Ather 450S Range है 115 km, फीचर्स और डिज़ाइन आपको करेंगे अट्रैक्ट, कीमत है किफायती

बेंगलुरू स्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी एथेर का एक स्कूटर चर्चा का विषय बना हुआ है | दरअसल Ather 450S Range 115 किलोमीटर के पास है और इसका डिज़ाइन भी अट्रैक्टिव लगता है | इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिज़ाइन Ather 450X से मिलता जुलता है, परन्तु 450एस में ज्यादा फीचर्स है |

Ather 450S
Ather 450S

आज कल लोगो के बिच इलेक्ट्रिक वाहन लेना का एक ट्रेंड सा चला हुआ है | समय के अनुसार अब लोग पेट्रोल व्हीकल में कम इंटेरसेट रखते है | इसी के बिच एथर 450एस नाम का इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बहतरीन ऑप्शन हो सकता है | इसमें 2.9 Kwh की बैटरी दी जाती है,जिसको चार्ज करने में 7.45 घंटो का समय लगता है | सिंगल चार्ज में ये 115 किलोमटेर तक की रेंज दे सकता है | इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ओटीए, स्पीडोमीटर जैसे के सारे फीचर्स मिलकर इसको और भी इम्प्रेससिवे बना देते है |

स्पेसिफिकेशन

FeatureDetails
Ather 450S Range115 किलोमीटर
Motor5.4 kW
Charging Time7.45 Hr
Battery2.9 Kwh
USB Charging Portyes
Display7 inch
Storage22 L
Top Speed90 km/Hr
Front SuspensionTelescopic forks
Rear SuspensionSymmetrically mounted progressive monoshock
Brakesफ्रंट ( डिस्क ), रियर ( डिस्क )
Tyres TypeTubeless
Wheels TypeAlloy
Price97,000 हजार रूपए

फीचर्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन, ओटीए, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, घड़ी, 375 डब्ल्यू चार्जर आउटपुट और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिए है | यह स्कूटर 7 इंच का डीप व्यू डिस्प्ले में आता है, इसके माध्यम से से ही आप स्कूटर की बैटरी, स्पीड और कब कुछ देख पाएंगे | कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, कॉल या एसएमएस अलर्ट, वाई-फाई कनेक्टिविटी दी जाती है |

कंपनी ने इसके फ्रंट सस्पेंशन को टेलीस्कोपिक फोर्क, रियर वाले में सममित रूप से स्थापित प्रतिरोधी मोनोशॉक दिया है | फ्रंट वाले 200 mm का टायर में डिस्क ब्रेक है और रियर वाले 190 mm में भी डिस्क ब्रेक दिया गया है | इनके साथ ज्यादा सेफ्टी के लिए ट्यूबलेस टायर्स, अलॉय व्हील्स और थेफ्ट अलर्ट है |


स्कूटर की बैटरी

Ather 450S Design

इस बहतरीन स्कूटर में 2.9kWh की बैटरी मिलती है,जो की Li-ion टाइप में है | यह बैटरी वाटर प्रूफ रेटिंग के साथ आती है, यह पानी के सम्पर्क में आने के बाद भी खराब नहीं होगी | आम तोर पर इस बैटरी को चार्ज होने में 7.45 घंटे का समय लगता है |

Ather ने इसमें 5.4 kW की बड़ी सी मोटर दी है, जो की 22 Nm का टार्क प्रोडूस कर सकती है | चुकी इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की है, तो यह आपको तेज गति का अनुभव करवा सकती है | इसको 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने के लिए 3.9 सेकेंड्स का समय लगता है |


Ather 450S Range

कई इलेक्ट्रिक स्कूटरों में रेंज की समस्या रहती है, लेकिन Ather 450S Range आपको पूरी तरह से संतुष्ट कर सकती है। इसकी IDC क्लेम्ड रेंज लगभग 115 किलोमीटर है, जबकि रियल वर्ल्ड रेंज 80 से 90 किलोमीटर के बीच रहती है। अगर इसे स्प्राउट्स मोड में चलाया जाए, तो यह 60-70 किलोमीटर तक रेंज दे सकती है।


डिज़ाइन है अट्रैक्टिव

450 S मॉडल का डिज़ाइन 450X से बहुत ज्यादा मेल खाता है | ये आगे से थोड़ा शार्प है और यात्री फुटरेस्ट के साथ आती है | इसमें एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट टर्न सिग्नल लैंप, एलईडी टेल लाइट्स को इंटेग्रटे किया गया है | यह कैरी हुक के साथ आती है, आप इसमें किसी भी प्रकार का छोटा-मोटा को स्कूटर पर ला सकते हो | सीट के अंडर भी 22 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज ऑप्शन मिलता है, इसमें आप काफी कुछ समान डाल सकते हो |

Ather 450S Design
Ather 450S Design

स्कूटर के डाइमेंशन्स के तोर पर आपको लंबाई 1,891 मिमी ,चौड़ाई 739 मिमी, ऊँचाई 1,114 मिमी, व्हीलबेस 1,296 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी, सीट की ऊंचाई 780 मिमी, कर्ब वजन 108 किलोग्राम दिया गया है | इसको चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है था: कॉस्मिक ब्लैक, स्टिल व्हाइट, स्पेस ग्रे, सॉल्ट |

Also Read

Royal Enfield Continental GT 650 Top Speed 170 kmph और 647.95 cc का इंजन, डिज़ाइन में है अट्रैक्टिव

Aprilia Tuono 457 Mileage: 2025 में आने वाली ट्यूनो 457 मचाएगी धमाल, 457 cc का इंजन और 5 इंच की डिस्प्ले


कीमत

Ather 450S Price काफी अफ्फोर्डबल है और इसको कोई भी आम आदमी खरीद सकता है | यह बहतरीन स्कूटर 97,000 हजार के प्राइस में दिल्ली ( एक्स-शोरूम ) में बिक रहा है | अगर आप इसको ऑन-रोड पर लेते है तो यह महगा आता है | देखा जाये तो यह स्कूटर आपके सारे पैसे वसूल करवा सकता है |

Q1: Ather 450S की कीमत क्या है ?

A1: यह 97,000 हजार रूपए की कीमत पर बिकती है, जगह के हिसाब से भी इसकी कीमत अलग हो सकती है |


Q2: यह कितनी रेंज दे सकती है ?

A2: Ather 450S Range 115 किलोमीटर तक की है और इसकी बैटरी 7.45 के समय में भी फुल चार्ज हो जाती है |


Q3: यह कितनी वाट मोटर के साथ है ?

A3: इसकी मोटर पावर 5.4 kW की है, जो की 22 Nm का टार्क दे सकती है |

Q4: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वेट कितना है ?

A4: यह 108 किलोग्राम के वेट ले साथ आता है और साथ में इसकी सीट हाइट 780 मिमी की रखी गई है |

Author

Spread the love

Leave a Comment