Honor 400 Lite Price | Specification: जल्द ही लॉन्च हो सकता ये बहतरीन स्पेसिफिकेशन वाला फ़ोन, गूगल प्ले कंसोल पर स्पॉट

चाइनीज़ ब्रांड हॉनर ने पिछले साल 300 लाइनअप को लॉन्च किया था और अब माना जा रहा है कि वह 400 सीरीज पर काम कर रहा है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि Honor 400 Lite Price क्या रखा जाता है, क्योंकि पिछली सीरीज में लाइट वर्शन पेश नहीं किया गया था। इसे मई में आने वाली 400 सीरीज के साथ लाया जा सकता है।

Honor 400 Lite
Honor 400 Lite

यह फ़ोन ऑनर 200 लाइट के सक्सेसर के रूप में देखा जा रहा है | इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 SoC का प्रोसेसर होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है, जो मल्टीटास्किंग और एक समय पर कई एप्लीकेशन को ओपन करने की कैपेसिटी देगा | जानकारी के लिए बता दे की इस फ़ोन को कुछ समय पहले गूगल प्ले कंसोल पर स्पेसिफिकेशन्स के साथ स्पॉट किया गया था | ज्यादा स्टोरेज और रैम होनी भी ज़ाहिर लग रही है |

स्पेसिफिकेशन ( पॉसिबल )

SpecificationDetails
Price20 से 25 हजार रूपए
Expected LaunchMay 2025
ProcessorMediatek Dimensity 7025
OSOcta Core
Display6.7 inches
Resolution1080 x 2412 pixels
Front Camera50 MP
Rear Camera50MP + 13MP + 2MP
Battery5000mAh
Charger45W

चिपसेट के तोर पर आपको मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 देखने को मिल जायेगा, जो की एंड्रॉइड v15 पर डिपेंड करेगा | आपको पावरवीआर आईएमजी का जीपीयू मिल सकता है और फ़ोन का ओक्टा-कोर वाला जीपीयू 2.5 GHz की स्पीड से चल पायेगा | 8GB से 12GB की मैक्सिमम रैम भी मिल सकती है |

जनरल फीचर्स के तोर पर वाईफ़ाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी, ग्लोनास, बीडीएस, कंपास, यूएसबी-सी v2.0 और साथ फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल जायेगे |


कैमरा सेटअप

इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है, जो की तीनो टॉप-लेफ्ट में होंगे | प्राइमरी कैमरे के तोर पर 50 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा दिया जा सकता है | फिर 13 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस भी हो सकता है | ऑटो फोकस के साथ 1080p @ 30 fps FHD की वीडियो कैपेसिटी है, जिसमे फ़्लैश एलईडी को भी इस्तमाल किया जा सकेगा |

200 लाइट 5जी में 50 मेगापिक्सेल का सेल्फी शूटर कैमरा था, वही कैमरा इसमें भी हो सकता है | 50MP का वाइड एंगल कैमरा, वो पंच होल टाइप में हो सकता है | जिनको वीडियो बनाना पसंद है उनके लिए 1080p @ 30 fps FHD की वीडियो कैपेसिटी होगी


डिस्प्ले और बैटरी

बहतरीन व्यू के लिए, अपकमिंग फ़ोन में बड़ी डिस्प्ले देना तो बनता है | ये 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है | ज्यादा रिफ्रेशिंग रेट के साथ 1080 x 2412 पिक्सेल का रेसोलुशन भी मिल जायेगा | 394 PPI की स्क्रीन डेंसिटी,  93.7% की स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और स्ट्रांग स्क्रीन प्रोटेक्शन भी मिल जायेगा | ज्यादा लाइट या फिर सूरज की रौशनी में डिस्प्ले को देखने के लिए 3000 से 4000 निट्स पीक ब्राइटनेस होगी |

200 लाइट को 4500 mAh की बैटरी से सपोर्ट किया गया था | अबकी बार 5000mAh से 5500mAh की बैटरी होने की संभावना जताई जा रही है | ये Li-Po टाइप की होगी, जिसको हटाया नहीं जा सकेगा | फ़ास्ट चार्जिंग के लिए 45W का चार्जर दिया जा सकता है और 5W का रिवर्स चार्जर होगा |


कैसा है डिज़ाइन

Honor 400 Lite Design
Design

फ़ोन को गूगल प्ले कंसोल पर बीते कुछ दिनों देखा गया था | इसका डिज़ाइन स्टाइलिश हो सकता है और ये पतला भी हो सकता है | आप इसको कहि भी अपने हाथो या पॉकेट में डाल पाएंगे | इसमें 3 से 4 कलर ऑप्शन हो सकते है और फ़ोन चलाते वक्त स्मूथनेस भी अनुभव होगी | बैक के कैमरे लेफ्ट में होंगे और फ्रंट वाला टॉप-सेंटर में |

अन्य क्या हो सकता है :

  • पानी और धूल से बचाव
  • कब वेट और स्लिम
  • वॉल्यूम और पावर बटन राइट साइड में होंगे
  • चलाने में आसान


लॉन्च

वेशे तो हॉनर ने ऑफिशियली इसको कोई जानकारी शेयर नहीं की, परन्तु ऑनर 400 लाइट की लॉन्च डेट मई 2025 बताई जा रही है | दरअसल, कंपनी आने वाले कुछ महीनो में अपने एक इवेंट के दौरान इसको पेश कर सकती है | फिर ये कई अन्य ब्रांड्स के स्मार्टफोन को चैलेंज दे सकता है |


Honor 400 Lite Price

200 लाइट को 17,999 रूपए में इंडिया में लॉन्च किया गया था। इस वाले फोन की कीमत देखना काफी दिलचस्प रहेगा। एस्टिमेशन के हिसाब से Honor 400 Lite Price 20 से 25 हजार रूपए के बीच रहने की संभावना है। यह एक बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन हो सकता है, जिसे हर कोई आसानी से खरीद पाएगा।

Q1: क्या Honor 400 Lite लॉन्च होने वाला है ?

A1: हाँ, ये मई 2025 में एक इवेंट के दौरान पेश हो सकता है |


Q2: इसकी कीमत कितनी होगी ?

A2: वैसे तो इसकी कोई निश्चितता नहीं है, परन्तु अनुमान है कि Honor 400 Lite Price 20 से 25 हजार रूपए के बीच होगी। यानी, एक आम आदमी इसे आसानी से खरीद पाएगा।


Q3: ये कौन से प्रोसेसर में आएगा ?

A3: फ़ोन में Mediatek Dimensity 7025 के तोर पर प्रोसेसर दिया जायेगा, जो की एंड्रॉइड v15 पर काम करेगा |

Author

Spread the love

Leave a Comment