इम्प्रेस हो जाओगे Bajaj Avenger 220 Street Mileage से, लुक और स्पेस्फिकेशन से है आगे

देश की बेहतरीन दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने पहले एवेंजर 220 स्ट्रीट को बनाना बंद कर दिया था, लेकिन अब कंपनी इसे फिर से लेकर आई है। इस बार Bajaj Avenger 220 Street Mileage से लेकर डिज़ाइन, इंजन और फीचर्स तक सब कुछ बेहतर किया गया है। इसका डिज़ाइन भी अब काफी प्रीमियम लगता है |

Bajaj Avenger 220 Street
Bajaj Avenger 220 Street

इसको दुबारा से 2023 में लाया गया था और यह अच्छा रेस्पॉन्स पाने में सफल रही | पावर देने के लिए 220 cc का आयल कूल्ड इंजन मिलता है, जो की 19.03 PS की पावर दे सकता है | 13 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है, लॉन्ग राइड ये पूरी तरह से काम आती है | 737 mm की सीट हाइट है, और यह आरामदायक होने के कारण थकान नहीं होती | बाइक का कर्ब वेट 160 किलोग्राम का है |

क्या है खाश

SpecificationValue
Mileage40 kmpl
Engine220 cc
Power19.03 PS @ 8500 rpm
Torque17.55 Nm @ 7000 rpm
Gears5
ABSSingle Channel
Fuel Capacity13 L

कंपनी ने इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल क्लॉक, पैसेंजर फुटरेस्ट जैसे फीचर्स दिय है | मोटरसाइकिल को एक बड़ी डिस्प्ले का सपोर्ट भी मिल जाता है | इंजन किल स्विच के साथ ही लौ स्लंग सीटिंग टाइप है |


लुक है पूरा स्टाइलिश

बजाज एवेंजर 220 स्ट्रीट को डिज़ाइन के मामले में अपने छोटे भाई एवेंजर 160 स्ट्रीट के समान माना जाता है | इसके आगे वाले पार्ट पर हेडलैंप को गोल आकार में लगाया गया है, और साथ में एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डीआरएल, एलईडी टेललाइट्स भी शामिल है | आपको फ्यूल के बारे में सचेत रखने के लिए लौ फ्यूल इंडिकेटर भी दिया गया है |

Bajaj Avenger 220 Street Design
Design

फिर बारी आती है डाइमेंशन्स की, तो इसमें चौड़ाई 806 मिमी, लंबाई 2210 मिमी, ऊंचाई 1070 मिमी, ईंधन क्षमता 13 लीटर, सैडल ऊंचाई 737 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 169 मिमी, व्हीलबेस 1490 मिमी, कर्ब वजन 160 किलो का दिया है | यह दो कलर ऑप्शन- स्पाइसी रेड और एबोनी ब्लैक, के साथ आती है |


इंजन

बाइक को पावर देने के लिए 220 cc का आयल कूल्ड, 4 स्ट्रोक, का इंजन है, जिसमे सिंगल सिलेंडर इंटीग्रेटेड है | 7000 rpm पर 17.55 Nm का टार्क और 8500 rpm पर 19.03 PS की पीक पावर मिलती है | यह एक सेल्फ स्टार्ट बाइक है, जिसमे 5 स्पीड गियर बॉक्स दिए गए है | एवेंजर 220 स्ट्रीट की टॉप स्पीड भी कुछ कम नहीं है, बाइक 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने की क्षमता रखती है |


Bajaj Avenger 220 Street Mileage

इस नई बाइक का माइलेज जानकर आप इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा लगा सकते हैं। आजकल लोग किसी भी दो पहिया वाहन को खरीदने से पहले माइलेज को एक अहम पॉइंट मानते हैं। इसलिए, बता दें कि Bajaj Avenger 220 Street Mileage लगभग 39 kmpl है, जो कि एक अच्छा ओवरऑल नंबर है


सस्पेंशन और सेफ्टी

  • सस्पेंशन: फ्रंट वाले को डबल एंटी फ्रिक्शन बुश के साथ टेलीस्कोपिक और रियर में 5 स्टेप एडजस्टेबल ट्विन शॉक अबसोबेर दिया गया है |
  • ब्रेक्स: पीछे ड्रम ब्रेक और आगे डिक्स ब्रेक लगाया गया है ताकि सेफ्टी की संभावना बड़ाई जा सके | बाइक को रोकने के लिए ब्रेक्स की महत्त्व देते है |
  • एबीएस: सिंगल चैनल एबीएस शामिल है |
  • व्हील्स और टायर टाइप: इसमें अलॉय व्हील्स और ट्यूब वाले टायर्स को लगाया गया है |
  • व्हील और ब्रेक साइज: व्हील साइज में, रियर वाला को 431.8 mm और फ्रंट वाले को भी 431.8 mm साइज ही दिया गया है | फ्रंट ब्रेक और रियर ब्रेक का डीएमटीर 280 mm और 130 mm का है |


कीमत

बजाज ऑटो ने इसकी कीमत को बहुत ज्यादा नहीं रखा | अगर इसको आप एक्स-शुरूम से लेते है तो आपको 1, 44, 000 लाख रूपए की कीमत देनी होगी | कीमत से संबंधित अन्य जानकारी के लिए टेबल को देखे:

कीमत ( एक्स-शोरूम )1, 44, 000 लाख रूपए
डाउन पेमेंट16,000 हजार रूपए
लोन पीरियड3 साल
बैंक इंटरेस्ट रेट9.7 परसेंट

Q1: क्या Bajaj Avenger 220 Street एक भड़िया बाइक है ?

A1: हा, 220 cc की पावर इंजन और उपकरण कंसोल, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर तरह के फीचर्स के साथ ये एक शानदार बाइक है | इसका लुक भी स्टाइलिश है |


Q2: क्या ये ज्यादा महँगी बाइक है ?

A2: इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1, 44, 000 लाख रूपए से सुरु होती है और साथ में EMI का ऑप्शन भी है |


Q3: इसका माइलेज कितना है ?

A3: अगर हम ओवरऑल Bajaj Avenger 220 Street Mileage की बात करें, तो यह 39 से 40 किलोमीटर प्रति लीटर तक है। यह रोड की कंडीशन और राइडर पर भी कुछ हद तक डिपेंड करता है की इसका माइलेज कितना होगा |


Q4: ये कितने कलर ऑप्शन में आती है ?

A4: इसमें दो स्पाइसी रेड और एबोनी ब्लैक के कलर ऑप्शन दिए गए है |

Author

Spread the love

Leave a Comment