Best Mileage Bikes: एक बार खरीदकर करोगो इनके माइलेज की खूब तारीफ ! कीमत भी है कम

लोगों को अच्छी बाइक्स कम कीमत में मिल जाती हैं, लेकिन ज्यादा माइलेज वाली बाइक्स ढूंढना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। आज आप Best Mileage Bikes की लिस्ट में से कोई भी बाइक चुन सकते हैं, और यह भी देख सकते हैं कि ये प्राइस के हिसाब से ज्यादा महंगी नहीं हैं

 Best Mileage Bikes
Best Mileage Bikes

भारत की जानी – मानी कंपनी बजाज ने दुनिया को सबसे पहले CNG बाइक लाकर शॉक ही कर दिया | यह 5 जुलाई 2024 को लॉन्च की गई थी | यह सीएनजी और पेट्रोल दोनों पे चलती है | इसी तरह हीरो की फेमस हीरो स्प्लेंडर प्लस 1 लीटर में 70 से 72 किलोमटेर का माइलेज देती है | 97.02 cc वाला इंजन 8.02 Ps की पावर प्रोडूस करता है | इनके समान ही टीवीएस और अन्य हीरो वाली बाइक्स दमदार लुक में है |

1. Bajaj Freedom 125 CNG

Bajaj Freedom 125 CNG
Bajaj Freedom 125 CNG
  • माइलेज: 330 किलोमटेर ( CNG + पेट्रोल )
  • कीमत: 90,771 हजार रूपए से शुरू ( एक्स-शवोरूम )

Best Mileage Bikes की लिस्ट में अगर बजाज की Freedom 125 CNG का नाम न हो, तो यह थोड़ा अजीब सा लगेगा। यह 125cc के एयर कूल्ड इंजन के साथ आती है, जो 5000 rpm पर 9.7 Nm का टार्क और 8000 rpm पर 9.5 PS की पावर जनरेट कर सकती है ।

बजाज ने फीचर्स को देखते हुए इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर को दिया है | हैलोजन हेडलाइट, बल्ब टेल लाइट, बल्ब टर्न सिग्नल लैंप, डीआरएल के साथ ही इसका वेट केवल 147.8 किलोग्राम है | आगे और पीछे वाले बॉक्स ड्रम है, फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक और रियर वाला लिंकेज के साथ मोनोशॉक्स है |

2. Bajaj Platina 100

Bajaj Platina 100
Bajaj Platina 100
  • माइलेज: 70 से 72 किलोमटेर
  • कीमत: 68,429 हजार रूपए से शुरू ( एक्स-शवोरूम )

यह बाइक 102 cc के इंजन में आती है, यह बजाज की पॉपुलर बाइक्स में से एक है | इसमें 11 लीटर तक की फ्यूल कैपेसिटी दी जाती | इसमें 4 स्पीड गियर बॉक्स मिलते है, जिनने यह 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर रन कर सकती है | 1255 मिमी की व्हीलबेस और 807 मिमी की सीट हाइट लॉन्ग राइड को स्मूथ और भड़िया बनती है |

डिज़ाइन और लुक में बाइक यह अट्रैक्टिव और आसानी से पहचानी जा सकती है | सामने बड़ा मडगार्ड और हाइट लाइट और पीछे भी लाइट्स को इंटेग्रटे किया गया है | कस्टमर्स को चार प्रकार के कलर ऑप्शन मिलते है- काला और लाल, काला और चांदी, काला और नीला, काला और सोना।

3. Hero Splendor Plus

Hero Splendor Plus
Hero Splendor Plus
  • माइलेज: 70 किलोमटेर
  • कीमत: हजार रूपए से शुरू ( एक्स-शवोरूम )

हीरो स्प्लेंडर प्लस का इतिहास काफी पुराना है, इसे सबसे पहले 2004 में पेश किया गया था। इसके बाद से कई अपडेटेड मॉडल लॉन्च हो चुके हैं। स्प्लेंडर प्लस को Best Mileage Bikes की सूची में शामिल करने की वजह इसका बेहतरीन माइलेज ही नहीं, बल्कि इसके फीचर्स भी हैं।

112 किलोग्राम की यह बाइक 97.2 cc एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक वाले इंजन सेगमेंट में आती है | इसको किक और सेल्फ दोनों ऑप्शन से स्टार्ट किया जा सकता है | bs6-2.0 की एमिशन टाइप और 49.5 mm स्ट्रोक के साथ 50 mm बोर भी है | डिमेशंस के तोर पर चौड़ाई 720 मिमी, लंबाई 2000 मिमी, ऊंचाई 1052 मिमी, ईंधन क्षमता 9.8 लीटर, सैडल ऊंचाई 785 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिमी, व्हीलबेस 1236 मिमी, कर्ब वजन 112 किलो मिल जाते है |

4. Honda Livo Drum

Honda Livo Drum
Honda Livo Drum
  • माइलेज: करीबन 60 किलोमटेर
  • कीमत: 80,751हजार रूपए से शुरू ( एक्स-शवोरूम )

अगर बात करे होंडा लिवो ड्रम की तो यह एक अनोखे स्टाइल और यूजफुल सेफ्टी फीचर्स को स्पोर्ट करती है | अगर कहि किसी काम से बहार जानो हो तो हौंडा की बाइक में 60 किलोमटेर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने की कैपेसिटी है | टाइम बचने में यह काम आ सकता है | इसका बॉडी टाइप कम्यूटर बाइक वाला है |

ये डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर के यूजफुल फीचर्स है | अगर बाइक चलाते वक्त फ्यूल कम हो जाये तो इसका लौ फ्यूल इंडिकेटर आपको संकेत दे देगा |

राइडर की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए फ्रंट टेलीस्कोपिक और रियर वाला हाइड्रोलिक टाइप का है | ब्रेक्स के कारण होने वाले एक्सीडेंट की संभावना को कम करने के लिए आगे और पीछे ड्रम ब्रेक दिए है | फिर अलॉय व्हील, डायमंड टाइप फ्रेम और ट्यूबलेस टायर्स का अच्छा कॉम्बिनेशन है |

5. TVS Sport

TVS Sport
TVS Sport
  • माइलेज: 70 किलोमीटर के पास
  • कीमत: 62,473 हजार रूपए से शुरू ( एक्स-शवोरूम )

टीवीएस कंपनी की टीवीएस स्पोर्ट ने ज्यादा माइलेज और कम कीमत की वजह से Best Mileage Bikes की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। इसमें 109.7 cc का इंजन है, जो 8.19 PS की पावर और 8.7 Nm का टार्क देता है। इसके अलावा, इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक, 4 स्पीड गियर बॉक्स और 1 लीटर इंजन आयल भी मिलता है।

यह हैलोजन हेडलाइट, बल्ब टेल लाइट, बल्ब टर्न सिग्नल लैंप, डीआरएल को शामिल किया गया है, ताकि लुक के साथ विज़न भी भतरीब मिले | इसके आलावा उपकरण कंसोल, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, ओडोमीटर को भी काम में लिए गया है | इसके फ्रंट वाले 130 mm ब्रेक ड्रम और 110 mm वाले रियर को भी ड्रम ही है | इस वाली बाइक में टूयब टायर्स मिलेंगे, जिसके लिए आपको राइडिंग के समय थोड़ा ध्यान रोड पर भी देना होगा |

Author

Spread the love

Leave a Comment