KTM 390 SMC R Seat Height: सुपरमोटो देगी मार्च 2025 एंट्री, रिवील हुए स्पेसिफिकेशन और अट्रैक्टिव लुक

केटीएम कंपनी ने 2024 में इटली के EICMA शो में एक नई बाइक को अनवील किया था। KTM 390 SMC R Seat Height के साथ इसके फीचर्स अब सामने आ चुके हैं, जो बाइक लवर्स के लिए एक नया और रोमांचक एक्सपीरियंस पेश कर सकते हैं।

KTM 390 SMC R
KTM 390 SMC R

परफॉरमेंस के लिए बाइक में 398.7 cc लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर , वाला इंजन मिल जायेगा | पीएएससी स्लिपर क्लच होगा और इसके फ्रंट ब्रेक का साइज 320 mm और रियर वाले का 240mm है | डिज़ाइन में भी यह बाइक कुछ कम नहीं है, इसमें कई प्रकार के स्टाइलिश कलर मिल जायेगे | इसका आगे और पीछे का भाग उठा हुआ है, जो की राइडिंग के वक्त बेनिफिशियल होता है | बाइक का कर्ब वेट 154 किलोग्राम का है |

संभावित स्पेसिफिकेशनस ये

AttributeDetails
KTM 390 SMC R Seat Height860 mm
Kerb Weight154 किलोग्राम
ABSएब्स डुअल चैनल
Wheels17 inch
Speed Gear6
Mileage29.41 किलोमीटर प्रति लीटर
Power44 PS
Torque39 Nm
Engine398.7 cc
Expected Launchमार्च तो जून 2025
Expected Price3.30 to 3.40 लाख रूपए

कंपनी आपको 4.2 इंच की TFT डिस्प्ले देगी, जिस्म आपको डिजिटल उपकरण कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर आदि को अच्छे से मॉनिटर कर पाएंगे | इसके आलावा आप ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, कॉल/एसएमएस अलर्ट जैसे एडवांस्ड फीचर्स को भी यूज कर पाएंगे |इस डिस्प्ले से आप हर किसी चीजे को आसनी से मेज़र कर पाएंगे |


परफॉरमेंस और माइलेज

केटीएम 390 एसएमसी आर को पहले से ही ऑफिसियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया हे और वहा पर इसके कुछ महत्वपूर्ण स्पेसिफिकेशन बताये है | इसमें 398.7 cc का लिक्विड कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, इंजन दिया गया है, जो की 4 स्ट्रोक और 89 mm का बोर के साथ आता है | यह 39 Nm टार्क के साथ 44 PS की पीक पावर भी दे पायेगा |

कंपनी ने बाइक के माइलेज के बारे में तो कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन पॉपुलर ऑटो-रेलेटेड वेबसाइट का कहना है की यह 29.41 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी | यह कोई निश्चित जानकारी नहीं, यह बदल सकती है | इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स होंगे, ये इसकी स्पीड को कंट्रोल करने में मदद करेंगे | ज्यादा डिस्टेंस को कवर करने के लिए 9 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है |


KTM 390 SMC R Seat Height 860 mm की

हर राइडर बाइक खरीदने से पहले उसकी डिमेशंस और खासतौर पर सीट हाइट के बारे में जानना पसंद करता है। इसलिये KTM 390 SMC R Seat Height के बारे में बता दें कि इसकी सीट हाइट 860 mm होगी। इसके अलावा, इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 270 mm और व्हीलबेस 1453 mm का हो सकता है। कई बार, बाइक का वेट ज्यादा होने की वजह से वो कंट्रोल से बाहर हो जाती है और स्टंट करना मुश्किल हो जाता है। इसे ध्यान में रखते हुए, इस बाइक का वजन लगभग 154 किलोग्राम तक हो सकता है।


कैसा है डिज़ाइन ?

KTM 390 SMC R Design
Design

इस अपकमिंग बाइक का डिज़ाइन डिसेंट और काफी अट्रैक्टिव भी लगता है | इसका डिज़ाइन 690 एसएमसी आर, जिसको इसका बड़ा भाई समजा जाता है, से लिया गया है | बाइक को स्लिम और फ्रंट और रियर से थोड़ा खुला बनाया गया है | इसके लाइट्स, हैंडलबार, मिरर को लगाया गया है, जो की इसकी ऍपेरेन्स को और आकर्षक बनाते है | यह बाइक केवल एक ऑरेंज कलर ऑप्शन में ही आ सकती है |


ब्रैकिंग और अन्य सेफ्टी

आगे आपको WP APEX 43, 230 मिमी ट्रेवल का सस्पेंशन और पीछे WP एपेक्स स्प्लिट पिस्टन, 230 मिमी को लगया गया है | ब्रेक्स टाइप्स के मामले में फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक होंगे और ये फ्रंट 320 mm का और रियर 240 mm के साइज में होगा | इसमें 17 इंच के एलाय व्हील्स लगाए गए है | एबीएस बहुत सी बाइक में दिया जाता है ताकि राइडर का कॉन्फिडेंस बना रहा है, इसलिय इसमें भी एब्स डुअल चैनल को लगाया गया है |


लॉन्च

KTM 390 SMC R Launch को लेकर कोई ऑफिसियल जानकरी तो नहीं दी गई | इस बहतरीन पफोर्मस की बाइक को साल 2025 में ही लाने की बात कहि जा रहा है | अगर ये आएगी तो मार्च से जून 2025 के बिच में आ सकती है | अगर आप भी इसको खरीदने में इच्छुक हो तो थोड़ा इंतज़ार तो आपको करना पड़ेगा |


कीमत

बाइक का एक्सपेक्टेड प्राइस 3, 30,000 लाख रूपए से लेकर 3, 40, 000 लाख रूपए के बिच हो सकता है, जो की इसका एक्स-शोरूम प्राइस होगा | जो लोग इस तरह की बाइक को खरीदने के शौकीन होते है वो इसको खरीदते भी है और इसका पूरा फायदा उठाते है | इसके डिज़ाइन, इंजन, माइलेज, फीचर्स जैसी कई अन्य चीजे देखने के बाद ये एक फायदे का सौदा लगता है |

Q1: KTM 390 SMC R कितनी महगी है ?

A1: इसकी एक्सपेक्टेड प्राइस 3, 30,000 से 3, 40, 000 लाख रूपए के बिच है |


Q2: क्या ये लॉन्च हो चुकी है ?

A2: नहीं, अभी इसको सिर्फ रिवील किया गया है | इसकी लॉन्चिंग होने में टाइम लग सकता है | यह मार्च से जून 2025 के बिच पेश की जा सकती है |


Q3: क्या इसकी सीट हाइट उचित है ?

A3: बाइक में कम्फर्टेबिलिटी को ध्यान में रखते हुए, KTM 390 SMC R Seat Height को 860 mm रखा गया है। इसका कर्ब वेट लगभग 154 किलोग्राम है।

Author

Spread the love

Leave a Comment