2025 KTM RC 200 Seat Height: नए फीचर्स से लेस्स बाइक हुई लॉन्च, लुक और डिज़ाइन में जबरदस्त

2025 KTM RC 200 Seat Height: केटीएम कंपनी ने अपनी अपडेटेड केटीएम आरसी 200 को मार्किट में पेश कर दिया है | KTM ने अपडेट फीचर्स के साथ इंडिया में ऐसी बाइक लॉन्च कर दी है, जो Apache और Pulsar दोनों को टक्कर देती है | इसमें आपको 5-इंच की कलर TFT स्क्रीन दी जाती है |

2025 KTM RC 200
2025 KTM RC 200

यह 199.5 cc के लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आता है, जो की 25.8 PS की पावर और 19.5 Nm का टार्क उत्पादन करता है | पहले इसे नया पेंट स्कीम और OBD-2B कंप्लायंट इंजन मिला था और अब इसमें एक नया TFT कलर डिस्प्ले, अपग्रेडेड स्विचगियर और स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स जोड़े गए हैं। तो चलिए इसके बारे में और जानकारी ले

फीचर्स

2025 KTM RC 200 को 5-इंच की कलर TFT स्क्रीन दी गई है, जो पहले की LCD यूनिट की जगह लेती है। इसे 200 Duke और 390 Duke जैसे बड़े मॉडल्स से लिया गया है। यह स्क्रीन स्क्रैच-रेसिस्टेंट और बेहतर विजिबिलिटी के साथ आती है। नई TFT स्क्रीन में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट दिया गया है, जिसमें राइडर कॉल नोटिफिकेशन, म्यूजिक और नेविगेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं, इन सभी फंक्शन को कंट्रोल करने के लिए नया 4-वे स्विचगियर भी दिया गया है।

इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर के साथ ही घड़ी और यात्री पायदान भी है | सेफ्टी के तोर पर फ्रंट सस्पेंशन के तोर पर Wp Apex 43 और रियर वाले में Wp Apex Monoshock है |


इंजन और माइलेज

इसमें 199.5cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो की 19.5 Nm का टार्क और 25.8 PS की पीक पावर जनरेट कर सकता है | इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो की स्मूथली शिफ्ट भी होते है | KTM ने इसकी टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटे रखी है |

नए मॉडल का माइलेज 35 किलोमीटर प्रति लीटर बताया जा रहा है, जो की इसका सिटी माइलेज है | अगर कहि दूर ट्रेवल करने की जरूरत हो तो इसका 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक काफी काम आता है | बाइक का क्लच वेट मल्टी डिस्क क्लच, यांत्रिक रूप से सक्रिय है और सिर्फ सेल्फ स्टार्ट के ऑप्शन में आती है | व्ही इसका बोर 72 और मिमीस्ट्रोक 49 मिमी का है |


2025 KTM RC 200 Seat Height

अगर बात करे 2025 KTM RC 200 Seat Height की तो इस बार कंपनी ने इसको 824 mm की सीट हाइट दी है | दूसरी तरफ ग्राउंड क्लेअरन्स को 158 mm रखा गया है | बाइक का कुल वजन 160 किलो है, जो इस सेगमेंट में ठीक-ठाक है और राइडिंग में ज्यादा दिक्कत नहीं देता। इसके अन्य डाइमेंशन्स भी राइडर्स को आरामदेह के लिए ही है |


लुक

2025 KTM RC 200
Look

नए LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा RC 200 में सभी LED लाइटिंग दी गई है. ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में रेडियल माउंटेड कैलीपर के साथ 320 mm डिस्क दी गई है, जबकि रियर में फ्लोटिंग कैलीपर के साथ 230 mm डिस्क दी गई है. सुपरमोटो ABS मोड के साथ डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है |

2025 KTM RC 200 Seat Height की बहतरीन कंडीशन के आलावा इसमें एलईडी हेडलाइट, टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स एलईडी टेललाइट्स, कम तेल संकेतक को लगाया गया है | बहतरीन बाइक को नया कलर भी दिया गया है, जो मेटैलिक ग्रे है। इसे पहले की तरह ब्लू और ब्लैक ऑप्शन के साथ भी पेश किया जाएगा।

कीमत

2025 KTM RC 200 Price In India 2.54 लाख रुपये रखा गया है, जो की इसकी एक्स-शोरूम कीमत है | पीछे कुछ समय में इसके अन्य मॉडल्स की कीमतों को बढ़ाया गया है, जिसमे RC 390 और 390 Duke, RC 200 और 250 Duke शामिल है | इस अपडेट के बाद KTM RC 200 अब अपने कॉम्पटिटर्स के सामने और भी मजबूत चुनौती पेश करती है। Yamaha R15M पहले से ही TFT डिस्प्ले और कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आती है। वहीं Bajaj Pulsar RS200, Hero Karizma XMR और Suzuki Gixxer SF 250 भी अब इस फीचर लाइनअप में मौजूद हैं। KTM का यह कदम ग्राहकों को अपनी ओर खींचने में अहम भूमिका निभा सकता है।

Author

Spread the love

Leave a Comment