वीवो कंपनी अपनी टी सीरीज का एक और स्मार्टफोन इंडिया में लाने को तैयार है। ऑफिसियल X अकाउंट पर बताया गया है कि इसकी लॉन्चिंग 5 मार्च को होगी। खास बात यह है कि Vivo T4x 5G Specification भी लीक हो चुके हैं, जिनमें इसके प्रोसेसर, कैमरा, डिस्प्ले आदि की जानकारी शामिल है।

यह आने वाला फ़ोन वीवो T3x 5G का अपडेटेड वर्शन भी हो सकता है, और इसमें कई चेंजस भी होंगे | बताया जा रहा है की इसमें 6500 mAh की पॉवरफुल बैटरी होगी, जो की इस सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी है | इसको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 के प्रोसेसर के साथ अछि स्टोरेज भी होगी | फ़ोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, 50 महापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा भी हो सकता है | इसमें अन्य कई चीजे बह दी गई है |
Vivo T4x 5G Specification
Vivo T4x 5G Specification | Details |
---|---|
Expected Price | 15 हजार रूपए |
Launch Date | 5 March |
Processor | MediaTek Dimensity 7300 |
CPU | Octa Core |
Display | 6.72 इंच |
Brightness | 1000nits |
Refreshing Rate | 120 Hz |
Main Camera | 50MP |
Battery | 6500 mA |
Charger | 44W |
फ़ोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, इसके तीनो ही कैमरे हाई क्वालिटी की फोटोज और वीडियोस भी बना पाएंगे | इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगपीएल का होगा, और यह ƒ/1.8 की अपर्चर साइज को सपोर्ट करेगा | फिर वाइड एंगल लेंस और एआई सेंसर को इंटेग्रटे किया मिलेगा | फीचर्स में नाईट, पोर्ट्रेट, फोटो, वीडियो, उच्च रिज़ॉल्यूशन, पैनो, दस्तावेज़, स्लो-मो, टाइम-लैप्स, प्रो, लाइव फोटो आदि होंगे | फ्रंट का कैमरा स्पेसिफी नहीं है, परन्तु ये 8 मेगापिक्सेल के आस-पास हो सकता है |
ये वाईफ़ाई, v5.4 ब्लूटूथ, जीपीएस, एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, मोटर, जायरोस्कोप, फ़िंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक जैसे कई जनरल फीचर्स भी है |
डिस्प्ले और बैटरी

फ़ोन में 6.72 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है और 396 PPI की डेंसिटी भी मिलेगी | इसमें 120Hz का रिफ्रेशिंग रेट मिलेगा, साथ में 1080 x 2408 पिक्सेल का रेसोलुशन भी है | इसके आलावा 83% का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो होने के अलावा 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस होगी |
Vivo T4x 5G में इस सेगेमेंट की सबसे बड़ी डिस्प्ले दी जा सकती है, जो की पहले कभी टी सेगमेंट में नहीं दी गई | यह फ़ोन 6,500 mAh की Li-ion वाले बैटरी देगा, इसको नॉन-रिमूवल टाइप दिया जायेगा | साथ में 44W का फ़ास्ट चार्जर भी मिलेगा, जो की फ़ास्ट चार्ज करने में काबिल होगा | इतनी बड़ी बैटरी होने के कारण यह घंटो-घंटो चल पायेगा और बार-बार चार्ज लगाने के बारे में भी नहीं सोचना पड़ेगा |
प्रोसेसर
Vivo इस बार फ़ोन के प्रोसेसर में बदलाव कर सकता है, यह T3x की तरह नहीं होगा | ये मीडियाटेक के Dimensity 7300 वाले प्रोसेसर में होगा और यह एंड्रॉइड v15 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर डिपेंड होगा | 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना हुआ प्रोसेसर 2.5GHz क्लॉक स्पीड पर चलेगा | मल्टी टास्किंग और क्विकली अप्प को ओपन करने में ये बहुत यूजफुल होता है |
Vivo T4x 5G Specification में यह भी पता चला है कि फोन को दो वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है। पहला वेरिएंट 6GB की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ होगा, जबकि दूसरा वेरिएंट शायद 8GB रैम के साथ आएगा, और जाहिर तौर पर इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा होगी। यह गेमर्स के लिए एक फायदे की बात हो सकती है।
डिज़ाइन कैसा है ?
जैसा की फोटोज में देखा जा सकता है, फ़ोन को स्टाइलिश और नया लुक दिया गया है | बैक बॉडी को पीछे से स्ट्रांग बनाया गया है, ताकि गिरते वक्त भी ये खराब न हो | कंपनी फ़ोन को दो कलर ऑप्शन देगी, जिसमे प्रोन्टो पर्पल और मरीन ब्लू है | अगर वाटर और डस्ट प्रूफ होगा, इसको पसंद करने की संभावना भी बड़ जाएगी |
X अकाउंट पर दी जानकारी
कंपनी ने अपने ऑफिसियल X ( ट्विटर ) अकाउंट पर पर पोस्ट करते हुए इस अपकमिंग फ़ोन की लॉन्चिंग की जानकारी दे दी है | 5 मार्च को एक ईवेंट का आयोजन कराया जायेगा, जिसमे T4x 5G की सेल, प्राइस और स्पेसिफिकेशन सभी चीजों की जानकारी दी जाएगी | यह 5 मार्च को 12 बजे से लॉन्च हो जायेगा | जानकारी आई है की ये ऑफिसियल वेबसाइट, रीटेल स्टोर्स और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफार्म पर बिकने के लिए मौजूद रहेगा |
कीमत
चुकी कंपनी ने ऑफिशियली इसके प्राइस से पर्दा नहीं हटाया, यह सही प्राइस को बताना जरा मुश्किल है | फिर भी बताया जा रहा है की, ये 15,000 हजार रूपए की कीमत पर बिक सकता है | फ़ोन का स्टार्टिंग प्राइस 14,500 हजार रूपए के पास हो सकता है | अगर आप भी बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन की तलाश में है, जिसका काफी अछे स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और डिज़ाइन हो तो ये फ़ोन आपके लिए बेस्ट होगा |
Q1: क्या वीवो T4x 5G भारत में लॉन्च हो रहा है ?
A1: अधिकारीक जानकारी के अनुसार, ये 5 मार्च को 12 बजे के करीब लॉन्च किया जायेगा | इसके लिए एक स्पेशल इवेंट भी ओर्गनइजे करवाया जायेगा |
Q2: ये कितना महगा होगा ?
A2: बताया जा रहा है की ये 15 हजार रूपए से कम कीमत में बिकेगा |
Q3: क्या है इसके स्पेसिफिकेशन ?
A3: इंटरनेट पर बताई गई Vivo T4x 5G Specification के अनुसार, इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 प्रोसेसर, 6500 mAh की बैटरी, 50MP कैमरा और 6.78 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी। इसके अलावा, यह 5G इंटरनेट को सपोर्ट करेगा