Honda Rebel 300 Seat Height | Mileage: 2026 में हो सकती है हौंडा की क्रूजर बाइक लॉन्च, क्या होगा नया

जापानी टू व्हीलर हौंडा अपनी बाइक्स के लिए जानी जाती है। अब लेटेस्ट खबरों के अनुसार, होंडा रिबेल 300 के आने की खबरे सामने आई हैं। राइडर्स के लिए Honda Rebel 300 Seat Height एक महत्वपूर्ण विषय हो सकता है, और इसके साथ ज्यादा परफॉरमेंस और नए फीचर्स के लिए उनकी उम्मीदे भी बढ़ सकती हैं।

Honda Rebel 300
Honda Rebel 300

यह एक क्रूजर बाइक की लिस्ट में शामिल की जाएगी और अन्य क्रूजर बाइक्स को कम्पटीशन भी दे पायेगी | इसमें 286 cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा है और 11.2 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी होगी | इनके साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर फीचर्स और बहतरीन डाइमेंशन्स शामिल है | यही सभ चीजे इसको लॉन्ग राइडिंग के लिए परफेक्ट बनाते है |

फीचर्स

SpecificationDetails
Honda Rebel 300 Seat Height690 mm
Kerb Weight191 kg
Engine286 cc
Gears6
ABSDual Channel
Expected LaunchMid 2025
Expected Price2.10 lakh rupees onwards

हौंडा इसमें एक बड़ी सी डिस्प्ले लगा सकती है, जिसकी सहायता से आप डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर को देख पाएंगे | इसमें प्रेजेंट स्पीड, फ्यूल, और अन्य चीजे भी डिस्प्ले होगी | कहा तो ये भी जा रहा है की इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा भी हो सकती है |


इंजन और माइलेज

Honda Rebel 300 Engine
Engine

यह बाइक 286cc लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आएगी, जिसमे 1 सिलिंडर भी इंटेग्रटे होगा | इसमें 26.6 Nm का टार्क और 27 bhp की मैक्स पावर जेनरेट करने की कैपेसिटी भी होगी | 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए गया है, जो काफी स्मूथली चेंज भी होंगे | बाइक 130 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड की रफ्तार से चल भी पायेगी, जो की लगबग हर फ़ास्ट राइडर की मांग होती है |

हालाकि होंडा रिबेल 300 माइलेज की जानकारी कोई निश्चित नहीं है, परन्तु एस्टिमेशन के अनुसार ये 30 से 35 kmpl का होगा | हौंडा इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11.2 लीटर की देगी | फ्यूल की सप्लाई फ्यूल इंजेक्शन से होगी |

अन्य चीजे:

  • 10.7:1 कम्प्रेशन रेश्यो
  • 63 mm का स्ट्रोक
  • 76 mm का बोर


Honda Rebel 300 Seat Height

राइडर्स को कभी-कभी बाइक की सीट हाइट को लेकर समस्या हो सकती है, खासकर जब सीट को अडजस्ट नहीं किया जा सकता। राइडिंग के दौरान अगर सीट सही हाइट पर न हो, तो असहज महसूस हो सकता है। लेकिन, Honda Rebel 300 Seat Height 690 मिमी है, और यह अडजस्ट भी की जा सकती है, जिससे राइडर्स को आरामदायक राइडिंग मिल सकेगी है। इसके अलावा, अन्य डायमेंशन में चौड़ाई 820 मिमी, लंबाई 2205 मिमी, ऊंचाई 1090 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 125 मिमी, व्हीलबेस 1490 मिमी और कर्ब वेट 191 किलोग्राम है।


डिज़ाइन और लुक

बाइक का डिज़ाइन अट्रैक्टिव, स्टाइलिश और स्लिम बनाया गया है और लो-स्लंग स्टांस इसको बहतरीन क्रूज़र का लुक देता है | इसका बड़ा फ्यूल टैंक और नए ग्राफ़िक्स के साथ-साथ ग्लॉस ब्लैक, ब्राइट कलर्स और मैट ब्लैक से इसके डिज़ाइन को बनाया गया है | इस क्रूजर बाइक को सिंगल सीट डिजाइन, साइड पैनल और टिकाऊ बनाया गया है |

Honda Rebel 300 Design
Design

इसके आगे गोल आकर की एलईडी हेडलाइट को फिट किया गया है और आगे और पीछे दोनों तरफ एलईडी टेल लाइट और एलईडी टर्न सिग्नल लैंप भी है | इसके कलर ऑप्शंस के बारे में तो सही से नहीं पता चला, फिर भी ये 2 से 3 भिन्न-भिन्न कलर्स में तो होगी |


सस्पेंशन और ब्रैकिंग सिस्टम

  • सस्पेंशन: रियर वाले सस्पेंशन में ड्यूल शॉक और फ्रंट वाले में 41mm का फोर्क मौजूद है |
  • ब्रेक्स: आगे की तरफ 296 mm का डिस्क ब्रेक लगया गया है और पीछे 240 mm का डिस्क ब्रेक ही है |
  • व्हील्स टाइप और साइज: ये अलॉय व्हील्स के साथ आगे और पीछे 406.4 mm के साइज में मिलेगा है |
  • फ्रेम और टायर साइज: कंपनी इसमें स्टील डायमंड की फ्रेम और ट्यूबलेस टाइप टायर देगी |


लॉन्च

हालांकि कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग की कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं, परन्तु यह मिड 2025 के पास लॉन्च हो सकती है | यह दूसरी क्रूज़र बाइकस को कटे की टकर भी दे पायेगी | अब बस इसके मार्किट में आने की देर है और फिर इसके फेन्स इसको खरीद पाएंगे |


कीमत

जानकरी मिल रही है की ये बाइक 2,10,000 लाख रूपए से 2,30,000 लाख रूपए के बिच बिक सकती है, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक जानकरी नहीं दी गई | कंपनी इसको थोड़े एक्सपेंसिव प्राइस पर बेच सकती है, परन्तु परफॉरमेंस, डिज़ाइन और फीचर्स के हिसाब से ये कीमत रिज़नेबल भी है | अगर एक एक ऐसे वक्ती है, जो की पैसे की ज्यादा चिंता नहीं करते तो ये आपके लिए एक फायदेमंद ऑप्शन हो सकता है |

Q1: क्या रिबेल 300 इंडिया में आ रही है ?

A1: कहा जा रहा है की ये 2025 के मध्यम में पेश हो सकती है | और फिर ग्राहक इसको खरीद पाएंगे |


Q2: इसकी भारत में कीमत क्या होगी ?

A2: इंटरनेट पर बताया जा रहा है की इसकी कीमत 2,10,000 लाख रूपए से 2,30,000 लाख रूपए के बिच हो सकती है |


Q3: इसमें कितने सीसी का इंजन मिलेगा ?

A3: कंपनी इसमें 286 cc का लिक्विड कूल्ड इंजन देगी और यह 30 से 35 kmpl के माइलेज में आएगी |


Q4: इसकी सीट हाइट क्या होगी ?

A4: डेली राइडर्स को ध्यान में रखते हुए, Honda Rebel 300 Seat Height 690 मिमी दी जाएगी, जो राइडिंग को और भी आरामदायक बनाएगी। इसी के साथ परफेक्ट लम्बाई, चौड़ाई और ग्राउंड क्लेअरन्स भी शामिल की जाएगी

Author

Spread the love

Leave a Comment