चाइनीज़ कंपनी टेक्नो सबसे पतले फ़ोन को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2025 के दौरान पेश करने जा रही है। उनका दावा है कि यह सबसे पतला फ़ोन होगा, और इवेंट के दौरान Tecno Spark Slim Launch Date का भी ऐलान किया जा सकता है। यह 5200 mAh की बैटरी के साथ मिलेगा |

स्पेन की कैपिटल सिटी बार्सिलोना में MWC 2025 का आयोजन 3 मार्च 2025 से शुरू हो गया | इसी इवेंट के दौरान सभी कम्पनिया अपने नए फ़ोन्स से पर्दा उठती है | यह साल पतले स्मार्टफोन्स का साल भी लगता है क्योकि अभी से ही कितने सारे स्लिम फ़ोन्स आ चुके है | ओप्पो फाइंड N5 सबसे पतला फोल्डेबल डिवाइस बनाया गया है और इसके साथ सैमसंग और एप्पल भी इसी प्रकार के फ़ोन ला सकते है |
स्पेसिफिकेशन ( एक्सपेक्टेड )
Feature | Details |
---|---|
Tecno Spark Slim Launch Date | 2025 |
Expected Price | 20 से 30 हजार रूपए |
Processor | मीडियाटेक डाइमेंशन 8400 |
OS | एंड्रॉइड v15 |
Display | 6.78 इंच |
Battery | 5,200mAh |
Charger | 45W |
Back Camera | 50MP+50MP |
Front Camera | 13MP |
यह फ़ोन मीडियाटेक डाइमेंशन 8400 के प्रोसेसर के साथ आ सकता है, जो की एंड्रॉइड v15 पर काम करेगा | यह ओक्टा-कोर के सीपीयू के साथ होगा और 2.4 GHz की स्पीड को भी कैच कर पाएंगे | फतरीन ग्राफ़िक्स सिस्टम के लिए Mali-G57 MC2 जीपीयू हो सकता है | कंपनी इसमें 8GB की रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज भी होगी | ओवरआल इसका परफॉरमेंस काफी बहतरीन होगा और यह हैंग होने की संभावना को भी कम कर देता है |
लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कंपास, जायरोस्कोप, जीपीएस, 5जी नेटवर्क सपोर्ट, ब्लूटूथ ,मोबाइल हॉटस्पॉट,3.5 मिमी ऑडियो जैक सेंसर्स और फीचर्स है | फ़ोन की सिक्योरिटी के लिए साइड फिंगप्रिंट स्कैनर दिया गया है |
कैमरा और डिस्प्ले
इस फ़ोन के राउंडेड कौर्नर्स दिए गए है और हॉरिजॉन्टल कैमरा बार थोड़ा सा पिक्सेल 9 सीरीज से मिलता जुलता है | बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप होगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सेल का होगा | सेकेंडरी भी अच्छी अपर्चर साइज के साथ 50 मेगापिक्सेल में होगा | विसुअल इफेक्ट्स क लिए इंटरैक्टिव लाइट बैंड दिया गया है | डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, फोकस करने के लिए टच करें और 2560×1440 @ 30 एफपीएस जैसे फीचर्स होंगे |
वीडियो कालिंग और सेल्फी लेने के लिए 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया जायेगा | यह ड्यूल कलर एलईडी फ़्लैश भी दी जा सकती है, जिससे फोटो या वीडियो की क्वालिटी और भी क्लियर हो जाती है |
इस अपकमिंग स्मार्टफोन की डिस्प्ले काफी बड़ी है, यह 6.78 इंच की 3D Curved AMOLED डिस्प्ले में आएगा | इसमें 1.5K पिक्सेल की रेजोल्यूशन मिल जाती है और 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है | यह फ़ोन की स्क्रोलिंग काफी हद तक एनहान्स कर देता हे | इसके साथ 90.50% का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी जाएगी |
5200mAh की बड़ी बैटरी
यह स्लीमनेस में तो आगे रहे ही है साथ में साथ में इसकी बैटरी भी कुछ छोटी नहीं होगी | यह 5,200mAh की Li-Polymer वाली बैटरी के साथ आएगा, जो की 4.04mm थिक होगी | इसको चार्ज करने के लिए 45W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया, जो की कुछ ही मिनटों में इसको चार्ज कर देगा | ज्यादा mAh की होने के कारण कारण यह कई घंटो का बैकअप दे सकती है |
सबसे पतला फ़ोन होगा

दावा किया जा रहा है की ये सबसे पतला फ़ोन होगा, और इसको आसानी से केरि भी किया जा सकता है | बताया जा रहा है की इसका साइज 5.75mm तक का होगा, दूसरी तरफ में बताया गया की आईफोन 17 एयर का साइज 5.5mm थिनं होगा | ब्रांड के द्वारा ऑफिसियल फोटोज शेयर की कई थी, फ़ोन के साइज को एक पेन्सिल से कम्पेयर किया गया है | फ़ोन को रीसाइकल्ड एल्यूमीनियम और एक स्टेनलेस स्टील यूनिबॉडी से बनाया जा सकता है |
Tecno Spark Slim Launch Date
MWC 3 से 6 मार्च तक चलेगा, जिसमें फ़ोन की ज्यादातर जानकारी मिल जाएगी। इसी बीच, उम्मीद है कि Tecno Spark Slim Launch Date और प्राइस के बारे में भी कुछ जानकारी मिल सकती है। जब तक कंपनी ऑफिशियली जानकारी नहीं दे देती, हम सिर्फ एक्सपेक्ट ही कर सकते हैं। फिर भी, यह फ़ोन इस साल 2025 के किसी भी महीने लॉन्च हो सकता है, और उसके बाद लोग इसे खरीद पाएंगे।
कीमत
अगर बात करे इसके प्राइस की तो टेक्नो इसको कम प्राइस में बेच सकती है ताकि सभी लोग इसको खरीद पाए | हालांकि यह एक निश्चित प्राइस नहीं है, परन्तु यह फ़ोन 20, 000 हजार रूपए से 30,000 हजार रूपए के बिच बिक सकता है | अगर यह सही एस्टिमेशन सही निकलती है तो यह एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन कहा जा सकता है |
Q1: क्या टेक्नो स्पार्क स्लिम लॉन्च होगा ?
A1: हाँ, फिलहाल इसको MWC 2025 में पेश किया जाएगा, जहाँ Tecno Spark Slim Launch Date के साथ साथ इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत जैसी महत्वपूर्ण जानकारी भी दी जा सकती है।
Q2: इसकी कीमत कितनी होगी ?
A2: अभी इसकी कोई अधिकारी जानकारी नहीं दी है, परन्तु ये 20 से 30 हजार रूपए के बिच होगा |
Q3: क्या ये सबसे पतला फ़ोन होगा ?
A3: कंपनी के अनुसार, ये 5.75mm की थिकनेस के साथ सबसे पतला फ़ोन होगा | इसकी कुछ फोटोज भी शेयर की गई है |
Q4: क्या ये एक 5G फ़ोन होगा ?
A4: यह फ़ोन एक 5G फ़ोन होगा, जिसकी परफॉरमेंस बहतरीन हो सकती है | ये 8GB तक की रैम स्टोरेज में होगा |