Realme P3 Pro 5G Price: स्मार्टफोन की लॉन्च टाइमलाइन आई सामने, 5500 mAh की बैटरी और नए प्रोसेसर के साथ करेगा खुश !

चाइनीज़ कंपनी रियलमी अपनी P- सीरीज में एक और नया स्मार्टफोन ऐड कर सकती है। फिलहाल, Realme P3 Pro 5G Price के बारे में बहुत सी जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध है, और इसके साथ ही इसकी लॉन्च टाइमलाइन भी सामने आ गई है।

Realme P3 Pro 5G
Realme P3 Pro 5G

अभी तक पी सीरीज में रियलमी पी1, पी1 स्पीड, पी1 प्रो और पी2 प्रो फ़ोन अवेलेबल है | इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen3 का प्रोसेसर मिल सकता है, जो की एंड्रॉइड 14 पर टिका हो सकता है | यह 6.78 इंच की AMOLED स्क्रीन में होगा, जो की 1080 x 2400 पिक्सेल की रेसोलुशन दे पायेगा | इसके पीछे ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा और फ्रंट वाला कैमरा 50 मेगापिक्सेल का हो सकता है | तो चलिए जानते है इसके लिकड़ और एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन्स के बारे में

स्पेसिफिकेशन कैसे ?

SpecificationDetails
Realme P3 Pro 5G Price25,000 के लेकर 30 हजार रूपए
Expected Launchफरवरी 2025 के तीसरे हफ्ते में
Processorक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen3
OSएंड्रॉइड 14
Battery5500 mAh
Charger80W
Front Camera50 MP
Rear Camera50MP+32MP+2MP
Display6.78 इंच
Refreshing rate120 Hz
Resolution1080 x 2400 पिक्सेल

जैसे की इसकी फोटोज में दिख रहा है की इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जायेगा | इसका वाइड एंगल का 50 मेगापिक्सेल वाला कैमरा होगा, जिसकी ƒ/1.8 की अपर्चर साइज होगी | फिर 32 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और लास्ट में 2 मेगापिक्सेल वाला मैक्रो कैमरा दिया जायेगा | इसकी श्हायता से आप ऑटो फोकस, फोटो, वीडियो, रात, स्ट्रीट, प्रो, पैनो, पोर्ट्रेट, टाइमलैप्स, स्लो-मो, टेक्स्ट स्कैनर, हाई-रेज, स्टारी मोड, टिल्ट-शिफ्ट, मैक्रो, मूवी, डुअल व्यू वाइड जैसे फीचर्स का प्रयोग कर पाएंगे

फ्रंट में सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा भी मिल सकता है | इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग कैपेसिटी 1080p @ 30 fps FHD तक की है | रियर वाली की तरह ही फ्रंट में भी काफी एडवांस्ड फीचर्स मिल जायेगे |


डिस्प्ले और बैटरी

प्रो 5जी में 6.78 इंच की FHD+ AMOLED वाली डिस्प्ले हो सकती है और एक हाई स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो हो सकता है | इसके साथ ये 1080 x 2400 पिक्सेल का रेसोलुशन और 380 Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 120 Hz का रिफ्रेशिंग रेट भी दिया गया है | कंपनी इसके ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i की प्रोटेक्शन और 2000 से 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दे सकती है | इतनी बड़ी डिस्प्ले से आपका वाचिंग एक्सपीरियंस एनहान्स होगा |

Realme P3 Pro 5G Display
Display

Realme P3 Pro 5G की बैटरी के बारे में बिलकुल सही तो पता नहीं चल पाया, परन्तु यह 5,200mAh से 5500 mAh के बिच की हो सकती है | बैटरी को क्विकली चार्ज करने के लिए 80W का SuperVOOC चार्ज दिया जायेगा | साथ में एक रिवर्स चार्ज भी होगा | एक बड़ी बैटरी लवर के लिए ये अपकमिंग स्मार्टफोन शानदार हो सकता है |


कौन सा है प्रोसेसर ?

एक्सपेक्टेशंस के अनुसार ये क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen3 के फ़ास्ट प्रोसेसर दिया जा सकता है | इसका ओक्टा कोर का सीपीयू और एड्रेनो 720 का जीपीयू भी मिल जायेगा | इस प्रोसेसर के द्वारा आप अच्छे से फ़ोन में कई सारि ऍप्लिकेशन्स और मल्टीटास्किंग भी कर पाएंगे | Realme का यह फ़ोन हैंग भी नहीं करेगा | यह 8GB से 12GB तक की स्टोरेज में अवेलेबल होगा |


लॉन्च के बारे में जानकारी

पी3 प्रो को रियलमी पी2 प्रो के सक्सेसर तोर पर लॉन्च किया जायेगा | पता चला है की इस फ़ोन का मॉडल नंबर RMX5032 रखा जायेगा | जहा तक बात है इसकी लॉन्च की तो ऑफिशियली अभी ब्रांड ने कोई जानकारी नहीं दी है | सूत्रों से पता चला है की फ़ोन फरवरी 2025 के तीसरे हफ्ते में लॉन्च होगा | फ़ोन के कई सारे कम्पटीटर्स भी होगी, जिनमे चाइनीज़ ब्रांड, साउथ कोरियन ब्रांड शामिल होंगे |

Also Read:

Samsung Galaxy S26 Ultra Launch Date: 5000 mAh की बैटरी और 200MP का कैमरा देगा DSLR को टकर, स्पेसिफिकेशन जानकर होंगे खुश !

Oppo Find N5 Leaks आये सामने, 50 MP के ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 7.8 इंच का फुल डिस्प्ले, 2025 में लॉन्च


Realme P3 Pro 5G Price

Realme P3 Pro 5G Price के बारे में कई अलग-अलग जानकारियाँ दी जा रही हैं और कई क्लेम भी किए जा रहे हैं। पी2 प्रो 12GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 23,885 रूपए है। अगर इसी हिसाब से अनुमान लगाया जाए, तो यह फ़ोन 25,000 से लेकर 30,000 रूपए तक बिक सकता है। यह फ़ोन ज्यादा महंगा नहीं होगा, और आप इसे लॉन्चिंग के बाद ऑनलाइन स्टोर्स से खरीद सकेंगे |

Q1: क्या Realme P3 Pro फ़ोन 5G को स्प्रूट करेगा ?

A1: हा, ये 5जी को स्पोर्ट करेगा |


Q2: यह कब लॉन्च होगा ?

A2: फ़ोन की लॉन्च टाइमलाइन फरवरी 2025 का तीसरा हफ्ता बताया जा रहा है | फ़ोन में ढेर सारे स्पेसिफिकेशन भी दिए गए है |


Q3: क्या ये एक किफायती फ़ोन होगा ?

A3: हाँ, Realme P3 Pro 5G Price 25,000 से 30,000 रूपए के बीच होने की उम्मीद है। यह पिछले मॉडल के प्राइस के आसपास हो सकता है।


Q4: इसमें प्रोसेसर कौन सा होगा ?

A4: ये क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen3 के प्रोसेसर के साथ आ सकता है और यह एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड होगा | साथ में ये 12GB तक की स्टोरेज के साथ आएगा |

Author

Spread the love

Leave a Comment