Infinix GT 30 Pro AnTuTu score: गेमर्स को होगी ख़ुशी,मिलेंगे बहतरीन फीचर्स,3 जून को होगा लॉन्च !

Infinix GT 30 Pro AnTuTu Score: फेमस कंपनी इंफीनिक्स ने ग्लोबल मार्किट में अपना नया फ़ोन Infinix GT 30 Pro को लांच किया है | अब इसको जून के महीने में भारत में पेश किया जायेगा | GT 30 Pro को गेमिंग फोन के रूप में टीज किया गया है जिसमें कस्टमाइज़ेबल RGB LED लाइट पैनल और शोल्डर ट्रिगर मौजूद होंगे। दावा किया गया है कि यह बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) जैसे गेम में 120fps तक की फ्रेम रेट को सपोर्ट करता है।

Infinix GT 30 Pro
Infinix GT 30 Pro

आपको बता दे की कंपनी ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है कि इनफिनिक्स जीटी 30 प्रो 3 जून को इंडिया में पेश कर दिया जाएगा। ऐसे में यह लोगो के बिच चर्चा का विषय बना हुआ है | तो चलिए अब इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में बात की जाये

स्पेसिफिकेशन

Infinix GT 30 Pro में एक प्रीमियम ग्लास बैक और मेटल फ्रेम डिज़ाइन होने की उम्मीद है। इसके साथ ही, यह IP53 रेटिंग के साथ आ सकता है, जो इसे स्पलैश और धूल से बचाएगा। फोन में RGB लाइटिंग वाला एक गेमिंग-स्टाइल बैक पैनल भी देखने को मिल सकता है। स्मार्टफोन का कलर ब्लेड व्हाइट दिया जा सकता है | यह गामिंग के लिए एक नया ऑप्शन हो सकता है |

इनफिनिक्स जीटी 30 प्रो स्मार्टफोन 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 अल्टीमेट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा। यह सीपीयू 3.35GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सपोर्ट के लिए इसमें AI MediaTek NPU 780 शामिल है। यह मोबाइल LPDDR5X RAM और UFS 4.0 Storage पर लाया जा सकता है। फ़ोन की रेम 8GB और 12GB के ऑप्शन में आ सकती है | ग्राफ़िक्स को भड़िया बनाने के लिए Mali-G77 MC9 का GPU दिया जायेगा |


कैमरा और डिस्प्ले

यह स्मार्टफोन एक पावरफुल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर (Samsung HM6), 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस (120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू) और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है। यह कैमरा 4K@60fps की दर से हाई-क्वालिटी वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा देता है। फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है, जो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए उपयुक्त है।

कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें नाइट मोड शामिल है, जिससे कम रोशनी में भी शानदार तस्वीरें ली जा सकती हैं। साथ ही, AI पोर्ट्रेट मोड के ज़रिए बैकग्राउंड ब्लर इफेक्ट के साथ प्रोफेशनल पोर्ट्रेट शॉट्स मिलते हैं। प्रो मोड की मदद से उपयोगकर्ता ISO, शटर स्पीड और व्हाइट बैलेंस जैसी सेटिंग्स को मैन्युअली एडजस्ट कर सकते हैं, जिससे फोटोग्राफी में अधिक क्रिएटिव कंट्रोल मिलता है।

Infinix GT 30 Pro Camera
Camera

Infinix GT 30 Pro 5G में 6.78-इंच 144Hz 1.5K AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 2,160Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट और 1,100 निट्स तक पीक ब्राइटनेस लेवल है। स्क्रीन में TÜV Rheinland की लो ब्लू लाइट­­ और फ्लिकर-फ्री सर्टिफिकेशन्स और Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन है। इसमें Infinix का XBoost गेमिंग इंजन और थर्मल मैनेजमेंट के लिए AI-बैक्ड VC कूलिंग सिस्टम है। इतनी बड़ी डिस्प्ले में मूवी देखना हो या गेमिंग करने हो दोनों ही बहतरीन तरिके से किय जा सकते है |

Infinix GT 30 Pro AnTuTu score क्या है ?

अगर बात करे Infinix GT 30 Pro AnTuTu score की तो कंपनी इसमें 1.450.000 का अन्तुतु स्कोर दे सकती है, जो की इस अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए खाश साबित हो सकता है | वशे इस फ़ोन की परफॉरमेंस काफी भड़िया है, यह गामेर्स की पसंद भी बना सकता है |


बैटरी

बताया जा रहा है की फ़ोन में 5,500mAh तक की बड़ी बैटरी और 45W का विरलेस चार्जर भी हो सकता है | वायरलेस सेक्शन में 30W वायरलेस फास्ट चार्जिंग होने की संभावना जताए जा रही है | इतने बड़ी बैटरी की मदद से फ़ोन आराम से पुरे दिन चल जायेगा, फिर नार्मल काम हो या गेमिंग करनी हो |


3 जून को होगा लॉन्च

Infinix GT 30 Pro 5G को भारत में 3 जून को दोपहर 12 बजे IST लॉन्च होगा, फ्लिपकार्ट पर एक प्रोमोशनल बैनर ने इसकी पुष्टि की है। फ्लिपकार्ट का लाइव माइक्रोसाइट बताता है कि ये मॉडल देश में ई-कॉमर्स साइट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। अगर आप इसको खरीदने में इंटरेस्टेड हो तो थोड़ा दिने के बाद आप इसको खरीद पाएंगे |


कितनी होगी कीमत ?

Infinix GT 30 Pro 5G की मलेशियान कीमत MYR 1,299 (लगभग 26,190 रुपये) है, जो की 12GB+256GB स्टोरेज वाले प्रोडक्ट की कीमत है | इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की Infinix के इस फ़ोन की कीमत इंडिया में 25 से 28 हजार रूपए के बिच की हो सकती है | Infinix GT 30 Pro AnTuTu score, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और अन्य चीजों को ध्यान में रखते हुआ यह कीमत कुछ ज्यादा नहीं है |

Author

Spread the love

Leave a Comment