जान लीजिए भारत की Sabse Sasti Bike, माइलेज के साथ फीचर्स और लुक का बहतरीन कॉम्बिनेशन

ज्यादातर भारतीय सस्ती चीजों के शौकीन होते हैं, चाहे वो अपनी नई बाइक ही क्यों न खरीद रहे हों। बहुत से लोगों को Sabse Sasti Bike खरीदने की इच्छा होती है, और उन्हें अच्छे माइलेज के साथ शानदार लुक भी चाहिए। इसलिए आज हम आपको चिपसेट बाइक के बारे में जानकारी देना चाहते हैं।

Sabse Sasti Bike
Sabse Sasti Bike

इस लिस्ट में कई बड़ी फेमस कंपनियों की बाइक्स आती है, जैसे की हीरो एचएफ डीलक्स बाइक | यह आराम से 60 से 70 हजार रूपए के बिच आ जाती है | इसमें 97.2 cc के इंजन के साथ करीबन 65kmpl का माइलेज भी मिल जाता है | इसमें टीवीएस स्पोर्ट, बजाज सीटी 110एक्स, हीरो स्प्लेंडर प्लस जैसी बाइक भी शामिल है | इनमे बहतरीन लाइटनिंग, ज्यादा माइलेज कैपेसिटी, फीचर्स ओर भी बहुत कुछ मिल जाता है |

ओवरव्यू

Sabse Sasti Bike(s)Mileage Engine Price
Hero HF DELUXE7097.260,448
TVS Sport70109.762,473
Bajaj CT 110X70115.4564,710
Bajaj Platina 1007210268,429
Hero Splendor Plus7097.274,991

1. Hero HF DELUXE

Hero HF DELUXE
Hero HF DELUXE

हीरो की बाइक्स में से एक हीरो एचएफ डीलक्स शामिल है, जो की 97.2 cc के इंजन में आती है | 8000 rpm पर 8.02 PS की पावर और 6000 rpm पर 8.05 Nm का मैक्स टार्क मिल जाता है | यह करीब 65 kmpl से 70 kmpl तक का माइलेज दे सकती है | यह अपने अट्रैक्टिव डिज़ाइन के साथ 5 डिफरेंट कलर ऑप्शन में भी आती है |

इसको Sabse Sasti Bike की लिस्ट में शामिल करने का कारण इसका कम प्राइस है, जिसको कोई भी आदमी अफ़्फोर्ड कर सकता है | ये 60,448 हजार रूपए के एक्स-शोरूम प्राइस पर बिकती है और EMI का ऑप्शन भी मिल जाता है |

अन्य विशेषताएँ:

  • 9.6 L की फ्यूल टैंक कैपेसिटी
  • 4 स्पीड गियर बॉक्स
  • 85 kmph की टॉप स्पीड
  • 110 kg का कर्ब वेट

2. TVS Sport

TVS Sport
TVS Sport

टीवीएस स्पोर्ट को 2 वारेंट के साथ और 8 अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया था | ये ऑल ब्लैक, ऑल रेड, ब्लैक रेड, ऑल ग्रे, ब्लैक ब्लू, मैटेलिक ब्लू, स्टारलाईट ब्लू और व्हाइट पर्पल है | यह 62,473 हजार रूपए की बिकने के कारण सस्ती तो है ही बल्कि बेस्ट माइलेज बाइक के तोर पर भी गिनी जाती है | इसमें 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है |

कंपनी ने इसमें 109.7 cc का एयर-कूल्ड स्पार्क इंजन दिया है और यह किक और सेल्फ दोनों से स्टार्ट होता है | फीचर्स के लिए एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, एनालॉग ओडोमीटर आदि दिए है | हैलोजन हेडलाइट, बल्ब टेल लाइट, बल्ब टर्न सिग्नल लैंप, डीआरएल लाइटनिंग बढ़ाने के काम भी आते है |

अन्य विशेषताएँ:

  • ड्रम ब्रैकिंग सिस्टम
  • अलॉय व्हील और ट्यूब टाइप टायर
  • bs6-2.0 एमिशन टाइप

3. Hero Splendor Plus

Hero Splendor Plus
Hero Splendor Plus

हीरो ने अपनी सबसे पहली हीरो स्प्लेंडर प्लस 2004 में लॉन्च की थी। तब से लेकर अब तक इसके कई मॉडल्स आ चुके हैं, और यह बाइक अपनी लोकप्रियता में कभी भी पीछे नहीं रही। इसके प्राइस ने ही इसे sbse sasti bike की लिस्ट में तीसरे नंबर पर लाने के लिए मजबूर किया है। यह बाइक 74,991 रुपये के एक्स-शोरूम प्राइस पर उपलब्ध है, और इस पर कई आकर्षक ऑफर भी चलते रहते हैं।

आपको 70 kmpl तक का माइलेज मिल जाता है, जो की राइडर्स को पसंद आ सकता है | एक बार फुल टैंक होने के बाद 588 किलोमीटर के आस-पास की रेंज मिल जाता है | फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक अवशोषक और रियर में 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर के साथ स्विंगआर्म के सस्पेंशन है

अन्य विशेषताएँ:

  • 130mm के डीएमटीर के साथ दोनों ड्रम ब्रेक
  • 87 kmph की टॉप स्पीड
  • 785 mm की सीट हाइट

4. Bajaj CT 110X

Bajaj CT 110X
Bajaj CT 110X

बजाज के द्वारा लॉन्च की गई CT 110X भी एक काफी अच्छा ऑप्शन है | यह 115.45 cc के एयर-कूल्ड, 4 स्ट्रोक, वाले इंजन के साथ आती है | बाइक का कर्ब वेट 127 किलोग्राम का है और 810 mm की सीट हाइट और 170 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी दिया जाता है | ये 3 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च की गई थी | यह 64,710 हजार रूपए की बिक रही है |

दावे के अनुसार, ये cheapest Bike 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है | अगर आपको कहि राइडिंग के लिए भी जानो हो तो 11 लीटर का फ्यूल टैंक आपको लॉन्ग राइड में मदद कर सकता है | राइडिंग को और भी शानदार बनाने के लिए एडवांस्ड फीचर्स दिए है, जैसे की इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, ओडोमीटर है |

अन्य विशेषताएँ:

  • 431.8 mm का फ्रंट और रियर व्हील साइज
  • 4 स्पीड गियर बॉक्स
  • इलेक्ट्रिक इंजेक्शन सप्लाई

5. Bajaj Platina 100

Bajaj Platina 100
Bajaj Platina 100

Sabse Sasti Bike की लिस्ट में आखिरकार Bajaj Platina 100 आती है, जो कम कीमत, स्टाइलिश लुक और शानदार माइलेज के लिए जानी जाती है। इसमें 102 cc का एयर-कूल्ड इंजन है, जो 7.9 PS की पावर और 8.3 Nm का मैक्सिमम टार्क जेनरेट करता है। अगर माइलेज की बात करें, तो यह 70 kmpl से ज्यादा का माइलेज दे सकता है |

अगर इस समय, आप इसको लेते है तो यह करीबन 68,429 हजार रूपए के एक्स-शोरूम की पड़ेगी | वही दूसरी तरफ, ये सीट हाइट 807 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 200 मिमी, कर्ब का वजन 117 किलोग्राम, ऊंचाई 1100 मिमी की मिल जाती है | बाइक के फ्रंट वाले 130 mm ब्रेक को ड्रम और 110 mm के रियर वाले को भी ड्रम ही रखा गया था |

अन्य विशेषताएँ:

  • 47 mm का बोर
  • 90 kmph की स्पीड

Author

Spread the love

Leave a Comment