Royal Enfield Classic 650 Seat Height: 2025 में भारत के अंदर 21kmpl के माइलेज और जबरदस्त लुक के साथ आएगी ये बाइक

टू व्हीलर वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई बाइक को Motoverse Event के दौरान लॉन्च किया था। हालांकि, Royal Enfield Classic 650 Seat Height और कीमत जैसी अहम जानकारियाँ अभी तक रिवील नहीं की गई हैं। इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी थी, लेकिन डिलीवरी अभी तक शुरू नहीं हुई है। अनुमान है कि इसकी डिलीवरी जनवरी 2025 में शुरू हो सकती है।

Royal Enfield Classic 650
Royal Enfield Classic 650

650 सीसी के इंजन सेगमेंट में यह एक शक्तिशाली बाइक होनी वाली है | इसका 647.95 cc इनलाइन ट्विन सिलेंडर इंजन 47.04 PS की पावर प्रोडूस कर पायेगा | बाइक का डिज़ाइन कुछ हद तक क्लासिक 350 से मैच करता है | वशे यह बाइक 4 अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ आएगी | इसके बेस्ट डाइमेंशन्स के साथ इसका कर्ब वेट 243 किलोग्राम होगा, जो की थोड़ा सा हैवी है | आगे और पीछे दोनों में ही यह डिस्क ब्रेक के साथ है |

क्या है स्पेसिफिकेशन

SpecificationValue
Royal Enfield Classic 650 Seat Height800 mm
Colour Options4
Kerb Weight243 किलो
Top Speed160 किलोमीटर प्रति घंटे
Gears6
Mileage21 किलोमीटर प्रति लीटर
Power47.04 PS
Torque52.3 Nm
Engine647.95 cc
Expected LaunchJanuary 2025
Expected Price3.20,000 लाख रूपए

फीचर्स के तोर पर आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर दिए जाते है | इन सबसे आपकी राइडिंग जर्नी काफी स्मूथ और सुकून भरी गुजरती है |

यह पिछले 300 मिमी डिस्क ब्रेक और फ्रंट वाले डिस्क में 320 mm को शामिल किया मिलेगा | राइडर को सुरक्षा प्रदान करने के लिए एबीएस डुअल चैनल दिया गया है इसके साथ-साथ 18-इंच का रियर और 19-इंच का फ्रंट व्हील बेस भी दिया है | फ्रंट और रियर सस्पेंशन में टेलीस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक का इस्तमाल किया गया है | इसका ट्यूबलेस टायर टाइप ,स्पोक व्हील टाइप और स्टील ट्यूबलर स्पाइन फ्रेम का भी कॉम्बिनेशन काफी जमता है |


इंजन और माइलेज जानिए

Royal Enfield Classic 650 Speed
Royal Enfield Classic 650 Speed

इस रॉयल एनफील्ड की बाइक में 647.95 cc का एयर और ऑयल-कूल्ड, जो की पैरेलल-ट्विन इंजन, दिया है | यह 5650 rpm पर 52.3 Nm का टार्क और 7250 rpm पर 47.04 PS की मैक्स पावर देने की कैपेसिटी है | यह 12 लीटर के बड़े फ्यूल टैंक के साथ आ सकती है और Royal Enfield Classic 650 Top Speed 160 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से होगी |

वहा पर इसका हेइवे माइलेज करीब 21 किलोमीटर प्रति लीटर का है, जो की रोड और बाइक के चलाने से कम या ज्यादा भी हो सकता है | कंपनी ने इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए है, यह काफी स्मूथली चेंज भी होते है | यह 67.8 mm का स्ट्रोक और 78 mm का बोर प्रोडूस कर सकता है |


4 कलर ऑप्शन के साथ डिज़ाइन

मोटरवेज़ में जो बाइक को शो किया गया था वो क्लासिक और बड़े साइज की लग रही थी | इसी कारण सबका ध्यान भी उसी तरफ जा रहा था | इसका डिज़ाइन क्लासिक 350 के जैसा ही और साथ में यह रेट्रो-रोडस्टर डिज़ाइन में आती है | इसमें एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट टर्न, एलईडी सिग्नल लैंप को लगया गया है | इसके आलावा इसमें मिरर, क्रोम हेडलाइट रिंग, फेंडर, फोर्क कवर, राउंड इंडिकेटर को भी इंटेग्रटे किया गया है |

चुकी ये एक बड़ी बाइक है तो आपका इसके डाइमेंशन्स का पता होना चहिये | ये चौड़ाई 892 मिमी, लंबाई 2318 मिमी, ऊंचाई 1137 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 154 मिमी, व्हीलबेस 1475 मिमी, कर्ब वजन 243 किलो, कुल वजन 407 किलो के साथ में है | इसको वल्लम रेड, ब्लैक क्रोम, टील और ब्लंटेड थोरपे ब्लू, के कलर ऑप्शन में पेश किया गया था |


Royal Enfield Classic 650 Seat Height

कंपनी ने Royal Enfield Classic 650 Seat Height 800 mm तय की है, जो कि एक तरह से परफेक्ट हाइट मानी जाती है। इसकी सीट भी काफी आरामदायक है, और अगर पीछे कोई और यात्री बैठा हो, तो उसके लिए यात्री फुटरेस्ट भी दिया गया है।


लॉन्च डेट

हालांकि इसकी ग्लोबल लॉन्च तो हो गई है, परन्तु अभी इसकी डिलीवरी सुरु नहीं की गई | माना जा रहा है की इसकी डिलीवरी जनवरी 2025 में हो सकती है | कंपनी ने अभी उसके बारे में कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं दी | इसके कॉम्पिटिटर्स बेनेली 502सी, होंडा रिबेल 500, कावासाकी वल्कन एस, BSA गोल्ड स्टार 650 जैसे बाइक्स हो सकती है | अब यह देखा इंटेरसेटिंग होगा की कौन सी बाइक पहले बाजी मरती है |


कीमत

Royal Enfield Classic 650 Price की बात करे तो यह 3.20,000 लाख रूपए के प्राइस के आस-पास बिक सकती है | 650 सीसी के सेगमेंट में यह एक तगड़ी बाइक है, जो लोग इसको खरीदने में इच्छुक हो वो इसको खरीद सकते है | कई बार लोगो की इस प्रकार की मोटरसाइकिल को खरीदना की जिज्ञासा होती है |

Q1: क्या Royal Enfield Classic 650 लॉन्च होगी ?

A1: हा, एक्सपेक्ट है की यह बाइक जनवरी 2025 तक लॉन्च हो सकती है |


Q2: Classic 650 की कॉस्ट क्या हो सकती है ?

A2: यह बाइक 3.20,000 लाख रूपए के प्राइस करीब माक्रेट में एंट्री ले सकती है | अपने स्पेसिफिकेशन्स की वजह से यह थोड़ी एक्सपेंसिव है


Q3: क्या इसका माइलेज अच्छा है ?

A3: बताया जा रहा है की ये 21 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज दे सकती है | अगर इसको हाई वे पर अच्छे से चलाया जाये तो ये और भी ज्यादा माइलेज से सकती है


Q4: इसकी सीट हाइट और वेट कितना है ?

A4: कंपनी ने Royal Enfield Classic 650 Seat Height 800 mm की रखी है और वही कर्ब वेट 243 किलो का है |

Author

Spread the love

Leave a Comment