप में है | फ्रंट और रियर सस्पेंशन के लिए बॉटम-लिंक यूनी-ट्रैक, एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ गैस-चार्ज्ड शॉक के साथ टेलीस्कोपिक फोर्क दिया है |

व्हील साइज के लिए 431.8 mm का फ्रंट टायर और रियर में 431.8 mm का टायर मिल जायेगा | इसकी फ्रेम को ट्रेलिस, हाई-टेंसिल स्टील से बनाया गया है और साथ में ट्यूबलेस टायर टाइप भी मिलेंगे |


डिज़ाइन और Kawasaki Z500 Seat Height

Kawasaki Z500  Design
Kawasaki Z500 Design

बाइक का डिज़ाइन इम्प्रेसिव लगता है और इसको देखने के बाद इग्नोर नहीं किया जा सकता है | इसकी शार्प और प्लान बॉडी, मस्कुलर डिज़ाइन और बड़ा सा फ्यूल टैंक इसके डिज़ाइन में बहुत ज्यादा कंट्रीब्यूट करता है | इसपर सचमे बहुत काम किया गया है, यह इसको दूसरी स्पोर्ट्स बाइक से अलग दिखने की कोशिश की गई है | फ़िलहाल की जानकारी के हिसाब से इसमें केवल मैटेलिक स्पार्क बैक कलर ही मिलेगा |

Kawasaki ने बाइक में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट और एलईडी टर्न सिग्नल लैंप को इंटेग्रेट किया है। एक राइडर को अपनी बाइक के डाइमेंशन्स के बारे में पता होना चाहिए, इसलिए जानिए कि इसकी चौड़ाई 800 मिमी, लंबाई 1995 मिमी, ऊंचाई 1055 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 145 मिमी और व्हीलबेस 1375 मिमी है। Kawasaki Z500 Seat Height 785 मिमी रखी गई है, जो आपको आरामदायक फील देगा


लॉन्च डेट और प्राइस

अभी Kawasaki Z500 Launch Date In India के बारे में कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं दी गई, हालांकि इसको योरप में पहले से ही लॉन्च कर दिया है | कहा जा रहा है की ये अप्रैल 2025 तक पेश की जा सकती है | इसकी एक्सपेक्टेड कीमत 5,30,000 लाख रूपए है | यह कम या ज्यादा भी हो सकती है, यह कंपनी पर डिपेंडेंट करता है |

यह केवल दो मॉडल में ही आएगी एक कावासाकी Z500 और दूसरा कावासाकी Z500 अस | दोनों में कुछ ज्यादा फर्क भी नहीं है |

Q1: क्या Kawasaki Z500 भारत में आ रही है ?

A1: इंटरनेट के अनुसार, बाइक को अप्रैल 2025 के करीब लॉन्च किया जा सकता है | यह पहले से ही यूरप में पेश की जा चुकी है |


Q2: इसका भारत में कितना प्राइस होगा ?

A2: कावासाकी की बाइक का एक्सपेक्टेड प्राइस 5,30,000 लाख रूपए है | ये थोड़ी एक्सपेंसिव तो है, परन्तु इसमें सारे यूजफुल फीचर्स है |


Q3: इसकी सीट हाइट कितनी है ?

A3: इस आने वाली Kawasaki Z500 Seat Height 785 मिमी होगी, और इसकी चौड़ाई 800 मिमी तथा लंबाई 1995 मिमी रहेगी।


Q4: इसका कितने सीसी का इंजन होगा ?

A4: कंपनी ने इसमें 451 cc का इंजन दिया है |

Author

Spread the love

Leave a Comment