TVS Zest 110 Weight है 103 kg और साथ में देती है 48 kmpl का माइलेज, प्राइस जानकर करेगा खरीदने का मन !

लगभग टीवीएस के हर एक प्रोडक्ट को काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिलता है। TVS Zest 110 Weight हल्का होने के कारण इसे आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। यह स्टाइलिश होने के साथ अच्छे फीचर्स और कम कीमत की वजह से काफी पसंद की जाती है। इसे लंबी दूरी तय करने के लिए भी अच्छा माना जाता है

TVS Zest 110
TVS Zest 110

यह स्कूटर 109.7 cc के एयर-कूल्ड स्पार्क इग्निशन सिस्टम के साथ आता है और यह करीबन 7.81 PS की पीक पावर दे सकता है | इसमें 4.9 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिल जाता है | स्कूटी की सीट हाइट 760 mm की है और समान को स्कूटी में डालने के लिए 19 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज दिया गया है | फ़ास्ट स्पीड के मामले में यह 80 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड दे सकती है | इसको स्टार्ट करने के लिए इसमें किक और सेल्फ स्टार्ट के दोनों ऑप्शन दिए गए है |

फीचर्स

SpecificationDetails
TVS Zest 110 Weight103 kg
Seat Height760 mm
Wheelbase1250 mm
Fuel Capacity4.9 L
Underseat Storage19 L
Top Speed80 kmph
BrakesFront ( Drum), Rear ( Drum )
Front SuspensionTelescopic
Rear SuspensionDouble Rated Hydraulic Mono Shock
TyresTubeless
Wheels TypeAlloy
Mileage48 kmpl
Torque8.8 Nm
Power7.81 PS
Engine109.7 cc
Price74,676 हजार रूपए

टीवीएस ने इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ट्रिपमीटर, एनालॉग ओडोमीटर, शटर लॉक, पास स्विच का अच्छे से प्रयोग किया है | अगर आपके पीछे कोई बैठा हो तो उसको ज्यादा कमफोर्डबिलिटी देने के लिए यात्री फुटरेस्ट दिए है |

TVS Zest 110 Feature
Feature


इंजन और माइलेज में आगे

TVS Zest 110 Engine के तोर पर आपको 109.7cc का एयर-कूल्ड स्पार्क इग्निशन सिस्टम दिया गया है, जो की सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आता है | यह 5500 rpm पर 8.8 Nm का मैक्स टार्क और 7500 rpm पर 7.81 PS की पीक पावर भी दे सकता है | अगर आप बहार मार्किट से कुछ समान लाते है तो आप इसके 19 लीटर अंडर सीट फैसिलिटी का प्रियोग कर सकते है |

अगर आप स्कूटर का शहरों में चलाते है तो यह 48 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है | वही अगर इसका प्रयोग आप हाईवे पर करते है तो यह थोड़ा ज्यादा भी हो सकता है | TVS ने इसमें 4.9 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी है | स्कूटी की टॉप स्पीड करीबन 80 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 85 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है | इसका एमिशन bs6-2.0 टाइप में है |

ब्रेक्स एंड सस्पेंशन

इसके 130 mm के रियर ब्रेक को ड्रम और फ्रंट वाले 110 mm को भी ड्रम टाइप में ही रखा गया है | इसके फ्रंट और रियर सस्पेंशन को टेलीस्कोपिक और डबल रेटेड हाइड्रोलिक मोनो शॉक को इंटेग्रटे किया गया है | इसी तरह से फ्रंट व्हील साइज को 254 mm और रियर वाले को भी सेम 254 mm ही दिया गया है | ट्यूबलेस टायर साइज और अलॉय व्हील साइज का भी अच्छा कॉम्बिनेशन बनता है |


क्या है डिज़ाइन

TVS Zest 110 Design
Design

स्कूटी के आगे और पीछे हैलोजन हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, बल्ब टर्न सिग्नल लैंप का प्रयोग किया गया है | इसके पेट्रोल लेवल को देखने के लिए कम ईंधन संकेतक को दिया गया है | इसमें सिंगल सीट टाइप मिलती है और यह ड्यूल टोन में है | स्कूटी को आगे और पीछे दोनों जगहों से स्लिम और पिलियन ग्रैब रेल को इंटेग्रटे किया गया है | कंपनी ने इसमें पर्ल व्हाइट, मैट रेड, फ़िरोज़ा ब्लू, मैट ब्लैक, मैट ब्लू और पर्पल वाले छह कलर ऑप्शन दिए है |

TVS Zest 110 Weight

इस स्कूटी को सभी उम्र के लोगों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है, ताकि किसी भी राइडर को किसी तरह की समस्या न हो। इसी वजह से TVS Zest 110 Weight केवल 103 किलोग्राम है, और सीट हाइट 760 मिमी की दी गई है। इसके साथ ही, चौड़ाई 660 मिमी, लंबाई 1770 मिमी, ऊंचाई 1139 मिमी, और व्हीलबेस 1250 मिमी भी दिए गए हैं।

Also Read:

Ather 450S Range है 115 km, फीचर्स और डिज़ाइन आपको करेंगे अट्रैक्ट, कीमत है किफायती

Aprilia Tuono 457 Mileage: 2025 में आने वाली ट्यूनो 457 मचाएगी धमाल, 457 cc का इंजन और 5 इंच की डिस्प्ले


कीमत है किफायती

बात करे इसके प्राइस की तो इसके दिल्ली एक्स-शोरूम की कीमत 74,676 हजार रूपए से सुरु होती है | अगर इसको बिना एक साथ इतने पैसे दिए खरीदना है तो आपको सबसे पहले 9,000 हजार रूपए की डाउन पेमेंट देनी होगी | फिर 2,876 हजार रूपए हर महीने किश्तों के तोर पर देने होंगे,यह किश्ते 3 साल तक चलेगी | आपको बता दे की यह कीमत राज्य और टाइम के अनुसार अलग-अलग हो सकती है, इसलिय इसको खरीदने से पहले कन्फर्म जरूर करे |

Q1: Zest 110 का माइलेज क्या है ?

A1: इसका एवरेज माइलेज 48 किलोमीटर प्रति लीटर है और साथ में ये 4.9 लीटर फ्यूल टैंक के को स्पोर्ट करती है |


Q2: इसका 2024 में कितना प्राइस है ?

A2: बाइक का दिल्ली एक्स-शोरूम प्राइस 74,676 हजार रूपए से सुरु होता है | आप इसको ऑन-रोड प्राइस पर भी खरीद सकते हो |


Q3: स्कूटी का वेट कितना है ?

A3: चुकी TVS Zest 110 Weight हल्का है, इसे ज्यादातर कंडीशन्स में गिरने से बचाया जा सकता है। इसका वजन 103 किलोग्राम है, साथ ही 760 मिमी की सीट हाइट और 1250 मिमी का व्हीलबेस भी दिया गया है।

Author

Spread the love

Leave a Comment