Poco X8 Pro 5G Price: 6.67 इंच की डिस्प्ले और Dimensity 9300 का प्रोसेसर, खरीदकर होंगे खुश

चाइनीज़ ब्रांड पोको जल्द ही अपना एक और 5जी फोन लॉन्च कर सकता है, जो कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस होगा। इंटरनेट पर Poco X8 Pro 5G Price को लेकर काफ़ी चर्चाएँ शुरू हो चुकी हैं, और यूज़र्स इसकी कीमत के बारे में अनुमान लगा रहे हैं। इस स्मार्टफोन का डिज़ाइन देखकर लगता है कि यह काफी आकर्षक और स्लिम होगा |

Poco X8 Pro 5G
Poco X8 Pro 5G

इसकी स्पीड को इम्प्रूव करने के लिए पॉपुलर Mediatek Dimensity 9300 का प्रोसेसर दिया जा सकता, जो मल्टीटास्किंग में मदद कर सकता है | अगर इस डिवाइस के द्वारा रील्स, मूवीज, गेमिंग या कोई अन्य काम हो तो 6.67 इंच की बड़ी डिस्प्ले की मदद से बहतर ठंग से किया जा सकेगा | फ़ोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है, प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा | इसी तरह बैटरी, सेंसर्स, स्टोरेज और अन्य चीजे भी शानदार होगी |

स्पेसिफिकेशन ( एक्सपेक्टेड )

FeatureSpecification
Poco X8 Pro 5G Price45,990 हजार रुपये
Expected Launch2025
ChipsetMediatek Dimensity 9300
OSAndroid v15
Storage12GB की रैम और 512GB स्टोरेज
Front Camera32 MP
Rear Camera50 MP + 32 MP + 8 MP
Battery5500 mAh
Charger100W
Display6.67 inch
Resolution1220 x 3200 pixels
Refreshing Rate144 Hz

फ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए जीपीआरएस, एज, वाईफ़ाई, ब्लूटूथ, यूएसबी के साथ-साथ जीपीएस, ग्लोनास, बीडीएस, गैलीलियो, QZSS, NavIC, एनएफसी, आईपी54 रेटिंग भी शामिल होगी | इसके सेंसर्स में एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, आईआर ब्लास्टर मिल सकते है | फ़ोन की सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक ऑप्शन होगा |


प्रोसेसर और स्टोरेज

इसमें एंड्रॉइड v15 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल जायेगा, जो की Mediatek Dimensity 9300 के चिपसेट पर काम करता है | फ़ोन का ऑक्टा-कोर वाला 3.25 GHz का प्रोसेसर दिया है | शायद ये Arm Immortalis-G720 के जीपीयू में आये, यह इसके ग्राफ़िक्स को इम्प्रेस करता है |

स्टोरेज के मामले में भी पोको कोई कमी नहीं दिखायेगा | इसमें 12GB की रैम के साथ 512GB की इंटरनल स्टोरेज हो सकती है | ज्यादा रैम में कई सारे फायदे होते है, जैसे की बहुत सी फोटो, वीडियो, फाइल्स अप्प्स, म्यूजिक और कई अन्य चीजों को सेव कर पाना |


डिस्प्ले और बैटरी

व्यू एक्सपीरियंस को एनहान्स करने के लिए Poco X8 Pro 5G में 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसमे 446 ppi की स्क्रीन डेंसिटी है | इस स्मार्टफोन में 1220 x 3200 pixels की रेसोलुशन के साथ 144 Hz की रिफ्रेशिंग रेट होगा | जितना ज्यादा रिफ्रेशिंग रेट होगा, उतनी ही जल्दी स्क्रॉलिंग होगी | यह 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दे पायेगा, यह ज्यादा सनलाइट में भी स्क्रीन को विज़िबल बनता है | इस पंच होल वाली डिस्प्ले के ऊपर स्ट्रांग प्रोटेक्शन होगी |

अगर बात करे इसकी बैटरी की तो इसमें 5500 mAh की Li-Po वाली बैटरी दी गई है, यह एक नॉन-रिमूवल बैटरी होगी | USB – C वाला 100W का चार्जर इसको चार्ज करने के लिए दिया जा सकता है | चुकी इतना बड़ा चार्जर दिया जा रहा है, इसको चार्ज करने के लिए सिर्फ कुछ मिंटो की ज़रूरत पड़ेगी |


कैमरा

उम्मीद लगै जा रही है की इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा | इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सेल का है, इसकी अपर्चर साइज f/1.79 की है | फिर 32 मेगापिक्सेल का टेलीफ़ोटो कैमरा और लास्ट में 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल सकता है |

Poco X8 Pro 5G Camera
Poco X8 Pro 5G Camera
  • बैक कैमरा फीचर्स:
    • OIS
    • Auto Focus
    • 4K @ 24 fps UHD, 720p @ 1920 fps HD video recording capacity

कई लोगो अपनी जिंदगी के कई सारे मोमेंट्स को कैप्चर करके रखना चाहते है, इसका एक बेस्ट तरीका वीडियो या फोटो लेकर है | फ़ोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा होगा, जो फोटो और वीडियो दोनों में बहतरीन है | यह पंच होल डिस्प्ले में होने के साथ ही 1080p @ 30 fps FHD की वीडियो को ले पायेगा |


कब हो सकता है लॉन्च ?

पोको X8 प्रो की लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं आई, यह सिर्फ उम्मीदो के सहारे चल रहा है | पहले बताया जा रहा था की ये 2024 के अंत में आएगा, परन्तु वह गलत निकला | अब 2025 के इस साल में लॉन्च होने की काफी संभावना दिख रही है | अगर आप भी इसको खरीदने में इंटेरसेट रखते हो, तो पहले थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा |


Poco X8 Pro 5G Price

इसकी सभी चीज़ों को जानने के बाद, आप इसकी कीमत के बारे में सोच रहे होंगे। तो, बता दें कि Poco X8 Pro 5G Price की फिलहाल कोई पक्की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन ये लगभग 45,990 हजार रुपये के आसपास हो सकता है। यह पॉवरफुल स्मार्टफोन न सिर्फ अपनी कीमत के लिए बल्कि अपने डिज़ाइन, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के लिए भी आगे रहेगा |

Q1: पोको X8 प्रो 5G कब लॉन्च होगा ?

A1: इसकी कोई निश्चित जानकारी तो नहीं है, परन्तु यह 2025 में पेश हो सकता है |


Q2: इसकी कीमत कितनी होगी ?

A2: Poco X8 Pro 5G Price की कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं है, लेकिन एस्टिमेशन के अनुसार, इसकी कीमत करीब 45,990 रुपये हो सकती है


Q3: क्या इसका प्रोसेसर फ़ास्ट होगा ?

A3: हाँ, इसका Mediatek Dimensity 9300 प्रोसेसर काफी बहतरीन परफॉरमेंस देगा और यह एंड्रॉइड v15 के ऑपरेटिंग सिस्टम को स्पोर्ट करेगा |

Author

Spread the love

Leave a Comment