Samsung Galaxy S26 Ultra Launch Date: 5000 mAh की बैटरी और 200MP का कैमरा देगा DSLR को टकर, स्पेसिफिकेशन जानकर होंगे खुश !

दक्षिण कोरियाई कंपनी अपनी नई सीरीज एस26 को लॉन्च करने की योजना बना सकती है। अफ़वाओं के मुताबिक, Samsung Galaxy S26 Ultra Launch Date जनवरी 2026 हो सकती है, लेकिन अभी तक यह स्मार्टफोन सिर्फ अफ़वाओं पर ही निर्भर है। अगर यह लॉन्च होता है, तो यह आपको जरूर सरप्राइज कर सकता है।

Samsung Galaxy S26 Ultra
Samsung Galaxy S26 Ultra

अभी तो इसकी लॉन्चिंग बहुत दूर है, फिर भी माना जा रहा है की यह 200 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरे के साथ आएगा | फ़ोन के बैक में चार कैमरा सेटअप मिल जायेगा | यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 के प्रोसेसर के साथ 12GB और 16GB के ऑप्शन में आएगा | फ़ोन की 5000 mAh की बैटरी अच्छी-खाशी लॉन्ग टाइम तक चलेगी और इसको चार्ज करने के लिए 45W का वायर्ड चार्जर दिया जा सकता है | यह 6.9 इंच की बड़ी डिस्प्ले में 144 Hz का रिफ्रेशिंग रेट दे सकता है |

स्पेसिफिकेशन ( एक्सपेक्टेड )

FeatureSpecification
Samsung Galaxy S26 Ultra Launch DateJanuary 2026
Expected Price1.30 लाख रूपए
Display6.9 इंच
Battery5500mAh
Charger45W
Back Camera200MP+16MP+12MP+5MP
Front Camera64MP
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 4
JPUAdreno 780
OSOcta core

यह वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी, स्टीरियो स्पीकर के साथ फेस लॉक, फ़िंगरप्रिंट को सिक्यॉरिटी के लिए दिया है | सेंसर्स के लिए जाइरोस्कोप, एक्सेलेरोमीटर, कंपास, प्रॉक्सिमिटी, बैरोमीटर और साथ में S-Pen को भी इस्तमाल किया जा सकता है | यह S-Pen से आप नेविगेस्टियन, ड्राइंग और फ़ोन को कंट्रोल कर पाएंगे |


6.9 इंच की डिस्प्ले और बड़ी बैटरी

Samsung Galaxy S26 Ultra Display
Display

Samsung Galaxy S26 Ultra में 6.9 इंच की Dynamic AMOLED डिस्प्ले मिल जाएगी, जो की 2X स्क्रीन होगी | यह 1800 x 3440 पिक्सेल की रेसोलुशन और 566 ppi की स्क्रीन डेंसिटी दे पायेगा | इस कर्वेड डिस्प्ले में 144 Hz रिफ्रेशिंग रेट दिया जा सकता है | स्क्रीन 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और HDR10+ को प्रोवाइड करवाएंगी | चुकी फ़ोन में Corning Gorilla Glass Victus Plus की प्रोटेक्शन है , इसकी स्क्रीन क्रैक होने की चान्सेस बहुत कम हो जाते है |

यह डिवाइस 5000 mAh से 5500mAh की बैटरी के द्वारा पॉवर्ड दिया जायेगा | यह Li-Po टाइप की बैटरी होगी और यह नॉन-रिमूवल टाइप में आएगी | इसको चार्ज करने के लिए 45W का वायर्ड चार्जर दिया है और 35W का वायरलेस चार्जर और लास्ट में 10W का रिवर्स चार्जर भी हो सकता है | ये फ़ास्ट चार्जर आपको स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए ज्यादा इंतज़ार नहीं करवाएगा | यह लिमिटेड टाइम में ही इसको चरगे कर देगा |


प्रोसेसर

सैमसंग इसकी परफॉरमेंस को इनक्रीस करने के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 का 3 nm वाला प्रोसेसर दे सकता है | इसके ओक्टा कोर के सीपीयू की स्पीड काफी फ़ास्ट होगी, यह एंड्रॉइड 15 या एंड्रॉइड 16 पर बेस्ड होगा |

कुछ अन्य विशेषताएँ:

  • Antutu score: एक फ़ोन का Antutu scores उसके लिए बहुत मायने करता है इसलिय इसका स्कोर 4 लाख के पास का होगा |
  • GPU: फ़ोन के ग्राफ़िक्स के लिए एड्रेनो 780 का जीपीयू दिया होगा, जो की एक जीपीयू के तोर पर उचित है |
  • RAM: फ़ोन को ज्यादा स्टोरेज का भी सपोर्ट मिल सकता है |


200MP का हो सकता है कैमरा

इसके बैक में आपको फोर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसके सभी कैमरे काफी अच्छे मेगापिक्सेल के है | इसका 200 मेगापिक्सेल का कैमरा प्राइमरी कैमरा काफी शानदार फीचर्स के साथ आ सकता है | यह वाइड कैमरा f/1.7 की अपर्चर साइज और PDAF, Laser AF, OIS फीचर्स को स्पोर्ट करेगा | फिर 16 मेगापिक्सेल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा ,12 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो कैमरा और लास्ट में 5 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी होगा |

Samsung Galaxy S26 Ultra Camera
Camera

सेल्फी कैमरे के तोर पर आपको 64 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया जायेगा, जो की Dual Pixel PDAF और f/2.2 की अपर्चर साइज में हो सकता है | इस कैमरे से आप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो | कंपनी इसमें Dual video call, Auto-HDR, HDR10+ के फीचर्स को ऐड कर सकती है |


Samsung Galaxy S26 Ultra Launch Date

अभी सैमसंग ने इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है और न ही इंटरनेट पर इसकी कोई पुख्ता जानकारी मौजूद है। यह फोन अभी तक केवल अफवाहों पर आधारित है। फिर भी, Samsung Galaxy S26 Ultra Launch Date के बारे में यह कहा जा रहा है कि यह जनवरी 2026 में लॉन्च हो सकता है, यानी अगले साल की शुरुआत में।

Also Read

Oppo Find N5 Leaks आये सामने, 50 MP के ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 7.8 इंच का फुल डिस्प्ले, 2025 में लॉन्च

Itel S25 Ultra Processor: बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 6.78 इंच की डिस्प्ले और 5000 mAh की बैटरी, जानिए ज्यादा


कीमत

यह अपकमिंग स्मार्टफोन दो-तीन मॉडल में उपलब्ध होगा, जिसमे ये 12GB, 16GB और 24GB तक की स्टोरेज में आ सकता है | फ़ोन की कीमत तो 1,30,000 लाख रूपए और 1,40,000 लाख रूपए के बिच हो सकता है | हालांकि इसकी कीमत ज्यादा है, परन्तु इसके स्पेसिफकेशन्स भी इतने ही यूजफुल है |

Q1: Galaxy S26 Ultra का भारत में कितना प्राइस ?

A1: इसकी कीमत 1.30 लाख और 1.40 लाख रूपए के बिच हो सकती है |


Q2: क्या S26 अल्ट्रा लॉन्च हो चूका है ?

A2: नहीं, Samsung Galaxy S26 Ultra Launch Date के हिसाब से यह जनवरी 2026 में लॉन्च होगा |


Q3: क्या ये एक 5G फ़ोन है ?

A3: यह 5G ही होगा, ना की 4G |

Author

Spread the love

Leave a Comment