Vivo Y200 Plus Processor स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 वाला और 6000 mAh की बैटरी, कीमत जानकर खुश हो जाओगे !

चाइना की लोकप्रिय कंपनी वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन चाइनीज़ मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस फ़ोन में पॉवरफुल Vivo Y200 Plus Processor के तौर पर स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 दिया गया है, साथ ही 6000 mAh बैटरी और 6.68 इंच की पंच-होल डिस्प्ले जैसी शानदार खूबियां भी शामिल हैं। इसका प्राइस किफायती है, और इसे एक आम आदमी भी आसानी से खरीद सकता है।

Vivo Y200 Plus
Vivo Y200 Plus

बैक साइड में फ़ोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगपीजेल का और दूसरा 2 मेगापिक्सेल का है | इसकी बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए 44W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है, यह 50 परसेंट करने में सिर्फ 36 मिनट का समय लेता है | वहा पर यह 8GB और 12GB के दो स्टोरेज है ऑप्शन में आता है | कंपनी ने इसमें 6.68 इंच की LCD टाइप डिस्प्ले दी है, जो की 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दे सकती है |

स्पेसिफिकेशन्स

FeatureDetails
Vivo Y200 Plus Processorक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2
OSएंड्रॉइड v14
Display6.68 इंच
Battery6000 mAh
Charger44W
Front Camera50MP + 2 MP
Back Camera2MP
Price12,855 हजार

फ़ोन की ऊँचाई 165.70 मिमी, विड्थ 76 मिमी, मोटाई 7.99 मिमी की है | चुकी इस फ़ोन का टोटल वेट 199 ग्राम का है, इसको काफी अच्छी तरह से होल्ड किया जा सकता है | इसकी बैक को प्लास्टिक से बनाया गया है और IP64 के होने के कारण इसको स्प्लैश रोधी और धूल रोधी से बचाने में मदद मिलती है | वहा पर इसमें एप्रीकॉट सी, स्काई सिटी, मिडनाइट ब्लैक के तीन कलर ऑप्शन दिए है |


कैमरा और बैटरी

बैक में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिल जाता है | इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सेल का है, जिसकी अपर्चर साइज f/1.8 की है | साथ में 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ कैमरा है, इसकी f/2.4 की अपर्चर साइज काफी बड़ी है |

Vivo Y200 Plus Camera
Camera
  • बैक कैमरा फीचर्स:
    • LED Flash
    • 8150 x 6150 Pixels image resolution
    • ISO contro
    • High Dynamic Range mode (HDR)
    • 10 x Digital Zoom
    • Auto Flash
    • Face detection
    • Touch to focus
    • Full HD @ 30 FPS

फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है, जो की वाइड एंगल और f/2.2 की अपर्चर साइज में आता है | इससे आप काफी अच्छी और क्लियर फोटो ले सकते है | जो लोग सेल्फी के दीवाने है उनके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है |

  • फ्रंट कैमरा फीचर्स:
    • Fixed Focus
    • Full HD @ 30 FPS

Y200+ में vivo ने 6000 mAh की नॉन-रिमूवल बैटरी दी है, जो एक बार फुल चार्ज होने का बाद घंटो-घंटो का बैकअप भी दे पायेगी | अगर इसको सिर्फ जरूरी काम के लिए उपयोग किया जाये तो ये एक दिन आराम से निकल देगी | इसको चार्ज करने के लिए 44W का यूएसबी टाइप-सी चार्जर भी दिया गया है | माना जा रहा है की इसको 50 परसेंट चार्ज करने में केवलक 36 मिनट का समय लगता है |


Vivo Y200 Plus Processor

Vivo Y200 Plus Processor में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 का प्रोसेसर दिया गया है, जो एंड्रॉइड v14 पर आधारित है और ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है। कंपनी ने ग्राफिक्स को बेहतर बनाने के लिए एड्रेनो 613 का जीपीयू भी दिया है, जिससे आप किसी भी गेम या मूवी के ग्राफिक्स का अनुभव आसानी से ले सकते हैं। चाइना में इसे 8GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज, 12GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज और 12GB रैम + 512GB इंटरनल स्टोरेज के तीन स्टोरेज ऑप्शन के साथ उपलब्ध किया गया है। हालांकि, ये स्योर नहीं है कि इंडिया में भी वही स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे।


6.68 इंच की डिस्प्ले

डिस्प्ले भी इस नए स्मार्टफोन में बड़ी है, जो की व्यू एक्सपीरियंस को बढ़ाने में काम आती है | इसमें 6.68 इंच की LCD दी गई है, जिसको पंच होल टाइप में रखा है | इस मॉडल में झिलमिलाहट को डिक्रीस करने के लिए ग्लोबल DC डिमिंग का उपयोग किया जायेगा और इसी तरह ब्लू लाइट के लिए TUV रीनलैंड सर्टिफिकेशन है |

इस डिवाइस में 720×1608 पिक्सल की रेसोलुशन और स्क्रीन को क्लियर देखने के लिए 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है | फ़ोन को स्मूथ विजुअल प्रोवाइड करवाने के लिए 120Hz का रिफ्रेशिंग रेट दिया गया है |


क्या भारत में ये लॉन्च हो गया ?

Vivo Y200 Plus अभी तक सिर्फ चाइना में लॉन्च हुआ है और इस सीरीज को अभी ग्लोबल मार्किट में नहीं लाया गया | अभी इसको इंडियन माक्रेट में आने के लिए टाइम लग सकता है | अगर आप अपने लिए एक नए फ़ोन की तलाश में है तो यह वीवो का नया फ़ोन आपकी पसंद बन सकती है |


कीमत

इसको चाइनीज़ माक्रेट में खरीदने के लिए उपलब्ध करवा दिया है और वहा के कॉमन पर्सन भी इसको खरीद सकता है |इसकी कीमत इसके स्टोरेज के साथ निचे दी गई है |

  • 8GB + 256GB: कीमत 1,099 युआन (₹12,855 हजार )
  • 12GB + 256GB: 1,299 युआन ( ₹15,289 हजार )
  • 12GB रैम + 512GB स्टोरेज : 1,499 युआन (₹17,576 हजार

Q1: क्या Vivo Y200 Plus भारत में लॉन्च हो गया ?

A1: नहीं, ये अभी भारत में लॉन्च नहीं हुआ है | अभी इसको सिर्फ चाइना में ही लॉन्च किया गया है


Q2: क्या ये वाटर प्रूफ है ?

A2: हा, इसमें IP64 की रेटिंग मिली हुई है |


Q3: इसका प्रोसेसर कौन-सा है ?

A3: Vivo Y200 Plus Processor में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 है, और यह एंड्रॉइड v14 पर काम करता है।

Author

Spread the love

Leave a Comment