iQOO ने अपनी नियो 10 सीरीज में नियो 10 और नियो 10 प्रो को चाइना में लॉन्च किया था। अब, iQOO Neo 10R 5G Price और इसके लॉन्च से जुड़ी नई जानकारी सामने आ रही है। हालांकि, नियो 10 के दोनों मॉडल इंडिया में अभी तक लॉन्च नहीं किए गए |

ये 10 सीरीज के फ़ोन iQOO नियो 9 के सक्सेसर होंगे | ये क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेनरेशन 3 के प्रोसेसर में आएगा, जो की एक पॉपुलर और स्ट्रांग प्रोसेसर है | यह 6,400mAh की बड़ी बैटरी के साथ आएगा, यह इसको घंटो-घंटो का नॉन स्टॉप बैकअप दे पायेगी | इसकी 6.78 इंच की डिस्प्ले में 1260 x 2800 पिक्सेल का रेसोलुशन मिलेगा और साथ में 120 Hz का रिफ्रेशिंग है | चुकी ये 5G फ़ोन होगा तो इसकी स्पीड क्वालिटी ज़ाहिर तौर से बहतरीन होगी ही |
संभव स्पेसिफिकेशन
Aspect | Details |
---|---|
IQOO Neo 10R 5G Price | 25,000 से 30,000 हजार |
Expected Launch | फरवरी से अप्रैल 2025 |
Processor | क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 |
OS | एंड्रॉइड 14 |
JPU | एड्रेनो 735 |
Display | 6.78 इंच |
Refreshing Rate | 44Hz |
Front Camera | 50MP+8MP |
Rear Camera | 16MP |
Battery | 6,400mAh |
Charger | 80W |
यह जीपीआरएस, एज, वाईफ़ाई, ब्लूटूथ, यूएसबी-सी v2.0 में है | कनेक्टिविटी के लिए ए-जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, बेइदौ, नाविक, जीएनएसएस, क्यूजेडएसएस, एक्सेलेरोमीटर, जायरो, प्रॉक्सिमिटी, एनएफसी, कंपास जैसे के सारि चीजे मिल जाती है |
प्रोसेसर और बैटरी
नियो 10 आर क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 पर वर्क करेगा | यह 4नैनोमीटर पर बन प्रोसेसर 3GHz क्लॉक स्पीड पर चलेगा यानि रन करेगा | इसका ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 का होगा और यह एड्रेनो 735 के जीपीयू पर भी काम कर सकता है | ये आपको एइज़ीली मल्टीटास्किंग करने में हेल्प करेगा और इसकी काम करने की स्पीड पर भी कोई अंतर नहीं आएगा |
लीक्स के अनुसार यह दो स्टोरेज ऑप्शन में आएगा :
- 8GB की रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज
- 12GB की रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज
अगर आप बड़ी mAh की बैटरी वाले स्मार्टफोन को ज्यादा पसंद करते हो तो यह अपकमिंग स्मार्टफोन आपकी पसंद बन सकता है | यह 6,400mAh Li-ion वाली बैटरी के साथ आएगा, जिसको हटाया नहीं जा सकता | इसको चार्ज करने के लिए 80W का वायर्ड चार्जर मिलेगा, यह फ़ोन को कम टाइम में ही ज्यादा परसेंट बैटरी कर देगी |
6.78 इंच की डिस्प्ले
यह एलटीपीओ AMOLED स्क्रीन के टाइप में मिल सकती है | इसमें 6.78 इंच की पंच होल वाली डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रेफ्रेशिंग्ज रेट 144Hz तक का है | इसमें 1260 x 2800 पिक्सेल का रेसोलुशन मिल सकता है और90.4% की स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो और 453 PPI की स्क्रीन डेंसिटी भी होगी | अगर ज्यादा रौशनी में फ़ोन को इस्तमाल करने की बात आती है तो यह 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दे पायेगा |
कैमरा सेटअप

फ़ोन के अन्य लीक्स के साथ iQOO Neo 10R 5G Camera की जानकारी मिली है, इसके बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप होगा | इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 सेंसर में होगा, जो की ƒ/1.8 की अपर्चर में आ सकता है | फिर 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल जायेगा |
- बैक कैमरा फीचर्स :
- Panorama
- HDR
- 8K @ 30 fps UHD video capacity
- 4K @ 60 fps UHD
- Auto Focus
इसके फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा लगया गया है, जो की ƒ/2.5 की अपर्चर साइज में आ सकता है | यह वीडियो कालिंग और सेल्फी दोनों के लिए यूजफुल रहेगा | इसके सभी फीचर्स के बारे में तो पता नहीं चल पाया, लेकिन आप इससे 1080p @ 30 fps FHD की वीडियो को रिकॉर्ड कर पाएंगे |
कब होगी लॉन्चिंग
हालांकि आइकू ने इसकी कोई ऑफिसियल जानकरी तो अभी तक अपने किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट पर नहीं दी, फिर भी इसकी एक्सपेक्टेड डेट सामने आई है | यह फ़ोन फरवरी से अप्रैल 2025 के बिच किसी भी समय पेश किया जा सकता है | इसको लूनर टाइटेनियम और ब्लू व्हाइट स्लाइस के दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है |
iQOO Neo 10R 5G Price होगा किफायती
कई सारे स्रोतों को देखकर और अध्ययन करने के बाद, iQOO Neo 10R 5G Price के बारे में एक सामान्य अनुमान लगाया जा सकता है।वशे तो कंपनी इसको एक आम आदमी के अनुसार प्राइस रख सकती है | यह 25,000 हजार रूपए से लेकर 30, 000 हजार रूपए की कीमत में बिक सकता है | आप इसको कई सारे ऑनलाइन प्लेटफार्म से भी खरीद पाएंगे |
Q1: iQOO Neo 10R 5G को कब लॉन्च किया जायेगा ?
A1: इसको फरवरी से अप्रैल 2025 के समय के बिच में लॉन्च किया जा सकता है |
Q2: इसकी कीमत कितनी हो सकती है ?
A2: इसकी कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, और न ही यह पूरी तरह से सटीक है। सभी जानकारी को ध्यान में रखते हुए, iQOO Neo 10R 5G Price लगभग 25,000 से 30,000 रुपये के बीच हो सकती है |
Q3: ये कितने कलर ऑप्शन में हो सकता है ?
A3: यह दो कलर- लूनर टाइटेनियम और ब्लू व्हाइट स्लाइस, ऑप्शन में आ सकता है |
Q4: ये कौन-से प्रोसेसर को स्पोर्ट करेगा ?
A4: लीएक्स के अनुसार यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 के प्रोसेसर में आ सकता है | यह एंड्रॉइड 14 के ऑपरेटिंग सिस्टम और एड्रेनो 735 के जीपीयू में भी हो सकता है | आपको यह दो स्टोरेज ऑप्शन में मिल जायेगा |