Triumph Thruxton 400 Mileage: क्या 2025 में लॉन्च होगी यह दमाकेदार बाइक ? कीमत होगी ….

Triumph Thruxton 400 Mileage के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन ट्रुइमफ का नाम मोटरसाइकिल इंडस्ट्री में बहुत अच्छी तरह से जाना जाता है। अब इसकी नई बाइक, ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400, टेस्ट राइडिंग के दौरान देखी गई है। इस बाइक को 2025 के मिड में लॉन्च किया जा सकता है।

Triumph Thruxton 400
Triumph Thruxton 400

बाइक में 398.15 cc का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, यह 40 PS की पीक पावर प्रोडूस कर सकता है | इसकी स्पीड को कंट्रोल करने के लिए 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए गए है | इसमें एक बड़ा सा फ्यूल टैंक भी दिया जायेगा, जिससे राइडिंग के वक्त बिना फ्यूल की टेंशन रखे बाइक को चलाया जा सकेगा | बाइक के आगे और पीछे दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक दिए गए है | LED लाइट्स और अन्य लाइट्स का भी अच्छे और उचित तरिके से प्रयोग किया जायेगा |

स्पेसिफिकेशन

SpecificationDetail
Triumph Thruxton 400 Mileage25 से 35 किलोमटेर प्रति लीटर
Engine398.15 cc
Power40 PS
Torque37.5 Nm
Speed Gear6
Top Speed170 किलोमीटर प्रति घंटे
Fuel Capacity13-14 liter
BrakesFront (disc), Rear (disc)
Front Suspension43 mm inverted fork
Rear SuspensionGas-charged preload-adjustable monoshock
ABSDual Channel
USB Charging PortYes
Expected LaunchJune 2025
Expected Price2,60,000 लाख रूपए

इस बाइक में एक बड़ी सी डिस्प्ले मिल जाएगी जिससे आप डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर आदि चीजों को मॉनिटर कर पाओगे | इसके आलावा ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ अपने स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के ऑप्शन को भी इंटेग्रटे किया जा सकता है |


इंजन

Triumph Thruxton 400 Engine
Triumph Thruxton 400 Engine

बाइक को मजबूती देने के लिए 398.15 cc का लिक्विड कूल्ड इंजन होगा, जो की सिंगल सिलेंडर के साथ आ सकता है | यह 6500 rpm पर 37.5 Nm का टार्क और 8000 rpm पर 40 PS की पीक पावर प्रोडूस कर सकता है | बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स मिल सकते है | एक बार सही स्पीड मेन्टेन करने के बाद यह 170 किलोमीटर प्रति घंटे तक की टॉप स्पीड पर जा पायेगी |


Triumph Thruxton 400 Mileage

अभी तक इस अपकमिंग बाइक के माइलेज के बारे में कंपनी ने कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है, इसलिये एक्यूरेट जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही मिल पाएगी। फिर भी, Triumph Thruxton 400 Mileage 25 से 35 किलोमीटर प्रति लीटर तक हो सकता है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी बड़ी होगी, और एमिशन टाइप BS6-2.0 होगा। बाइक को स्टार्ट करने के लिए इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए जा सकते हैं।


डिज़ाइन देखिए

Triumph Thruxton 400 Design
Triumph Thruxton 400 Design

बाइक का डिज़ाइन काफी अनोखा सा दिखा रहा है और टेस्टिंग के दौरान भी इसको स्टाइलिश आउटलुक में देखा गया था | ये बाइक पीछे से थोड़ी सी ओपन ( खुली हुई ) दिख रही है | बाइक में आपको कोई तरह के स्टाइलिश डिज़ाइन देखने को मिल जायेगे | इसमें एक लम्बी सी सीट मिल जाएगी, जो आप कम्फ़र्टेबल होकर बेथ सकेंगे | बाइक का डायमेंशन के साथ सीट हाइट भी बिलकुल राइडर के हिसाब से ही मिलेगी | बाइक को कई डिफरेंट कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया जा सकता है |

बाइक में पीछे दी गई चीजे ज्यादा विजिबिलिटी के लिए हो सकती है:

  • एलईडी हेडलाइट्स
  • एलईडी ट्रून सिंगल लाइट
  • एलईडी सिग्नल लैंप
  • लौ बैटरी इंडिकेटर


ब्रैकिंग और सस्पेंशन

बाइक के फ्रंट सस्पेंशन के तोर पर 43 मिमी इनवर्टेड फोर्क और रियर में गैस-चार्ज्ड प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक का सस्पेंशन का उपयोग किया गया है | ट्राइंफ ने इसके फ्रंट ब्रेक वाले 300 mm के ब्रेक को डिस्क और रियर वाले 230 mm के ब्रेक को भी डिस्क टाइप में रख सकती है |

EstimationsDetails
ABSdual Channel
Wheels typealloy
Tyrestubeless
Wheels inch17 inch – 17 inch


2025 में लॉन्च

Triumph Thruxton 400 Launch Date की तो कोई निश्चित जानकरी नहीं मिली है, परन्तु फिर भी बताया जा रहा है की यह 2025 में ही पेश होगी | एक्सपेक्टेशंस के अनुसार मई से जून 2025 तक लाया जा सकता है | एक बार मार्किट में कदम रखने के बाद यह बेनेली 302R, केटीएम आरसी 390 ,यामाहा R3 जैसे बाइक के साथ हो सकता है |


कीमत

कंपनी ने जब ट्रायम्फ स्पीड 400 को लॉन्च किया था, तब इसकी कीमत 2,40,000 लाख रुपये रखी गई थी | इसी तरह स्क्रैंबलर 400एक्स की कीमत को 2,65,000 लाख रुपये टी डिसाइड दिया गया था | समे इसी तरह से ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 की कीमत भी इनके आस-पास की हो सकती है | अनुमान के अनुसार इसका 2, 60, 000 लाख रूपए के आस-पास स्टार्टिंग प्राइस हो सकता है |

Q1: क्या Triumph Thruxton 400 भारत में मौजूद है ?

A1: नहीं, अभी इस बाइक को इंडिया में लॉन्च नहीं किया गया | बताया जा रहा है की यह मिड 2025 में भारत में लॉन्च की जा सकती है


Q2: इसका कितना कॉस्ट आता है ?

A2: अभी ट्राइंफ ने इसके प्राइस की ऑफिसियल जानकरी नहीं दी है, इसलिय इसका प्राइस बताना तो मुश्किल है | यह 2, 60, 000 लाख रूपए रेंज तक बेचीं जा सकती है |


Q3: इसका माइलेज कितना है ?

A3: जानकारी के अनुसार, Triumph Thruxton 400 Mileage 25 से 35 किलोमीटर प्रति लीटर के बीच हो सकता है।


Q4: क्या ये एक फ़ास्ट बाइक है ?

A4: अभी तो यह नहीं कहा जा सकता है की ये फ़ास्ट बाइक है की नहीं, परन्तु इसमें आपको 6 स्पीड गियर बॉक्स मिलने की संभावना पूरी है | इंटरनेट पर बताया जा रहा है की यह बाइक 170 किलोमीटर प्रति घंटे तक की स्पीड कैच कर पायेगी, यह अभी स्योर नहीं है |

Author

Spread the love

Leave a Comment