Realme P3 Ultra Processor | India Launch: नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन आये सामने और कंपनी ने की इंडिया लॉन्च कन्फर्म

यह चाइनीज़ ब्रांड रियलमी अपनी ‘P’ सीरीज में दो फोन लॉन्च करने के बाद अब अल्ट्रा मॉडल को जल्द भारतीय बाजार में लाने वाला है। खास बात यह है कि Realme P3 Ultra Processor के साथ इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 8350 प्रोसेसर होगा, जो इसकी परफॉर्मेंस को और भी बेहतर बना सकता है।

Realme P3 Ultra
Realme P3 Ultra

कुछ ही समय पहले कंपनी ने रियलमी P3 प्रो 5G और रियलमी P3x 5G को पेश किया था | रियलमी ने अपने ऑफिसियल X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है | हालांकि पोस्ट में इसकी कोई निश्चित जानकारी नहीं दी गई, परन्तु यह जल्द ही मार्किट में आ सकता है | इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा और 6.7 इंच तक की एक बड़ी डिस्प्ले भी शामिल है | यह 5500 mAh तक की बड़ी बैटरी को भी सपोर्ट कर पायेगा |

स्पेसिफिकेशन ( एक्सपेक्टेड )

SpecificationDetails
Realme P3 Ultra Processorमीडियाटेक डाइमेंशन 8350
CPUOcta Core
Display6.7 inch
Battery5500 mAh
Front Camera50 MP+12 MP+5 MP
Back Camera32 MP

फ़ोन में जियोमैग्नेटिक सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर, एक्सेलेरेशन सेंसर, जाइरोस्कोप, सपोर्ट मीटर फंक्शन के साथ ही एजीपीएस, बेइदौ, ग्लोनास, क्यूजेडएसएस, गैलीलियो, जीपीएस आदि फीचर्स को इंटेग्रटे किया गया है |


कैमरा सेटअप

कंपनी के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जायेगा , जो की रियलमी P3 प्रो 5G की तरह हो सकता है | इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सेल का होगा, जिसकी अपर्चर साइज ƒ/1.8 की होगी | अल्ट्रा वाइड के तोर पर 12 मेगापिक्सेल का सेकंडरी और लास्ट में 5 मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा दिया जा सकता है |

Realme P3 Ultra Camera
Camera

बैक कैमरा फीचर्स:

  • फोटो
  • वीडियो
  • रात
  • स्ट्रीट
  • पैनो
  • टाइमलैप्स
  • टिल्ट-शिफ्ट
  • 4K @ 30 fps UHD, 1080p @ 60 fps FHD, 720p @ 60 fps HD video recording

फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का वाइड कैमरा दिया जायेगा सेल्फी कैमरे के तोर पर, इसका बड़ा अपर्चर साइज ƒ/2.4 का है | सेल्फी कैमरे को पंच होल टाइप दिया जायेगा | वीडियो को रिकॉर्ड करने के लिए 1080p @ 30 fps FHD तक की कैपेसिटी भी मिल सकती है |


डिस्प्ले, बैटरी और डिज़ाइन

डिस्प्ले: इसमें 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले हो सकती है और यह 1080 x 2400 पिक्सेल की रेसोलुशन भी देगी | फ़ोन में 388 PPI की ppi और 93% स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो भी दिया जायेगा | चुकी ये एक कर्वेड डिस्प्ले में होगी, आप इसको आसनी से इस्तमाल कर पाएंगे | यह 120 Hz तक का रिफ्रेशिंग रेट के साथ 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिल सकती है | इसको गेमिंग करो या फिर इसको यो ही चलाओ, यह बेस्ट डिस्प्ले एक्सपीरियंस दे सकता है |

बैटरी: इस फ़ोन में 5500 mAh की बैटरी मिलने की संभावना है, जो की Li-ion टाइप में हो सकती है | अब वाले फ़ोन्स में बैटरियों को नॉन-रिमूवेबल टाइप में ज्यादा रखा जाता है, इस अपकमिंग मॉडल को भी इसी टाइप में रखा जायेगा | इसको चार्ज करने के लिए 50W से 80W के बिच का SUPERVOOC चार्जर दिया जा सकता है | यह एक काफी फ़ास्ट चार्जर है |

डिज़ाइन: फ़ोन का डिज़ाइन पीछे दो मॉडल्स की तरह ही है, डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया | इस स्मार्टफोन के बैक में सैम चीजों से इसको बिल्ड किया गया है | दिखाया गया है की इसमें ग्रे कलर का ऑप्शन दिया जा सकता है | इसकी फिनिशिंग काफी स्मूथ होगी और इसका वेट भी कुछ ज्यादा नहीं होगा |


Realme P3 Ultra Processor

हालांकि कंपनी ने ऑफिशियली इसके किसी भी स्पेसिफिकेशन को रीवील नहीं किया है, लेकिन इसके कुछ लीक्स सामने आ रहे हैं। उनमें से एक है Realme P3 Ultra Processor, और कंपनी इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 8350 प्रोसेसर दे सकती है। रियलमी का यह मॉडल एंड्रॉइड v15 पर चलेगा और बेहतरीन जीपीयू भी प्रदान करेगा, साथ ही ओक्टा-कोर सीपीयू सिस्टम भी देखने को मिल सकता है।

फ़ोन की स्टोरेज भी कुछ नहीं होगी, यह 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज देगा | कहा जा रहा है की 8GB की वर्चुअल रैम भी दी जा सकती है | इसमें आप सभी जरूरी चीजों को डाउनलोड और सेव करके रख सकते हो |


इंडिया लॉन्च हुई कन्फर्म

कंपनी ने ऑफिसियल X अकाउंट पर पोस्ट जारी करते हुए फ़ोन की इंडियन लॉन्च कन्फर्म कर दी है | पोस्ट में लिखा गया है ` The Ultra experience is on its way! Ready to SLAY? | परन्तु वहा पर इसकी लॉन्च को लेकर कोई निश्चित जानकारी नहीं दी गई, हालांकि ये थोड़े समय में ही मार्किट में आ सकता है | इससे स्मार्टफोन के डिज़ाइन की झलक दिख गई और पता चला की वॉल्यूम और पावर बटन साइड में दिए गए है |


कीमत

इसी सीरीज के दो फ़ोन पहले ही पेश हो चुके है | इसके Realme P3x की स्टार्टिंग प्राइस 13,999 हजार रूपए थी और Realme P3 Pro को 23,999 हजार रूपए में लाया गया था | इनसे ही अनुमान लगाया जा सकता है की रियलमी पी3 अल्ट्रा की कीमत इनके करीब होगी | इसके स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और अन्य चीजों के हिसाब से आप इसे खरीद सकते है |

Q1: रियलमी पी3 अल्ट्रा कब लॉन्च होगा ?

A1: अभी इसकी लॉन्च डेट नहीं आई, लकिन रियलमी ने इसकी इंडियन लॉन्च कन्फर्म कर दी है |


Q2: इसकी कीमत कितनी होगी ?

A2: इसकी एस्टिमेटेड प्राइस 20 से 30 हजार रूपए के बिच होगी | अभी कंपनी ने ऑफिशियली नहीं नहीं दी |


Q3: क्या इसमें भड़िया प्रोसेसर मिलेगा ?

A3: हाँ, Realme P3 Ultra Processor मीडियाटेक डाइमेंशन 8350 से लैस हो सकता है, और यह ओक्टा-कोर सीपीयू के साथ आएगा |

Author

Spread the love

Leave a Comment