Best Sports Bikes In India: बहतरीन परफॉरमेंस और नई टेक्नोलॉजी के साथ मिलती है ये स्पोर्ट्स बाइक, कीमत देखिए

दूसरे देसो की तरह भारत के यूवकों में भी स्पोर्ट्स बाइक को खरीदने की जिज्ञासा है, लेकिन बहुत से ऑप्शन्स के बीच कन्फ्यूजन हो जाता है। इसलिए, सही जानकारी देने के लिए हम Best Sports Bikes In India की लिस्ट में 5 ऐसी बाइक्स की चर्चा करेंगे, जो कम कीमत और ज्यादा परफॉरमेंस वाली होंगी।

 Best Sports Bikes In India
Best Sports Bikes In India

यह लिस्ट ऐसी बाइक्स से मिलकर बनी है, जिसमे विदेशी कंपनियों की तो बाइक है ही साथ में भारत की बाइक्स भी शामिल है | इसमें बजाज पल्सर आरएस 200 से लेकर यामाहा एमटी-15 है और टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 के साथ केटीएम आरसी 125 भी है | ये नए डिज़ाइन के साथ आती है और आरामदायक सिटींग पोजीशन भी दी जाती है | ताकि लॉन्ग राइड को बिना किसी थकावट के पूरा किया जा सके |

ModelPrice
Yamaha MT-151,60,900 लाख रूपए
Bajaj Pulsar RS 2001.84 लाख रूपए
KTM RC 1251.92 लाख रूपए
Aprilia RS 4574,20,000 लाख रूपए
TVS Apache RTR 1601.20 लाख रूपए

1. Yamaha MT-15

Yamaha MT-15
Yamaha MT-15

इस बाइक में 155 cc का लिक्विड-कूल्ड, 4 स्ट्रोक वाला इंजन दिया गया है, जो की 18.5 PS की मैक्स पावर और 13.9 Nm का टार्क प्रोडूस कर सकती है | इसका ओवरआल माइलेज 52.02 किलोमीटर प्रति लीटर का दिया गया है | यह 130 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी दे सकता है, जिससे राइडर को नया एक्सपीरियंस मिल सकेगा |

इसकी सीट हाइट 810 mm और 138 किलोग्राम वेट के साथ 10 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी मिल जाती है | सेफ्टी के लिए एबीएस सिंगल चैनल का ऑप्शन, आगे और पीछे दोनों में डिस्क ब्रेक्स दिए गए है | इसके ट्यूबलेस टाइप टायर और अलॉय व्हील्स को रखा गया है | बाइक के डिज़ाइन को अट्रैक्टिव बनाने के लिए डिज़ाइन के साथ में एलईडी हेडलाइट एलईडी टेल लाइट एलईडी टर्न सिग्नल लैंप लगाए गए है | इसकी कीमत 1,60,900 से सुरु होती है |

अन्य विशेषताएँ:

  • 431.8 mm के व्हील साइज
  • उपकरण कंसोल
  • टेकोमीटर
  • घड़ी

2. Bajaj Pulsar RS 200

Bajaj Pulsar RS 200
Bajaj Pulsar RS 200

बजाज की पॉपुलर बाइक, बजाज पल्सर आरएस 200, को कम कीमत और स्पोर्ट्स बाइक के तौर पर Best Sports Bikes In India में शामिल किया गया है। यह अपनी यूनीक डिज़ाइन के साथ एक्टिव ब्लैक सैटिन, पर्ल मेटैलिक व्हाइट और ग्लॉसी रेसिंग रेड के तीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इस 199.5 cc की बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स है और इसे स्टार्ट करने के लिए किक और सेल्फ स्टार्ट दोनों के ऑप्शन्स दिए गए हैं।

फीचर्स के तोर पर इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, कॉल/एसएमएस अलर्ट, स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ट्रिपमीटर, ओडोमीटर दिय है | चौड़ाई 765 मिमी, लंबाई 1999 मिमी, ऊंचाई 1114 मिमी, सैडल ऊंचाई 810 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 157 मिमी, व्हीलबेस 1358 मिमी, कर्ब वजन 167 किलोग्राम आदि डायमेंशन के तोर पर है |

अन्य विशेषताएँ:

  • फ्रिक्शन बुश के साथ टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन
  • कनस्तर के साथ नाइट्रोक्स मोनो शॉक अवशोषक का रियर सस्पेंशन

3. KTM RC 125

KTM RC 125
KTM RC 125

KTM RC 125 एक ऐसी बाइक है, जो की स्पोर्ट बाइक होते हुए काफी कम प्राइस में मिल जाती है | इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.91 लाख रूपए की है | 124.7 cc के इंजन में आने वाली ये बाइक 41 kmpl का माइलेज दे सकती है | यह bs6-2.0 का एमिशन टाइप और 58 mm का बोर भी मिल जाता है | राइडर को एडजस्टेबल हैंडलबार दिए गए है, और बाइक को बोल्ट-ऑन सबफ़्रेम के साथ बनाया गया है |

कंपनी ने इसमें एक बड़ी सी LCD डिस्प्ले को इंटेग्रटे किया है, जिसमे स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर के साथ कई सारे एडिशनल फीचर्स शामिल है | इस सपोर्ट्स बाइक से आप 120 kmph की टॉप स्पीड को पकड़ सकते है, जो की काफी कूल है |

अन्य विशेषताएँ:

  • 160 kg कर्ब वेट
  • एबीएस डुअल चैनल
  • फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक

4. Aprilia RS 457

Aprilia RS 457
Aprilia RS 457

Best Sports Bikes In India की लिस्ट में चौथे नंबर पर अप्रिलिया RS 457 का नाम आता है, जो एक प्रीमियम बाइक है। अगर कोई इसे खरीदना चाहता है, तो उसे 4,20,000 लाख रूपए देने होंगे, और EMI का भी ऑप्शन मिलेगा। यह बाइक 457cc लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन से लैस है, जो 47.58 PS की पावर और 43.5 Nm का टार्क जनरेट कर सकता है।

अप्रिलिया ने अपनी इस बाइक में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, एलईडी टेल लाइट को दिया है | लौ फ्यूल इंडिक्टर की मदद से बाइक में फ्यूल कम होने पर अपने आप पता चल जायेगा | इसकी मदद से आपको नेविगेशन अस्सिट का भी फीचर मिल जायेगा |

अन्य विशेषताएँ:

  • 30 kmpl का माइलेज
  • एबीएस डुअल चैनल
  • 190 kmph की टॉप स्पीड

5. TVS Apache RTR 160

TVS Apache RTR 160
TVS Apache RTR 160

TVS Apache RTR 160, टीवीएस की एक बाइक है, जिसे पिछले साल 10 जुलाई को लॉन्च किया गया था। इस स्पोर्ट्स बाइक को Best Sports Bikes In India की सूची में शामिल करने का कारण न केवल इसके बेहतरीन स्पेसिफिकेशन हैं, बल्कि इसकी कम कीमत भी है। इस बाइक की कीमत सिर्फ 1.20 लाख रूपए से शुरू होती है।

यह युथ के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है क्योकि इसमें 159.7 cc का इंजन और 47 kmpl का ओवरआल माइलेज दिया गया है | इसके 5 स्पीड की मदद से 107 kmph की स्पीड पकड़ी जा सकती है | इसका कर्ब वेट 137 kg का है, जिसका हैंडल करना आसान रखता है |

अन्य विशेषताएँ:

  • सेफ्टी के फीचर्स भी शामिल किए गए है
  • DRLs भी है
  • 12 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी

Author

Spread the love

Leave a Comment