2025 Honda Shine 125 Mileage है 55 kmpl का है, नए फीचर्स के साथ कंपनी ने किया नया मॉडल लॉन्च, कीमत सब….

ज्यादा माइलेज बाइक लवर्स के लिए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी एक नई बाइक लॉन्च की है, और इसमें 2025 Honda Shine 125 Mileage 55 kmpl बताई जा रही है, जो कि लोगों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतर सकती है।

2025 Honda Shine 125
2025 Honda Shine 125

कंपनी ने इस मॉडल फरवरी 2025 में पेश किया है, और यह ज्यादा महगा भी नहीं है | 123.94 cc का बड़ा इंजन बाइक को पावर देता है | बाइक का डिज़ाइन भी डिसेंट और अट्रैक्टिव है | इस सीरीज को पहली बार 2006 में पेश किया गया था और कंपनी का दावा भी है की इसको तभी से ही पसंद कि याजा रहा है | ये नया मॉडल 5 कलर ऑप्शनस के साथ एडवांस्ड फीचर्स भी ऑफर करता है |

फीचर्स जानिए

FeatureDetails
2025 Honda Shine 125 Mileage55 kmpl
Engine123.94 cc
Gears5
Fuel Capacity10.5 लीटर
Front Suspensionटेलीस्कोपिक
Rear Suspensionहाइड्रोलिक टाइप
Tyres TypeTubeless
Price84,493 हजार रुपये

प्रमुख फीचर के तोर पर डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर दिया गया है, जिससे सर्विस ड्यू इंडीकेटर, रेंज, गियर पोजिशन इंडीकेटर, रियल टाइम माइलेज, ईको इंडीकेटर और डिस्‍टेंस टू एंपटी भी है | एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ओडोमीटर के साथ यूएसबी चार्जिंग पोर्ट की मदद से अपना स्मार्टफोन भी चार्ज लगा सकते है |


इंजन और टॉप स्पीड

इसमें OBD2B कंप्लायंट का 123.94 सीसी वाला एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जिसमे 1 सिलेंडर को इंटेग्रटे किया गया है | यह 7500 rpm पर 10.74 PS की पावर और 6000 rpm पर 11 Nm का पीक टार्क भी दे सकता है | पेट्रोल की बचत के लिए आइडलिंग स्टॉप सिस्टम दिया गया है, जो बाइक के रुकने पर ऑटोमेटिकली इंजन को बंद और स्टार्ट करने पर चालू कर देगा | यह एक काम का फीचर साबित हो सकता है |

शाइन 125 में 5 स्पीड गियर्स बॉक्स दिए गया है, जिनसे बाइक की स्पीड को बदला जा सकता है | इसमें 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड हो सकती है |


2025 Honda Shine 125 Mileage

इंजन के बाद लोगो के मन में माइलेज जानने की इच्छा होती है | हालांकि, अभी तक राइडर्स के रिव्यू नहीं आए हैं, परन्तु बाइकदेखो वेबसाइट के अनुसार, 2025 Honda Shine 125 Mileage 55 kmpl है। इसके साथ ही, 10.5 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है, जो एक बेहतरीन ऑप्शन है।


लुक एंड डिज़ाइन

बाइक ने अपने स्टाइलिश लुक को तो बरकरार रखा ही है साथ में नए कलर ऑप्शन्स भी दिए है | इसका लुक भी ताजा लगता है | हैलोजन हेडलाइट, बल्ब टेल लाइट, बल्ब टर्न सिग्नल लैंप को सही तरिके से लगाया गया है, ये विजिबिलिटी को भी बढ़ाते है | डाइमेंशन्स को जानने वालो को बता दे की चौड़ाई 737 मिमी, लंबाई 2046 मिमी, ऊंचाई 1116 मिमी, सैडल ऊंचाई 791 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 162 मिमी, व्हीलबेस 1285 मिमी है | 113 किलो का कर्ब वेट भी वशे कुछ ज्यादा नहीं है |

इस हौंडा की नई बाइक को अबकी बार 6 कलर ऑप्शन्स के साथ पेश किया गया है | ये जेनी ग्रे मेटैलिक, पर्ल साइरन ब्लू, पर्ल इग्नियस ब्लैक, डीसेंट ब्लू मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक और रेबल रेड मेटैलिक शामिल है | ग्राहक को कौन-सा भी ऑप्शन पंसद आये वो उसको खरीद सकता है |


ब्रेक्स और सस्पेंशन

2025 Honda Shine 125 Engine
Engine
  • ब्रेक्स: आगे ड्रम ब्रेक्स और पीछे भी सैम ड्रम ब्रेक्स को ही लगाया गया है |
  • सस्पेंशन: फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में हाइड्रोलिक टाइप के सस्पेंशन का इस्तमाल किया गया है |
  • व्हील्स और टायर साइज: इसके व्हील को अलॉय रखा है और ट्यूबलेस टायर टाइप भी दिए गया है | साथ में डायमंड फ्रेम भी दी गई है |
  • ब्रेक्स और व्हील साइज: ब्रेक के आगे और पीछे वाले डीएमटीर को 130 mm दिया गया है और कंपनी ने व्हील साइज को 457.2 mm रखा है |


कीमत

हौंडा ने अपनी बाइक को दो अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया है | इसके दोनो वारेंट को ड्रम और डिस्क ब्रेक के हिसाब से अलग प्राइस पर बेचा जायेगा | बाइक की कीमत निचे टेबल में दी गई है

बाइकवेरिएंटप्राइस ( एक्स-शोरूम )
होंडा शाइन 125ड्रम84,493 हजार रुपये
होंडा शाइन 125डिस्क89,245 हजार रुपये


क्या कहा अधिकारियों ने

होंडा मोटरसाइकिल और स्‍कूटर इंडिया में मार्केटिंग और सेल्‍स के डायरेक्‍टर के तोर पर काम करने वाले योगेश माथुर ने नई शाइन 125 लॉन्च पर बेहद खुशी जताई | यह 125cc सेगमेंट में ऐसी बाइक है जो नए रिकॉर्ड बनाएगी | उन्होने यह भी कहा की ये नई बाइक निश्चित तोर पर ग्राहकों को अपनी और आकर्षित करेगी और अपनी विरासत को ओर मजबूत करने का काम करेगी |

Q1: 2025 होंडा शाइन 125 की कीमत कितनी है ?

A1: ये दो वेरिएंट में लॉन्च की गई थी, जिसमे डिस्क वाली की कीमत 84,493 हजार रुपये और ड्रम वेरिएंट को 89,245 हजार रुपये में बेचा जायेगा |


Q2: ये कितना माइलेज दे सकती है ?

A2: बाइकदेखो की रिपोर्ट के अनुसार, यह दावा किया जा रहा है कि 2025 Honda Shine 125 Mileage लगभग 55 kmpl होगी। इसके अलावा, 10.5 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के कारण इसकी रेंज भी बढ़िया होने की संभावना है।


Q3: बाइक का डिज़ाइन कैसा है ?

A3: पहले जैसा ही अट्रैक्टिव मिलेगा और साथ में 6 कलर ऑप्शन भी | ये जेनी ग्रे मेटैलिक, पर्ल साइरन ब्लू, रेबल रेड मेटैलि, डीसेंट ब्लू मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक और पर्ल इग्नियस ब्लैक है |

Author

Spread the love

Leave a Comment