Samsung Galaxy A36 5G Release Date: 50 MP का कैमरा और 8GB रैम के साथ होगा फ्रेडंली प्राइस में लॉन्च, पॉवरफुल है प्रोसेसर

सैमसंग अपनी A सीरीज के नए स्मार्टफोन को लाने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, Samsung Galaxy A36 5G Release Date की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन इसे 2025 के पहले क्वार्टर में लॉन्च किया जा सकता है।

Samsung Galaxy A36 5G
Samsung Galaxy A36 5G

साउथ कोरिया की फेमस कंपनी सैमसंग ने पीछे साल Samsung Galaxy A35 5G को मार्च के महीने में लॉन्च किया था | अब इसका अपडेटेड वर्शन गैलेक्सी A35 5G को लाने की बात कहि जा रहा है | कुछ खाश सोर्सेज से इसके प्रोसेससर, स्टोरेज, फीचर्स जैसे चीजों का पता चला है | फ्रंट में 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा होगा, जो वाइड कैमरा होने के कारण बहुत सी चीजों को कैप्चर कर लेगा | 6.64 इंच की डिस्प्ले, 5000 mAh की बैटरी, 8GB की रैम जैसे बहुत ही चीजे मिल जाएगी |

स्पेसिफिकेशन

SpecificationDetails
Samsung Galaxy A36 5G Release dateMarch 2025
Expected Price₹30,000 – ₹40,000
Front Camera12MP
Rear Camera50MP + 8MP + 2MP
Display6.64 inches
Battery5000mAh
Charger25W

प्रोसेसर के तोर पर ये या तो स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 में या फिर स्नैपड्रैगन 7 एस जेनरेशन 2 में होगा, अभी इसका प्रोसेसर कन्फोर्मेड नहीं हुआ | ब्रांड इसमें Android 15 का ऑपेरातिन्ह सिस्टम दे सकता है | इसमें ओक्टा-कोर का प्रोसेसर और एड्रेनो 710 का जीपीयू भी मिल जायेगा | बताया जा रहा है की ये 6/8 GB रैम और 128/256 की इंटरनल स्टोरेज में आ सकता है |

अगर बात करें इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की तो इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है | पीछे मॉडल की तरह है ही इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सेल का वाइड होगा और इसमें f/1.8 का अपर्चर साइज भी मिलता है | फिर 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड कैमरा और लास्ट में 5 मेगापिक्सेल का f/2.4 साइज वाला कैमरा भी है | सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 12 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है | इस कैमरे से आप 4K@30fps, 1080p@30fps तक की वीडियो बना सकते है | अगर आप सेल्फी के दीवाने है तो यह आपके लिए सूटेबल होगा |


डिस्प्ले और बैटरी

Samsung Galaxy A36 5G Display
Display

यह फ़ोन 6.64 इंच की Super AMOLED डिस्प्ले में आ सकता है | यह स्क्र्रीन टू बॉडी रेश्यो 85.4 परसेंट और 388 ppi की स्क्रीन डेंसिटी के साथ होगा | कस्टमर्स को 1080 x 2340 पिक्सेल की हाई रेसोलुशन और 120Hz का रिफ्रेशिंग रेट भी हो सकता है | कई बार फ़ोन हमारे हाथ से गिरने पर क्रैक हो जाता है और फिर ज्यादा नुकशान हो जाता है | इस फ़ोन को Corning Gorilla Glass Victus+ की प्रोटेक्शन मिली हुई है |

Samsung Galaxy A36 5G Battery की तो कोई साफ जानकारी नहीं मिली, परन्तु इंटरनेट पर बहुत ही एक्सपेक्टेंशन्स है | यह 5000mAh की Li-Po टाइप में आएगी, जो की नॉन-रेमोवबले होगी | इसमें 25W का वायर्ड चार्जर हो सकता है | यह बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद घंटो-घंटो का बैकअप देगा |


डिज़ाइन

सैमसंग इसमें बैक पैनल के कैमरा सेटअप में थोड़ा-भोत बदलाव कर सकता है, इसके आलावा इसमें और कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिलता है | इस बार स्मार्टफोन के बैक में वर्टिकली अलाइंड कैमरा सेटअप होगा, जो की कंपनी के द्वारा दिए गए पीछे दो साल के डिज़ाइन से बिलकुल अलग होगा | इसके बैक वाले पार्ट में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जो की इसको और नया बनाएगा | दूसरी तरफ फ्रंट में टॉप मिड पंच-होल वाला ही कैमरा है, यानि फ्रंट में कुछ बदलाव नहीं होगा |

उसके सिवाए फ़ोन के डिज़ाइन में और कोई मेजर चेंज नहीं दीखता | वही सैम वॉल्यूम के बटन, ना ही पावर बटन में और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाये तो काफी बहतरीन काम हो जायेगा | इसमें आपको तीन-चार कलर ऑप्शन भी मिल जायेगे |


Samsung Galaxy A36 5G Release date

हालांकि, कमपनी के द्वारा Samsung Galaxy A36 5G Release date की कोई जानकारी नहीं दी गई, लेकिन एस्टिमेशन के हिसाब से यह upcoming smartphone 2025 के फर्स्ट क्वाटर में पेश हो सकता है | चुकी इसके पीछे मॉडल को मार्च 2025 में लॉन्च किया गया, इसको भी इस समय के आस-पास लाया जा सकता है | मार्किट में आने के बाद ये कई दूसरे चाइनीज़ फोनो को पछाड़ सकता है |

Also Read

Samsung Galaxy S26 Ultra Launch Date: 5000 mAh की बैटरी और 200MP का कैमरा देगा DSLR को टकर, स्पेसिफिकेशन जानकर होंगे खुश !

Realme 14 Pro Specification है अविश्वसनीय, 6000mAh की बैटरी 50 MP के कैमरे के साथ 2025 में हो सकता है लॉन्च


क्या होगी कीमत

ये डिवाइस 30 हजर रूपए से लेकर 40 हजार रूपए की स्टार्टिंग प्राइस में आ सकता है | अगर इसके बताये गए स्पेसिफिकेशन सही निकलते है तो यह फ़ोन आपके लिए एक फायदे की डील हो सकता है | अच्छी डिस्प्ले, एवरेज बैटरी, ज्यादा स्टोरेज, बहतरीन सेंसर्स और भी बहुत कुछ | अब आपको इसके लॉन्च होने तक का ही इंतज़ार करना है |

Q1: Samsung Galaxy A36 5G की भारत में कीमत क्या होगी ?

A1: यह 30 से 40 हजार रूपए की कीमत के बिच भारत में आ सकता है और इसकी 8GB तक की स्टोरेज होगी |


Q2: क्या ये फ़ोन रिलीज़ हो गया ?

A2: नहीं, यह अभी तक इंडिया में लॉन्च नहीं हुआ है और Samsung Galaxy A36 5G Release date मार्च 2025 के आस-पास हो सकती है |


Q3: इसका प्रोसेसर कौन सा है ?

A3: यह फ़ोन स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 में या फिर स्नैपड्रैगन 7 एस जेनरेशन 2 के प्रोसेसर में आ सकता है | और यह एंड्रॉइड 15 पर काम करेगा |

Author

Spread the love

Leave a Comment