Honda CB200X Price को जानकर और फीचर्स से परिचित होकर करेगा खरीदने का मन ! लुक देखिये

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने नए लुक की बाइक को 2023 में लॉन्च किया था | यह न केवल अपने फीचर्स के लिए पसंद की जाती है, बल्कि Honda CB200X Price भी किफायती होने के कारण इसको खरीदने का अच्छा ऑप्शन बनता है | इसका इंजन 184.4 cc का एयर कूल्ड टाइप इंजन दिया है |

Honda CB200X
Honda CB200X

पॉवरफुल इंजन होने के कारण यह 17.26 PS की पावर और 15.9 Nm का टार्क प्रोडूस करता है | लॉन्ग राइड के लिए 12 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी दी गई है | फीचर्स के मामले में भी इसको कम मत समझना क्योकि ये इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिपमीटर, ओडोमीटर में आती है | इसकी सभी एक्टिविटी को आप एक डिस्प्ले के माध्यम से चेक कर पाएंगे | राइडर्स के लिए भी 130 kmph की टॉप स्पीड देकर उनको संतुष्ट कर दिया |

स्पेसिफिकेशन

विवरणमूल्य
Honda CB200X Price1,47,000 लाख रूपए
Engine184.4 cc
Power8500 rpm पर 17.26 PS
Torque6000 rpm पर 15.9 Nm
Speed Gear5
Top Speed130 किलोमीटर प्रति घंटे
Fuel Capacity12 लीटर
Rear SuspensionMonoshock
Front SuspensionUpside Down Front Fork (USD)
Brakesफ्रंट ( डिस्क ), रियर ( डिस्क )
Seat Height810 mm
Ground Clearance167 mm
Kerb Weight147 किलोग्राम

इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, घड़ी जैसे एडवांस्ड फीचर्स मिलते है | साथ में पैसेंजर फुटरेस्ट, एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, पैसेंजर फुटरेस्ट और एक बड़ी दी डिस्प्ले में भी प्रोवाइड की जाती है |


इंजन और माइलेज

हौंडा की बाइक में 184.40 सीसी एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक, वाला इंजन दिया गया है, जो की सिंगल-सिलेंडर में है | ये 6000rpm पर 15.9 Nm का टॉर्क और 8500rpm पर 17 bhp की पीक पावर दे सकता है | नए असिस्ट कल्च और स्लिप के साथ यह 5 स्पीड गियर बॉक्स भी दिए जाता है |

अगर आपको भी ज्यादा माइलेज वाली बाइक्स पसंद आती है तो आपको Honda CB200X Mileage भी काफी बहतरीन लगेगा | बाइक का ओवरआल माइलेज 40 किलोमीटर प्रति लीटर का है | इसमें 12 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी और 130 किलोमीटर प्रति लीटर की टॉप स्पीड भी मिल जाती है |


सस्पेंशन और सेफ्टी

इसके फ्रंट सस्पेंशन में अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क (यूएसडी) और रियर वाले में मोनोशॉक सस्पेंशन को शामिल किया गया है | कस्टमर्स का विश्वास जितने के लिए एबीएस सिंगल चैनल दिया गया है | 276 mm वाले फ्रंट ब्रेक्स को डिस्क और 220 mm के रियर वाले को भी डिस्क ही दिया गया है | इसके आलावा भी ट्यूबलेस टायर्स, डायमंड टाइप फ्रेम और एलाय व्हील्स टाइप भी है |


डिज़ाइन

Honda CB200X Design
Design

अगर बात करे बाइक के डिज़ाइन की तो इसका डिज़ाइन शार्प और स्लिम है | हालांकि हौंडा ने डिज़ाइन में कुछ खाश चेंजेस नहीं किये, फिर भी इसमें अच्छे बॉडी ग्राफ़िक्स के साथ ज्यादा आरामदायकता दी है | इसमें एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप दी गई है |

डिमेशंस को भी एक बहतरीन तरिके के साइज दिया गया है | इसमें चौड़ाई 843 मिमी, लंबाई 20 35 मिमी, ऊंचाई 1248 मिमी, सैडल ऊंचाई 810 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 167 मिमी, व्हीलबेस 1355 मिमी मिलता है | इसके कर्ब वजन को 147 किलोग्राम का रखा गया है, यह एक उपयुक्त वेट है |

यह तीन कलर ऑप्शन में आती है:

  • डिसेंट ब्लू मैटेलिक
  • पर्ल नाइटस्टार ब्लैक
  • स्पोर्ट्स रेड


Honda CB200X Price 1.47 लाख

वैसे तो इसकी कीमत समय और स्थान के अनुसार अलग हो सकती है, लेकिन आपको इसकी दिल्ली कीमत जान लेनी चाहिए। फिलहाल, Honda CB200X Price दिल्ली एक्स-शोरूम में 1,47,000 लाख रूपए है, जो दूसरे स्टेट्स में अलग हो सकती है।”

पीछे टेबल में इसकी कीमत के साथ इसकी EMI प्लान और डाउन पेमेंट के बारे में जानकरी दी है:

विवरणमूल्य
प्राइस1,47,000 लाख रूपए
डाउन पेमेंट17,000 हजार रूपए
हर महीने की किश्त4,913 हजार रूपए
टाइम पीरियड3 साल

Q1: क्या Honda CB200X लॉन्ग राइडर्स के लिए बहतरीन है ?

A1: हा, इससे आपकी लॉन्ग राइड काफी आरामदायक होगी | इसकी 130 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड और 12L का फ्यूल टैंक कैपेसिटी इसको और ज्यादा खाश बना देगा |


Q2: इसको कब लॉन्च किया गया था ?

A2: इसको 2023 में पेश की गई थी और इसको काफी पसंद भी किया गया |


Q3: क्या ये ज्यादा महगी है ?

A3: Honda CB200X Price 1,47,000 लाख रूपए का है, जो कि इतनी महंगी नहीं है। इसके साथ EMI का ऑप्शन भी मिलता है, जिससे आप इसे आसान किश्तों में ले सकते हैं।


Q4: इसकी सीट हाइट और कर्ब वेट क्या है ?

A4: बाइक की सीट हाइट तो 810 mm की है और इसका कर्ब वेट 147 किलोग्राम का है |

Q5: इसका माइलेज कितने है ?

A5: इसका माइलेज राइडर के बाइक चलाने और रोड की कंडीशन पर डिपेंड करता है | यह 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है, जो की इसका ओवरआल माइलेज है |

Author

Spread the love

Leave a Comment